scorecardresearch

Lok Sabha Election Results 2024 Update: बीजेपी को अपने दम पर नहीं मिला बहुमत का आंकड़ा, क्या INDIA अलायंस के लिए बन रही है सत्ता में वापसी की गुंजाइश?

Lok Sabha Election Results 2024 Update: चुनावी नतीजों के ताजा रुझानों में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में INDIA अलायंस बिगाड़ सकता है मोदी का खेल?

Lok Sabha Election Results 2024 Update: चुनावी नतीजों के ताजा रुझानों में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में INDIA अलायंस बिगाड़ सकता है मोदी का खेल?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Lok Sabha Election Results 2024 Update

Lok Sabha Election Results 2024 Update: क्या देश के अधिकांश प्रमुख विपक्षी दलों का संगठन INDIA अलायंस नतीजों के मौजूदा रुझान को देखते हुए अपनी सरकार बनाने की कोशिश में जुट गया है? (Image : ANI)

Lok Sabha Election Results 2024 Update: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने एग्जिट पोल समेत तमाम सियासी विश्लेषकों का सारा गणित बिगाड़कर रख दिया है.  मतगणना से सामने आए जनादेश में एनडीए को तो बहुमत मिल गया है. लेकिन बीजेपी को अपने दम पर 272 का आंकड़ा छूने में सफल नहीं हो सकी है. ऐसे में ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस के सामने सत्ता में वापसी का कोई रास्ता खुल सकता है? इसी बीच मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि भारतीय राजनीति के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की है. इन खबरों के सामने आने के बाद अचानक ही ये अटकलें तेज हो गईं कि क्या देश के अधिकांश प्रमुख विपक्षी दलों का संगठन INDIA अलायंस नतीजों के मौजूदा रुझान को देखते हुए अपनी सरकार बनाने की कोशिश में जुट गया है? क्या ये कोशिशें लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के नरेंद्र मोदी के सपने को तोड़ने में सफल हो जाएंगी? या फिर विपक्ष के तमाम प्रयासों को पीछे छोड़कर बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना लेगी? 

फिलहाल क्या है नंबर का खेल?

अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को अकेले दम पर 272 लोकसभा सीटें मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं, जो 543 सांसदों वाली लोकसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा है. बीजेपी फिलहाल 240 सीटों के आसपास है, जो बहुमत से 32 सीट कम है. हालांकि एनडीए में शामिल सहयोगी दलों को मिला दें तो पूरे गठबंधन का आंकड़ा 290 से ज्यादा है. इस हिसाब से एनडीए की सरकार बनने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. लेकिन दूसरी तरफ INDIA अलायंस को 232 के आसपास सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी उन्हें बहुमत के लिए करीब 40 सीटें चाहिए. जाहिर है ऐसे में विपक्षी गठबंधन की कोशिश यही होगी कि NDA के दो सबसे बड़े सहयोगी दलों - टीडीपी और जेडीयू को किसी तरह अपने साथ लाया जाए. टीडीपी को इस चुनाव में करीब 16 और जेडीयू को 14 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

Advertisment

Also read : Poll Results Reactions 2024 Live: चुनावी रुझानों पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा-नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें पीएम मोदी

क्या होगा अगर टीडीपी और जेडीयू खेमा बदल लें?

जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार समय-समय पर हवा का रुख भांपकर पाला बदलने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में शरद पवार की उनसे बातचीत होने की खबरों ने इन अटकलों को हवा दी है कि कहीं वो एक बार फिर से बीजेपी का साथ छोड़ तो नहीं देंगे? अगर नीतीश कुमार अपने पुराने मिजाज को दोहराते हुए ऐसा कर दें और टीडीपी भी केंद्र में ज्यादा बड़ी भूमिका की चाहत में विपक्षी गठबंधन से हाथ मिला ले, तो INDIA गठबंधन को 30 और सीटें मिल सकती हैं. इसके बाद भी उन्हें करीब 10 और सीटों की जरूरत होगी, जिन्हें वो 6 निर्दलीयों या कुछ अन्य छोटे दलों की छिटपुट सीटों को मिलाकर पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. अटकलें यह भी हैं कि AIMIM समेत कुछ और दलों के सांसद भी जरूरत पड़ने पर इंडिया ब्लॉक का साथ दे सकते हैं. इसके अलावा अगर शरद पवार की गठबंधन कला का जादू एक बार फिर चल गया तो कुछ नए तरह का सियासी खेल भी देखने को मिल सकता है. 

Also read : VIP Seats Results 2024 Live Updates : कंगना, बांसुरी और ओवैसी आगे; स्मृति ईरानी और शशि थरूर पीछे

क्या ऐसा वाकई हो पाएगा?

सियासत के खेल में कुछ भी संभव है और आप किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर सकते. कुछ बरस पहले भला कौन सोच सकता था कि महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना एक साथ आ सकते हैं? या जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के मिलकर सरकार बनाने की क्या कोई कल्पना भी कर सकता था? इसलिए फिलहाल तो यही कहा जा सकता कि इस बार इंडिया ब्लॉक की सरकार का सपना पूरा होना मुश्किल तो है, नामुमकिन नहीं.

Sharad Pawar Lok Sabha Election Result 2024