/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/0ioRCD1OgwYZJCNKBpyo.jpg)
Exit Poll Result 2024 Live Updates: साल 2019 में, औसतन 13 एग्जिट पोल ने एनडीए की कंबाइंड टैली 306 और यूपीए की 120 बताई थी. (File Photo IE)
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live Updates: आज सभी की निगाहें एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) पर हैं जो बस कुद ही देर में आने वाले हैं. 4 जून को काउंटिंग शुरू होने के पहले जारी एग्जिट पोल से यह अनुमान लगाया जाता है कि देश में किस पार्टी या किस अलायंस की सरकार बन सकती है. कह सकते हैं कि एग्जिट पोल के जरिए देश का मूड जानने की कोशिश होती है कि लोगों ने किसके पक्ष में मतदान किया है.
आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 (General Election 2024) की मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. शाम 5 बजे तक मतदान का समय होता है, लेकिन यह 6 बजे तक जारी रहता है. उसके बाद शाम करीब 6:30 बजे के बाद से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
2019 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल?
साल 2019 में, औसतन 13 एग्जिट पोल ने एनडीए की कंबाइंड टैली 306 और यूपीए की 120 बताई थी. हालांकि एनडीए ने कुल 353 सीटें (Narendra Modi Govt) जीतीं थीं, जबकि यूपीए को 93 सीटें मिलीं थीं. इनमें से बीजेपी को 303 (BJP Govt) और कांग्रेस (Congress) को 52 सीटें मिलीं. यानी एग्जिट पोल बहुत सही साबित नहीं हुए थे. एक दो एग्जिट पोल थे, जिसने नजदीकी टैली का अनुमान जताया था.
- Jun 01, 2024 21:20 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : पश्चिम बंगाम में बड़ा खेला!
AAJ Tak-Axis के मुताबिक पश्चिम बंगाम में बड़ा खेला होने का अनुमान है. एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि टीएमसी को 11 से 15 सीटें मिल सकती हैं.
- Jun 01, 2024 20:52 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : आंध्र प्रदेश में एनडीए की भारी जीत?
न्यूज 24 - टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश में इस बार पासा पलटता दिख रहा है. प्रदेश की 25 सीटों में से एनडीए को 22 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहां वाईएसआर कांग्रेस की सरकार है जिसने 2019 के लोकसभा चुनावों में 22 सीटें जीती थीं. इस बार उसके विरोधी दल के खाते में 22 सीटें जा सकती हैं.
- Jun 01, 2024 20:50 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : पंजाब में आप को बड़ा झटका?
न्यूज 24 - टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुमानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है. पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में आप को सिर्फ 2 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. वहां बीजेपी और कांग्रेस 4-4 सीटों के साथ आप से आगे दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं.
- Jun 01, 2024 20:11 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : दिल्ली में बीजेपी जीत सकती है सभी सीटें
AAJ Tak-Axis के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी कम से कम 6 और अधिकतम 7 सीटें जीत सकती है. यहां कांग्रेस और आप गठबंधन को मिलाकर 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 54 फीसदी.
- Jun 01, 2024 19:26 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28-29 सीटें?
AAJ Tak-Axis के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28-29 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
- Jun 01, 2024 19:22 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : छत्तीसगढ़ में NDA कर सकती है क्लीन स्वीप
AAJ Tak-Axis के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 10 से 11 सीटें और INDIA ब्लॉक को 1 सीटें मिलने का अनुमान हैं.
- Jun 01, 2024 19:20 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 8 से 11 सीटें!
AAJ Tak-Axis के मुताबिक झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 8 से 11 सीटें और INDIA ब्लॉक को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान हैं. राज्य में अकेले बीजेपी को 8-10, कांग्रेस को 4-6 सीटें मिल सकती हैं
- Jun 01, 2024 19:12 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : बिहार में NDA को नुकसान!
AAJ Tak-Axis के मुताबिक बिहार में एनडीए को 29-33, INDIA ब्लॉक को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान है. जेडीयू 9-11, बीजेपी 13-15, आरजेडी 6-7 और कांग्रेस को 1-2 सीटें मिल सकती हैं.
- Jun 01, 2024 19:00 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : केरल में NDA पा सकती है 2 से 4 सीटें
AAJ Tak-Axis के मुताबिक केरल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 2 से 3 सीटें मिल सकती है. यूडीएफ 17-18 और एलडीएफ को एक सीट मिल सकती हैं
- Jun 01, 2024 18:43 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : कर्नाटक में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 23 से 25 सीटें
AAJ Tak-Axis के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 23 से 25 सीटें मिल सकती है. विपक्षी गठबंधन को
- Jun 01, 2024 18:40 IST
Exit Poll Results 2024 Live Updates : तमिलनाडु में बीजेपी को 14 फीसदी वोट
तमिलनाडु एग्जिट पोल : INDIA को 33-37, NDA को 2-4 सीटें, BJP को 14% वोट मिलने की उम्मीद
- Jun 01, 2024 18:24 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : बीजेपी को 370 से ज्यादा सीट का दावा
पूरा विश्वास है कि मतदाता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 से ज्यादा सीट, राजग को 400 से ज्यादा सीट देकर जिताएंगे: जे पी नड्डा
- Jun 01, 2024 18:00 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : 2019 में सबसे सटीक भविष्यवाणी किसने की?
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जो सबसे सटीक एग्जिट पोल किया गया था, वह AAJ Tak-Axis और News24-Chanakya का था. जिसके मुताबिक एनडीए के लिए 352 और 350 का अनुमान लगाया गया था. जब नतीजे घोषित किए गए, तो एनडीए ने लोकसभा में 353 सीटें हासिल कीं, जबकि यूपीए को केवल 91 सीटें मिलीं.
- Jun 01, 2024 17:58 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : प्रशांत किशोर ने क्या भविष्यवाणी की?
एग्जिट पोल 2024 के नतीजे जारी होने से कुछ घंटे पहले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रदर्शन के बारे में अपनी भविष्यवाणी दोहराई. उन्होंने अनुमान लगाया कि भाजपा 303 सीटें हासिल कर सकती है, उतनी ही सीटें जो उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती थीं या शायद इससे थोड़ी अधिक.
- Jun 01, 2024 17:40 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : एग्जिट पोल की चर्चा में शामिल होगी कांग्रेस
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल की चर्चा में शामिल होने का फैसला लिया है. इंडिया गठबंधन की चुनाव के बाद हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह एग्जिट पोल की चर्चा में हिस्सा नहीं लेगी. शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि खरगे ने कहा कि बीजेपी और उनके साथी लोग खासकर एग्जिट पोल पर बहुत वो लोग चर्चा करेंगे. इसीलिए लोगों में कन्फ्यूजन नहीं होना, जो नैरेटिव देने की कोशिश कर रहे हैं. उसकी सच्चाई देश के लोगों को बताना चाहते हैं.
- Jun 01, 2024 17:34 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा
Exit Poll से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है. खरगे ने भरोसा जाहिर किया है कि कांग्रेस की अगुवाई वाला INDIA गठबंधन इस लोकसभा चुनाव में 295+ सीटें जीतने जा रहा है.
- Jun 01, 2024 17:21 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : एग्जिट पोल कौन जारी करता है?
सर्वे एजेंसी या न्यूज चैनल एग्जिट पोल कराती हैं, जिसमें केवल मतदाताओं को ही शामिल किया जाता है.
टुडे चाणक्य
एबीपी-सी वोटर
न्यूजएक्स-नेता
रिपब्लिक-जन की बात
सीएसडीएस
न्यूज18-आईपीएसओएस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
सीएसडीएस
- Jun 01, 2024 17:11 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : INDIA गठबंधन की दिल्ली में बैठक
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक चल रही है. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ खरगे, संजय सिंह, राघव चड्ढा, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव समेत गठबंधन के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे.
- Jun 01, 2024 17:10 IST
Lok Sabha Chunav Election Exit Poll Result 2024 Live : एग्जिट पोल क्या हैं?
एग्जिट पोल मूल रूप से चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाने के लिए एजेंसियों द्वारा मतदाताओं का सर्वेक्षण किया जाता है, जिसका उद्देश्य विजेता की भविष्यवाणी करना और मतदाता पैटर्न को समझना है. हालांकि वे हमेशा सटीक नहीं होते हैं, फिर भी वे चुनाव के बारे में उचित संकेत देते हैं.