scorecardresearch

Phase 2 Voting : दूसरे चरण में 60% से अधिक वोटिंग, 88 सीटों में कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Polls Phase 2 Voting: दूसरे फेज में 13 राज्य की 88 सीट पर अबतक कितने मतदान हुए और 2019 लोक सभा चुनाव में इन सीटों पर कितनी वोटिंग हुईं थीं आइए जानते हैं.

Lok Sabha Polls Phase 2 Voting: दूसरे फेज में 13 राज्य की 88 सीट पर अबतक कितने मतदान हुए और 2019 लोक सभा चुनाव में इन सीटों पर कितनी वोटिंग हुईं थीं आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bulandshahar PTI

दूसरे फेज में राजस्थान की 13 सीट, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, बिहार की 5 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, छत्तीसगढ़ की तीन सीट पर मतदान चल रहा है. (Image: PTI)

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 13 राज्यों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ. दूसरे फेज में राजस्थान की 13 सीट, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, बिहार की 5 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, छत्तीसगढ़ की तीन सीट पर मतदान कराए गए. इसके अलावा केरल के सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, महाराष्ट्र की आठ सीट, असम की पांच सीट, पश्चिम बंगाल की तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर भी वोटिंग पूरी हो चुकी है.

लोक सभा चुनाव के दूसरे फेज में त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.97 फीसदी मतदान हुआ. उसके बाद इस फेहरिस्त में शामिल मणिपुर में 77.18 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 72.51 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 71.84 फीसदी और असम में 70.68 फीसदी वोट पड़े. राज्यवार लोक सभा सीट पर पड़े वोट की बात करें तो यूपी की अमरोहा सीट पर सबसे अधिक 64.02 फीसदी वोट पड़े. वहीं बिहार की पूर्णिया में 61.39 फीसदी मतदान हुए हैं. दूसरे फेज में 13 राज्य की 88 सीट पर कितने मतदान हुए और 2019 लोक सभा चुनाव में इन सीटों पर कितनी वोटिंग हुईं थीं आइए जानते हैं. 

Advertisment
लोकसभा सीटराज्य

2024 वोटिंग परसेंटेज

2019 वोटिंग परसेंटेज
अलीगढ़यूपी56.6261.64
अमरोहायूपी62.7571.01
बागपतयूपी53.6964.64
बुलंदशहरयूपी54.8062.85
गौतमबुद्ध नगरयूपी52.7560.49
गाजियाबादयूपी49.1655.86
मथुरायूपी49.2961
मेरठयूपी55.4964.26
बांकाबिहार50.0058.6
भागलपुरबिहार48.6357.16
कटिहारबिहार57.8967.6
किशनगंजबिहार57.0266.38
पूर्णियाबिहार61.3965.37
टोंक-सवई माधोपुरराजस्थान54.57 63.38
अजमेरराजस्थान56.23 67.27
पालीराजस्थान56.80 62.91
जोधपुरराजस्थान63.30 68.8
बाड़मेरराजस्थान70.98 73.27
जालौरराजस्थान62.28 65.74
उदयपुरराजस्थान64.01 70.28
बांसवाड़ाराजस्थान70.20 72.88
चित्तौड़गढ़राजस्थान67.39 72.36
राजसमंदराजस्थान57.17 64.81
भीलवाड़ाराजस्थान58.75 73.27
कोटाराजस्थान70.82 70.18
झालावर-बारणराजस्थान67.40 71.95
दमोहमध्य प्रदेश54.95 65.82
होशंगाबादमध्य प्रदेश63.83 74.19
खजुराहोमध्य प्रदेश53.68 68.28
रेवामध्य प्रदेश47.57 60.33
सतनामध्य प्रदेश57.18 70.71
टिकमगढ़मध्य प्रदेश58.19 66.57
कांकेरछत्तीसगढ़74.08 74.36
महासमुंदछत्तीसगढ़71.13 74.63
राजनांदगांवछत्तीसगढ़73.48 76.15
वरधामहाराष्ट्र56.66 61.53
अकोलामहाराष्ट्र52.49 60.02
अमरावतीमहाराष्ट्र55.12 60.68
बुलढाणामहाराष्ट्र53.29 63.55
हिंगोलीमहाराष्ट्र52.03 66.76
नांदेड़महाराष्ट्र53.53 65.69
परभणीमहाराष्ट्र53.79 63.11
यवतमाल-वाशिममहाराष्ट्र55.37 61.28


इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 3 सीट- दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट, असम की 5 सीट- करीमगंज, सिलचर, दर्रांग-उदलगुड़ी, डिफू, नागांव, जम्मू और कश्मीर की 1 सीट- जम्मू, कर्नाटक की 14 सीट- उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरू मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार, केरल के सभी 20 सीट- कासरगोड़, कन्नूर, वडाकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरमस पालक्काड, पोन्नानी, अलातुर, त्रिशूर, चालकुड़ी, एर्नाकुलम, इद्दुक्की, कोट्टयम, अलापुज़ा, मावेलिक्करा, पत्थनमतिट्टा, कोल्लम, अत्तिगुल, तिरुवनंतपुरम, मणिपुर की एक सीट- आउटर मणिपुर और त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्व सीट पर भी मतदान संपन्न कराए जा चुके हैं.

General Election 2024 Lok Sabha Elections