/financial-express-hindi/media/media_files/5js1VlsGrBtRWAkxnaSQ.jpg)
VIP Candidates : सबसे बड़ी जीत हासिल करने के मामले में शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह भी शामिल हैं. (PTI)
Record Win in Lok Sabha Election 2024 Results : लोकसभा चुनाव 2024 (General Election 2024) में एक बार फिर एनडीए की जीत हुई है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद मोदी ऐसे दूसरे हैं जो लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे. 62 साल बाद ऐसे होगा जब कोई लगातार तीसरी बार देश का पीएम बनेगा. इस चुनाव में कई दिग्गजों ने अपनी सीट गंवाई है तो कई ने वोटों के अंतर के मामले में रिकॉर्ड (Record Win in Election) बनाया है. सबसे बड़ी जीत का मार्जिन 11.72 लाख रहा है. सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वालों में बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के नेता रहे हैं.
शंकर लालवानी (बीजेपी)
मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने जीत का नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 11.72 लाख से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की. शंकर लालवानी को इस बार लोकसभा चुनाव में इंदौर की जनता ने 12 लाख 26 हजार से ज्यादा वोट दिए हैं. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के संजय सोलंकी को 11 लाख 75 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया है. संजय सोलंकी को 51,659 वोट मिले हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी शंकर लालवानी को 10 लाख 68 हजार वोट मिला था. तब उन्हें कांग्रेस के पंकज सांघवी पर 5 लाख 47 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली थी.
शंकर लालवानी सांसद बनने से पहले वो इंदौर डेवलपमेंट ऑथोरिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी सिंधी परिवार से आते हैं और उनका परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर मध्य प्रदेश में बस गया था. शंकर लालवाणी 1994 में राजनीति में आए थे, तब उन्होंने इंदौर नगर निगम में कार्पोरेटर का चुनाव जीता था.
रकीबुल हुसैन (कांग्रेस)
इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के अनुसार असम के धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रकीबुल हुसैन बड़े अंतर से जीत के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. रकीबुल हुसैन ने 10.12 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल को हराया.
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
तीसरी बड़ी जीत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम रही. 8.21 लाख वोट पाने वाले शिवराज ने विदिशा लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को 8 लाख से अधिक वोटों से हराया.
सीआर पाटिल (भाजपा)
बीजेपी पार्टी के गढ़ गुजरात में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष ने नवसारी निर्वाचन क्षेत्र से 7.73 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट नैषाधभाई भूपतभाई देसाई को हराया. वह यहां से 4 बार से सांसद हैं. जीत के मामले में वह नंबर 4 पर रहे.
अमित शाह (बीजेपी)
गांधीनगर सीट से बीजेपी के सीनियर लीडर और गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमनभाई पटेल को करीब 7.45 लाख वोटों के अंतर से हराया. जीत के मामले में वह नंबर 5 पर रहे.
इन्होंने भी हासिल की बड़ी जीत
टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट अभिजीत दास को करीब 7.11 लाख वोटों के अंतर से हराया.
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट पर 10.5 लाख से ज्यादा वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 5.75 लाख वोटों के अंतर से हराया.
गुजरात की वडोदरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमांग जोशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर 5.82 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.
उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने 5.59 लाख वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया.
मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के यादवेंद्र राव देशराज सिंह को 5.40 लाख वोटों के अंतर से हराया.