/financial-express-hindi/media/media_files/oWmMdowLFMyP2c76J91g.jpg)
भारत का आम चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates : लोकसभा चुनाव के दौरान लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पोस्टर को देखता मतदाता. (Photo : Reuters)
लोक सभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: Lok Sabha Election 2024 Results : लोकसभा चुनाव में इस बार चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के दम पर 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और वो 250 सीटों के भीतर सिमटती नजर आ रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 और एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. हालांकि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को अब भी बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह शुरुआती रुझान में पिछड़ने के बाद आखिरकार कांग्रेस के अजय राय को 1,52,513 वोटों से हरा दिया. यह वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी की जीत का अब तक का सबसे कम अंतर है.
अगर नतीजों का मौजूदा रुझान बना रहा, तो एनडीए की सीटें 290 से 300 के बीच रहने के आसार हैं. गठबंधन के बल पर सत्ता में वापसी के बावजूद अगर बीजेपी की सीटें घटती हैं, तो एनडीए में शामिल दूसरे सहयोगी दल पहले से ज्यादा प्रभावी भूमिका में नजर आ सकते हैं.
चुनाव आयोग के मौजूदा रुझानों के मुताबिक फिलहाल बीजेपी 241 लोकसभा सीटों पर जीत रही है, जबकि तेलुगू देशम 16, जेडीयू 12, शिवसेना (शिंदे) 6, एलजेपी 5, एनसीपी (अजित पवार) 1, एचयूएम 1 सीट पर जीत रहे हैं. इनके मुकाबले इंडिया में शामिल दलों में कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी 36, टीएमसी 30, डीएमके 22, शिवसेना (UBT) 9, एनसीपी (शरद पवार) 7, सीपीएम 4, आरजेडी 4, आप 3, सीपीआई 2, सीपीआई-एमएल 2, नेशनल कॉन्फ्रेंस 2, जेएमएम 2 सीटों पर आगे हैं. देश में कुल 543 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से सूरत की एक लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को चुनाव के बिना ही निर्विरोध चुना जा चुका है.
- Jun 04, 2024 19:30 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Update: लोगों ने लगातार तीसरी बार NDA पर भरोसा जताया : मोदी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि "लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर भरोसा जताया है. यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम आगे भी करते रहेंगे. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं का भी उनकी कड़ी मेहनत के लिए अभिवादन करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों का पूरी तरह से बखान नहीं कर सकते."
- Jun 04, 2024 19:24 IST
Election Results 2024 Live Updates: पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में करीब 30 सीटों पर बढ़त दर्ज करने के बाद, ममता बनर्जी ने कहा, ''इन परिणामों ने दिखाया है कि पीएम मोदी पूरी तरह से विश्वसनीयता खो चुके हैं और उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. कालीघाट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ''मैं खुश हूं कि मोदीजी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. उन्हें फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. मोदी जी अब टीडीपी और नीतीश कुमार के चरणों में गिर रहे हैं.' - Jun 04, 2024 18:42 IST
Poll Results Reactions 2024 Live: ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी : राहुल
राहुल गांधी ने कहा है कि ये चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा. उन्होंने कहा, "ये चुनाव हमने BJP, ED, CBI जैसे संस्थानों के खिलाफ लड़ा है, क्योंकि इन सभी संस्थानों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डराया-धमकाया है. मैंने मीडिया से भी कई बार कहा है कि इस चुनाव में आपका रोल बहुत जरूरी है, जिसे कुछ लोगों ने सामने से तो कुछ लोगों ने पीछे से पूरी तरह निभाया."
राहुल गांधी ने कहा कि "ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब मोदी सरकार ने हमारे बैंक अकाउंट फ्रीज किए, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला, पार्टियां तोड़ीं तो मेरे दिमाग में था कि हिंदुस्तान की जनता अपने संविधान के लिए एकजुट होकर लड़ जाएगी. ये बात सच साबित हुई. मैं हिंदुस्तान की जनता, INDIA गठबंधन के साथियों, कांग्रेस के नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. आपने संविधान को बचाने का सबसे बड़ा और जरूरी कदम उठा लिया है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने INDIA गठबंधन के पार्टनर्स का सम्मान किया और हम एक होकर लड़े"
राहुल ने दावा किया कि "INDIA गठबंधन के इस चुनावी परिणाम के पीछे संविधान, आरक्षण और गरीबी जैसे मुद्दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी और अडानी को एक समझने लगी है. स्टॉक मार्केट कहता है कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार में नहीं रहे तो अडानी भी चले जाएंगे. इन दोनों के बीच में भ्रष्टाचार का सीधा नाता है. हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी को साफ कह दिया है कि हम आपको सरकार में नहीं चाहते हैं." राहुल गांधी ने कहा कि "हमारे संविधान को देश के गरीबों ने बचाया है, इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस आपके साथ खड़ी है. हम आपसे किए अपने सारे वादे पूरे करेंगे."
- Jun 04, 2024 17:57 IST
Poll Results Reactions 2024 Live: ये मोदी जी की नैतिक हार है : कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव के नतीजों और रुझानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ये मोदी जी की नैतिक हार है. खरगे ने कहा कि मोदी जी ने बार-बार अपने नाम पर वोट मांगे. लेकिन उन्हें जनादेश नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने काफी मुश्किलों के बीच चुनाव लड़ा. खाते सीज करने से लेकर नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. फिर भी हम महंगाई, बेरोजगारी, संस्थानों के दुरुपयोग को मुद्दा बनाकर जनता के बीच गए. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह का कैंपेन किया, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में जो भी झूठ फैलाया, उसे लोगों ने समझ लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो दो यात्राएं कीं, वह हमारे कैंपेन का आधार बना. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का नेतृत्व का अहंकार में डूबा रहा. उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल किया. लोगों को विश्वास हो गया था कि मोदी जी को एक मौका और मिला तो अगला हमला संविधान पर होगा. नए संसद में हुए सत्र के दौरान लोगों को इसका प्रमाण भी मिला."
- Jun 04, 2024 17:28 IST
Poll Results Reactions 2024 Live: वाराणसी में पीएम मोदी 1.52 लाख वोटों से जीते
Poll Results Reactions 2024 Live: वाराणसी में पीएम मोदी करीब 1.52 लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं. यह वाराणसी में उनकी चुनावी जीत का अब तक का सबसे कम अंतर है. मंगलवार की सुबह मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती रुझान में तो वे कुछ देर तक कांग्रेस और सपा के साझा उम्मीदवार अजय राय से पिछड़ भी गए थे. लेकिन एक बार वापसी करने के बाद वे लगातार आगे बने रहे और आखिरकार सांसद के रूप में वाराणसी से अपना लगातार तीसरा चुनाव जीत लिया. कांग्रेस नेता अजय राय ने इस मुकाबले में अधिकांश लोगों की उम्मीद से कहीं बेहतर टक्कर दी.
- Jun 04, 2024 11:53 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव के ताजा रुझान में NDA 295, INDIA 230
Lok Sabha Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव के ताजा रुझानों के मुताबिक NDA को करीब 295 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन 230 सीटों के पास पहुंचता लग रहा है. यूपी, बिहार. महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी और एनडीए को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पश्चिम बंगाल में भी एनडीए की सीटें घटी हैं.
- Jun 04, 2024 10:12 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: वाराणसी में पीएम मोदी अब अजय राय से आगे निकले
Lok Sabha Election Results 2024 Live: वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी और इंडिया अलायंस के उम्मीदवार अजय राय में कांटे की टक्कर चल रही है. अजय राय शुरुआती रुझान में आगे हो गए थे. लेकिन चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक ताजा रुझान में पीएम मोदी अब 9 हजार वोटों से आगे हो गए हैं.
- Jun 04, 2024 09:16 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: ताजा रुझानों में INDIA के प्रदर्शन में सुधार
Lok Sabha Election Results 2024 Live: मतगणना के ताजा रुझानों में बीजेपी की अगुवाई वाला NDA अब भी आगे है, लेकिन INDIA के प्रदर्शन में लगातार सुधार होता दिख रहा है. आजतक के मुताबिक एनडीए 270 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन 200 सीटों पर आगे चल रहा है.
- Jun 04, 2024 08:49 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: ताजा रुझानों में NDA 252, INDIA 160
Lok Sabha Election Results 2024 Live: न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक ताजा रुझानों में NDA को 251 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, जबकि विपक्षी दलों के INDIA अलांयस के उम्मीदवार 157 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हालांकि इसी चैनल का एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि एनडीए को पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 27 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है, जबकि इंडिया अलायंस को 61 सीटों का फायदा दिख रहा है.
- Jun 04, 2024 08:31 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त
Lok Sabha Election Results 2024 Live: टीवी चैनलों पर आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है. आजतक के मुताबिक एनडीए को 171 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि इंडिया गठबंधन 103 सीटों पर आगे चल रहा है.
- Jun 04, 2024 08:14 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: राहुल गांधी, शशि थरूर शुरुआती रुझानों में आगे
Lok Sabha Election Results 2024 Live: टीवी चैनलों पर आ रहे आरंभिक रुझानों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं. केरल की ही तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. केरल के
- Jun 04, 2024 08:10 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: टीवी चैनलों पर आने लगे शुरुआती रुझान
Lok Sabha Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक रुझान सामने आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. लेकिन इस बीच तमाम टीवी चैनलों ने अपने सूत्रों के हवाले से शुरुआती रुझानों की जानकारी देनी शुरू कर दी है. टाइम्स नाउ के मुताबिक बीजेपी नेता राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. इसी चैनल के मुताबिक छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने भी शुरुआती रुझानों में बढ़त बना ली है.
- Jun 04, 2024 08:06 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: देश की सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
Lok Sabha Election Results 2024 Live: देश की सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान जल्द ही आने की उम्मीद है.
- Jun 04, 2024 07:45 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: EVM के स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खुला, अब शुरू होगी वोटों की गिनती
India General Election Results 2024 Live: मतदान के बाद से लेकर मतगणना तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में सीलबंद करके सुरक्षित रखा जाता है. मतगणना से पहले सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम का सीलबंद ताला खोला जाता है. देश के तमाम मतगणना केंद्रों में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले यह काम किया जाता है. पंजाब के अमृतसर से आए एक वीडियो में यह दिलचस्प प्रक्रिया आप अपनी आंखों से देख सकते हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे यानी अब से महज चंद मिनटों में शुरू होनी है.
#WATCH | Punjab: Strong room being opened in Amritsar ahead of the counting of votes for the #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) June 4, 2024
The counting will begin at 8 am. pic.twitter.com/99VfuHuwHD - Jun 04, 2024 07:28 IST
Lok Sabha Election Results 2024 Live: पीएम मोदी ने प्रचार के दौरान कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
पीएम मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस और आजादी के बाद से अब तक के उसके नेताओं पर "तुष्टिकरण की राजनीति" करने का आरोप लगाए. उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण का बड़ा हिस्सा उनसे छीनकर मुसलमानों को सौंपने और कथित तौर पर "संपत्ति के पुनर्वितरण" की साजिश के तहत हिंदुओं की पारिवारिक संपत्तियों को छीनने की योजना बनाने का आरोप लगाया. विपक्ष ने पीएम मोदी की इन बातों को वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश बताते हुए उन पर विभाजनकारी और सांप्रदायिक अभियान चलाने का आरोप लगाया.
- Jun 04, 2024 07:06 IST
Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश क्यों इतना अहम है?
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नतीजों का महत्व काफी अधिक रहता है, क्योंकि लोकसभा में सबसे ज्यादा 80 सांसद यूपी (UP) से ही होते हैं. केंद्र में किस पार्टी या गठबंधन की सरकार बनेगी, यह तय करने में सबसे निर्णायक भूमिका उत्तर प्रदेश की मानी जाती है. यह स्थिति 1952 में हुए देश के पहले लोकसभा चुनाव से अब तक जारी है. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की आबादी भारत की कुल जनसंख्या के 17 प्रतिशत के बराबर है.
- Jun 04, 2024 07:05 IST
Election Results 2024 Live: पोस्टल बैलट की गणना पर कैसे सुलझा विवाद?
विपक्ष ने डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 2019 में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों में बदलाव के बाद चिंता जताई. 2019 के लोकसभा चुनावों तक डाक मतपत्रों की गिनती पहले की जाती थी और उसके 30 मिनट बाद ईवीएम की गिनती शुरू होती थी. ईवीएम की गिनती पूरी होने से पहले सभी डाक मतपत्रों की गिनती पूरी कर ली जाती थी. 2019 के चुनावों के बाद डाक मतपत्रों की संख्या बढ़ने के कारण चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों में बदलाव किया. इसका विरोध करते हुए विपक्ष ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा कि 2020 में हुए बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में जीत का अंतर महज 12,700 वोट था, जबकि डाक मतपत्रों की संख्या 52,000 थी. विपक्षी दलों का कहना है कि उस वक्त बिहार में नतीजों को लेकर काफी हंगामा हुआ था, क्योंकि वह पहला चुनाव था, जिसमें पोस्टल बैलट की गिनती ईवीएम के वोटों की गिनती के बाद की गई थी." लेकिन सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं की चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद यह मसला सुलझता नजर आया. चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसने विपक्ष की मांग मान ली है और पोस्टल बैलेट की गिनती पहले ही की जाएगी. बाद में विपक्ष ने भी अपनी चिंताओं को दूर करने पर चुनाव आयोग का आभार जताया.
- Jun 04, 2024 07:02 IST
Lok Sabha Election Result 2024 Live: सबसे पहले शुरू होगी पोस्टल बैलट की गिनती
मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे यानी अब से थोड़ी देर में शुरू होने पर सबसे पहले पोस्टल बैलट (Postal Ballots) की गिनती की जाएगी. पोस्टल बैलट यानी 'डाक मतपत्र' के जरिए ऐसे मतदाता मतदान करते हैं, जो किसी वजह से पोलिंग बूथ पर जाकर वोट नहीं डाल सकते. चुनाव से जुड़े नियमों के मुताबिक पोस्टल बैलट से मतदान की छूट इन लोगों को होती है:
- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री समेत जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 20(4) के अंतर्गत घोषित विशेष पदों पर आसीन व्यक्ति और उनके पति/पत्नी.
- भारतीय सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों के सदस्य, अपने राज्यों से बाहर नौकरी कर रहे सशस्त्र राज्य पुलिस के सदस्य या विदेश में तैनात सरकारी कर्मचारी और उनके साथ रहने वाले उनके पति/पत्नी.
- चुनावी ड्यूटी करने वाले मतदाता. इसमें आयोग के सभी पर्यवेक्षक, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और एजेंट, पुलिस कर्मी और मतदान के दिन आधिकारिक कार्य में लगे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. इनके अलावा चुनाव ड्यूटी में लगे निजी व्यक्तियों और गैर-सरकारी कर्मचारी, जैसे वीडियोग्राफर, कंट्रोल रूम के कर्मचारी, ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, हेल्पलाइन कर्मचारी आदि भी इसके दायरे में आते हैं.