/financial-express-hindi/media/media_files/nnkWg50AUgXa0DDEnvvS.jpg)
समाजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Image: Express File)
Samajwadi Party Candidate list for Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजावादी पार्टी यानी सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट मंगलवार को जारी किए. सपा की तीसरी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से जारी पहली, दूसरी और तीसरी में कुल मिलाकर 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है. सपा की तरफ से अब तक जारी हुए उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखिए.
इस बार वाराणसी से सपा ने सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है. तीसरी लिस्ट के मुताबिक सपा ने कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और अमरोहा से महबूब अली को टिकट दिया है.
Also Read :
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2024
तीसरी लिस्ट में शामिल है ये उम्मीदवार
लोकसभा सीट - उम्मीदवार नाम
कैराना - इकरा हसन
बदायूं - शिवपाल सिंह यादव
बरेली - प्रवीण सिंह ऐरन
हमीरपुर - अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी - सुरेंद्र सिंह पटेल
अमरोहा - महबूब अली
दूसरी लिस्ट में सपा ने दिए इन उम्मीदवारों को टिकट
सपा के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 19 फरवरी को जारी हुई. जिसमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गाजीपुर सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को पार्टी ने टिकट दिया है. यहां देखिए सपा ने किस लोकसभा सीट से किसे उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा सीट - उम्मीदवार नाम
मुजफ्फरनगर-हरेंद्र मलिक
आंवला-नीरज मौर्य
शाहजहांपुर-राजेश कश्यप
हरदोई-उषा वर्मा
मिश्रिख-रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज-आरके चौधरी
प्रतापगढ़-डॉ एसपी सिंह पटेल
बहराइच-रमेश गौतम
गोंडा-श्रेया वर्मा
गाजीपुर-अफजाल अंसारी
चंदौली-वीरेंद्र सिंह
ये हैं सपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 30 जनवरी को जारी की थी. इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. मैनपुरी यादव परिवार का गढ़ है और इस सीट का प्रतिनिधित्व बीते कुछ सालों से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कर चुके हैं. पार्टी की पहली लिस्ट में, सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि धर्मेंद्र यादव को बदायूं संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भी संभल सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. यहां लोकसभा सीट और उम्मीवारों के नाम देखिए.
लोकसभा सीट - उम्मीदवार नाम
मैनपुरी- डिंपल यादव
बदायूं- धर्मेंद्र यादव
फिरोजाबाद- अक्षय यादव
खीरी- उत्कर्ष यादव
फैजाबाद- अवधेश प्रसाद
गोरखपुर- काजल निषाद
लखनऊ- रविदास मेहरोत्रा
उन्नाव- अनु टंडन
संभल- शफीकुर्रहमान बर्क
एटा- देवेश शाक्य
धौरहरा- आनंद भदौरिया
फर्रूखाबाद- डॉ नवल किशोर शाक्य
अबकरपुर- राजाराम पाल
बांदा- शिवशंकर सिंह पटेल
अंबेडकर नगर- लालजी वर्मा
बस्ती- राम प्रसाद चौधरी
सपा ने उम्मीदवारों की दूसरी और तीसरी लिस्ट उस वक्त जारी की है जब कांग्रेस नेता व लोकभा सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में चल रही है.