/financial-express-hindi/media/post_banners/WeiscHsOiRhCf78jTV81.jpg)
लोहड़ी 2023 तारीख और समय: लोहड़ी पर्व मनाने का शुभ मुहूर्त 14 जनवरी रात 8 बजकर 57 मिनट है.(Twitter@HardeepSPuri)
Lohri 2023 Date, Lohri Puja Time: लोहड़ी पर्व देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस त्योहार के दिन काफी रौनक देखने को मिलती है. एग्रीकल्चर और नेचर को समर्पित लोहड़ी पर्व के दिन भगवान सूर्य और अग्नि देवता को अच्छी फसल की कटाई के लिए श्रद्धालु कामना करते हैं. सुख-समृद्धि और खुशियों का प्रतीक माने जाने वाले लोहड़ी पर्व को लोग मिलजुल कर काफी धूमधाम से मनाते हैं. इस बार लोहड़ी पर्व मनाने को लेकर कुछ लोगों के बीच कनफ्यूज बना हुआ है. लोग इस बात से कनफ्यूज हैं कि वे आज यानी 13 जनवरी को मनाएं या कल 14 जनवरी को. अगर आप भी इस तरह के कनफ्यूजन में हैं तो यहां उसका जवाब पा सकते हैं.
लोहड़ी मनाने के लेकर हैं कनफ्यूज, यहां है जवाब?
हिंदू पंचांग के मुताबिक भगवान सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस बार 14 जनवरी को रात में भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जिसकी वजह से इस बार मकर संक्रांति पर्व देश भर में 15 जनवरी के दिन मनाया जाना है. मकर संक्राति से एक दिन पहले हर बार लोहड़ी पर्व मानाया जाता है. जिस वजह से इस बार लोहड़ी फेस्टिवल 13 जनवरी को नहीं बल्कि 14 जनवरी को देश भर में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी.
Lohri History & Significance: क्यों मनाया जाता है लोहड़ी पर्व, क्या है इसका महत्व और शुभ मुहुर्त
लोहड़ी का शुभ मुहुर्त
देश के कई हिस्सो में आज लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है. हालांकि कई लोग इस पर्व को कल के दिन मनाएंगे. जानकारी के मुताबिक लोहड़ी पर्व मनाने का शुभ मुहूर्त कल का है. 14 जनवरी की रात भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इस घटना की वजह से हर साल मनाया जाने वाले लोहड़ी पर्व इस बार कल मनाया जाएगा. शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस बार लोहड़ी पर्व 14 जनवरी रात 8 बजकर 57 मिनट का शुभ मुहूर्त है.
राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रालय समेत राजनीतिक पार्टियों ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं
लोहड़ी पर्व के अवसर पर आज की सुबह देश की राष्ट्रपति, केन्द्रीय सस्कृति मंत्रालय, दिग्गज राजनैतिक पार्टियों ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। विविधता में एकता के प्रतीक, ये सभी पर्व भारतीय संस्कृति के वाहक हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी देशवासियों के बीच प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन को ओर अधिक मजबूत बनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 13, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी देशवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी है. शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति मुर्मू सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने विविधता में एकता का संदेश समेटे इन सभी पर्वों को भारतीय संस्कृति का वाहक बताया है. राष्ट्रपति ने कामना की है कि ये त्योहार सभी देशवासियों के बीच प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन को ओर अधिक मजबूत बनाएं.
Wishing you a warm and joyous Lohri filled with love, laughter, and abundance. May the festival bring you happiness, and prosperity. Happy Lohri!#happylohripic.twitter.com/IIo6UQ5grM
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) January 13, 2023
संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने प्यार और खुशी के त्योहार लोहड़ी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही हैप्पी लोहड़ी के साथ कामना की है कि ये त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए सभी देशवासियों को फसल के सुंदर त्योहार लोहड़ी की सभी को शुभकामनाएं दी है. बीजेपी ने भी सभी देशवासियों को हर्ष और उल्लास के पर्व लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us