scorecardresearch

General Election 2024 : पहले 2 चरण में कम मतदान की बात ‘मिथक’, SBI ने रिसर्च में बताया क्या है हकीकत

Voter Turnout : एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार 2019 के दौरान मतदान प्रतिरूप में 7 चरणों में गिरावट देखी गई थी. यह शुरू में 69.4 फीसदी रहा और अंत में 61.7 फीसदी पर आ गया. 2024 में स्थिति इसके उलट हो सकती है.

Voter Turnout : एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार 2019 के दौरान मतदान प्रतिरूप में 7 चरणों में गिरावट देखी गई थी. यह शुरू में 69.4 फीसदी रहा और अंत में 61.7 फीसदी पर आ गया. 2024 में स्थिति इसके उलट हो सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Voting Percentage in General Election 2024

General Election 2024 : इस साल चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. यह रुख आरक्षित सीटों पर भी देखने को मिला है. (PTI)

Lok Sabha polls 2024 : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में कम मतदान (Voter Turnout) से जुड़ी चिंताओं को ‘मिथक’ बताते हुए कहा है कि डाले गये मतों की कुल संख्या की तुलना करना मतदान के विश्लेषण का एक बेहतर तरीका है. भारतीय स्टेट बैंक में समूह मुख्य अर्थशास्त्री घोष ने कहा कि वास्तव में पहले दो चरणों में डाले गये वोटों की कुल संख्या में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

इस बहस का कोई मतलब नहीं

घोष ने एक रिपोर्ट (Sbi Research) में कहा कि इस साल हो रहे आम चुनाव (General Election 2024) के पहले दो चरणों में कथित तौर पर कम मतदान के बारे में प्रचारित अंतहीन बहस एक ‘मिथक’ है. डाले गये वोटों को मापने का एक बेहतर तरीका मतदाताओं की कुल संख्या है. चुनाव आयोग इलेक्शन के बाकी चरणों में मतदान का फीसदी बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. सोलहवें वित्त आयोग के अंशकालिक सदस्य घोष ने कहा कि मतदान 2019 के आम चुनावों के रुख से लगभग 3.1 फीसदी कम है. हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव के बाकी पांच चरणों में संख्या ‘बढ़ सकती’ है और इसमें ‘जे-आकार’ यानी स्थिर रुख के बाद तेज बढ़ोतरी होगी.

Advertisment

महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 के दौरान मतदान प्रतिरूप में सात चरणों में गिरावट देखी गई थी. यह शुरू में 69.4 फीसदी रहा और अंत में 61.7 फीसदी पर आ गया. हमारा मानना है कि 2024 में स्थिति इसके उलट हो सकती है. पहले दो चरणों में किये गये मतदान की पूरी संख्या को देखते हुए मतदान में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक के पहले दो चरणों के कुछ अच्छे बदलाव भी देखने को मिले. इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. यह रुख आरक्षित सीटों पर भी देखने को मिला है.

आगे बढ़ेगी वोटिंग 

एसबीआई की रिपोर्ट कहती है कि 2024 में कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या में सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी जिसके बाद असम और महाराष्ट्र का स्थान होगा. निर्वाचन क्षेत्रों के विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि 85 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए वोटों की कुल संख्या में एक लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई जबकि 25 निर्वाचन क्षेत्रों में यथास्थिति बनी रही. इस तरह 60 फीसदी निर्वाचन क्षेत्रों में या तो मतदान बढ़ा है अथवा कोई उल्लेखनीय अंतर नहीं है. इसमें बढ़ती गर्मी और लू की वजह से भी मतदान पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है और तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है.

General Election 2024 Voter Turnout Lok Sabha Polls 2024 Sbi Research