scorecardresearch

Long weekends in 2023: नए साल में खुलकर लीजिए लंबे वीकेंड का मजा, पूरे साल के लिए अभी से प्लान कर लें छुट्टियां

List of long weekends in 2023: अगले साल कई त्योहार और सार्वजनिक छुट्टियां वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं. अगर आप अभी से प्लानिंग कर लें तो बेहतर ढंग से लंबे वीकेंड का आनंद ले सकते हैं.

List of long weekends in 2023: अगले साल कई त्योहार और सार्वजनिक छुट्टियां वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं. अगर आप अभी से प्लानिंग कर लें तो बेहतर ढंग से लंबे वीकेंड का आनंद ले सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
bank holidays 2023, bank holiday list 2023, RBI’s bank holiday list 2023, Plan your holiday trips in 2023, नए साल में लंबे वीकेंड

List of long weekends in 2023: साल 2023 में कई छुट्टियां वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं. अगर आप अभी से प्लानिंग कर लें तो लंबे वीकेंड का बेहतर ढंग से मजा ले सकते हैं.

Plan your holiday trips for 2023 now, take advantage of long weekends: छुट्टियों का खर्चा कम और घूमना ज्यादा ! आप चाहें तो नए साल में घूमने-फिरने की प्लानिंग इस तरह भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको उठाना होगा लंबे वीकेंड्स का फायदा. अगर आप ऐसा कर पाए तो छुट्टियां कम लेनी पड़ेंगी और मजा ज्यादा आएगा. कई बार तो कोई छुट्टी लिये बिना भी आप तीन-चार दिन के लिए घूमने निकल सकते हैं. तो अगर आप 2023 के साल में ऐसे लंबे वीकेंड्स का मजा लेना चाहते हैं, तो इस लिस्ट को पूरा पढ़िए और आगे के लिए बुकमार्क भी कर लीजिए. और हां, छुट्टियों की इस लिस्ट की मदद से आप अपने बैंक के कामकाज की बेहतर प्लानिंग भी कर पाएंगे. यह बात जरूर ध्यान में रखें कि बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट में राज्यों के हिसाब से थोड़ा बहुत फर्क भी होता है.

जनवरी 2023 की महत्वपूर्ण छुट्टियां

जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस (Republic Day - January 26) गुरुवार को है. लिहाजा, अगर आप सिर्फ शुक्रवार 27 जनवरी को छुट्टी ले सकें, तो गुरुवार से लेकर रविवार तक 4 दिन का लंबा वीकेंड मना सकते हैं. इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती सोमवार 23 जनवरी को है. यानी आपको शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी एक साथ मिल सकती है.

Advertisment
  • 23 जनवरी, सोमवार : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
  • 26 जनवरी, गुरुवार : गणतंत्र दिवस

फरवरी 2023 की छुट्टियां

फरवरी 2023 में कोई लंबा वीकेंड नहीं पड़ रहा है. महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार 18 फरवरी को है. उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत देश के कई राज्यों में इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. जिन लोगों को हर हफ्ते शनिवार की छुट्टी नहीं मिलती, उनके लिए शनिवार-रविवार दो दिन की छुट्टी राहत देने वाली हो सकती है. इसके अलावा कई राज्यों में 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती की छुट्टी भी होती है, लेकिन इस बार यह जयंती रविवार को पड़ रही है.

  • 5 फरवरी, रविवार : गुरु रविदास जयंती
  • 18 फरवरी, शनिवार : महा शिवरात्रि

Also Read : Box Office 2022: इन फिल्‍मों ने कमाया 1162% तक मुनाफा, दृश्यम-2 से लेकर कांतारा जैसी लो बजट मूवीज ने मचाई धूम

मार्च 2023 में छुट्टी की तारीखें और दिन

मार्च में भी कोई लंबा वीकेंड नहीं पड़ रहा है. होली 8 मार्च को है, जो बुधवार का दिन है. बिहार में होली के अगले दिन यानी गुरुवार 9 मार्च को भी छुट्टी रहती है. इसके बाद शुक्रवार 10 मार्च को वर्किंड डे है, लेकिन 11 मार्च महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी और उसके अगले दिन यानी 12 मार्च को तो रविवार होगा ही. यानी बिहार में रहने वाले चाहें तो सिर्फ 10 मार्च को छुट्टी लेकर 8 से 12 मार्च तक लंबे वीकेंड का मजा ले सकते हैं. इसी तरह गुरुवार 30 मार्च को राम नवमी है, जिसके अगले दिन यानी शुक्रवार की छुट्टी लेकर लंबे वीकेंड का आनंद उठाया जा सकता है.

  • 8 मार्च, बुधवार - होली
  • 22 मार्च, बुधवार - उगादी
  • 30 मार्च, गुरुवार - राम नवमी

Also Read : सुपर स्टार सलमान खान के शानदार कार कलेक्शन की एक झलक

अप्रैल 2023 की प्रमुख छुट्टियां

अप्रैल 2023 में आपको तीन दिन का लंबा वीकेंड मिलने वाला है. 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. जाहिर है शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार ही होंगे. इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती भी शुक्रवार के दिन ही है. इस महीने की महत्वपूर्ण छुट्टियों की तारीख भी देख लीजिए.

  • 4 अप्रैल, मंगलवार - महावीर जयंती
  • 7 अप्रैल, शुक्रवार - गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल, शुक्रवार - डॉ अंबेडकर जयंती
  • 22 अप्रैल, शनिवार - ईद-उल-फित्र

मई 2023 में छुट्टी की तारीखें और दिन

मई के महीने में 1 तारीख को श्रम दिवस की छुट्टी है, जो सोमवार है. इसके बाद 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होगी, जो शुक्रवार है. हालांकि 6 मई को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन जिन लोगों के ऑफिस हर शनिवार को बंद रहते हैं, वे इसे भी लंबा वीकेंड मान सकते हैं.

  • 1 मई, सोमवार : मई दिवस / श्रम दिवस (May Day / Labour Day)
  • 5 मई, शुक्रवार : बुद्ध पूर्णिमा

जून 2023 की महत्वपूर्ण छुट्टियां

जून में कोई लंबा वीकेंड नहीं है. लेकिन कुछ राज्यों में 19 जून को रथयात्रा की छुट्टी होगी, जो सोमवार है. 29 जून को बकरीद पर बैंक बंद रहेंगे, लेकिन उसके बाद के शुक्रवार और शनिवार को बैंक खुले हैं. जिन लोगों को हर शनिवार-रविवार छुट्टी मिलती है, वे चाहें तो शुक्रवार की छुट्टी लेकर लंबा वीकेंड मना सकते हैं.

  • 19 जून, सोमवार : रथयात्रा
  • 29 जून, गुरुवार : बकरीद

जुलाई 2023 में छुट्टी की तारीखें और दिन

जुलाई में ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं. लिहाजा लंबे वीकेंड की गुंजाइश भी कम ही है. इस महीने में बैंकों की एकमात्र छुट्टी 29 जुलाई को मुहर्रम की वजह से है, जो शनिवार को पड़ रहा है.

  • 29 जुलाई, शनिवार : मुहर्रम

अगस्त 2023 की महत्वपूर्ण छुट्टियां

अगस्त में छुट्टियों के लिहाज से अपने आप कोई लंबा वीकेंड तो नहीं पड़ रहा है. लेकिन 12 और 13 अगस्त को महीने के दूसरे शनिवार और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. सोमवार को बैंक खुले हैं, लेकिन मंगलवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी. इसके बाद गुरुवार 31 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है.

  • 15 अगस्त, मंगलवार - स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)
  • 16 अगस्त, बुधवार - पारसी नव वर्ष
  • 31 अगस्त, गुरुवार - रक्षा बंधन

सितंबर 2023 में छुट्टियां

सितंबर के दूसरे हफ्ते में जन्माष्टमी है. इस हफ्ते बैंक तीन दिन बंद तो रहेंगे, लेकिन लगातार तीन दिन तक नहीं. गुरुवार 7 सितंबर को जन्माष्टमी है. जिसके बाद शुक्रवार को कामकाजी दिन रहेगा. उसके बाद 9 और 10 सितंबर को महीने के दूसरे शनिवार और फिर रविवार की छुट्टी रहेगी. सितंबर में छुट्टियों की महत्वपूर्ण तारीखें और दिन इस तरह हैं :

  • 7 सितंबर, गुरुवार - जन्माष्टमी
  • 19 सितंबर, मंगलवार - गणेश चतुर्थी
  • 28 सितंबर, गुरुवार - ईद-ए-मिलाद

अक्टूबर 2023 में छुट्टी की तारीखें और दिन

अक्टूबर का महीना देश के फेस्टिवल सीज़न में काफी महत्वपूर्ण होता है. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर नेशनल हॉलिडे रहेगा, जो सोमवार का दिन है. इसके बाद इसी महीने में दुर्गापूजा और दशहरा के कारण कई दिनों तक छुट्टियां रहेंगी. उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में रविवार, सोमवार और मंगलवार को लगातार तीन दिनों तक छुट्टियां रहेंगी.

  • 2 अक्टूबर, सोमवार - गांधी जयंती
  • 22 अक्टूबर, रविवार - महाअष्टमी
  • 23 अक्टूबर, सोमवार - महानवमी
  • 24 अक्टूबर, मंगलवार- विजयादशमी या दशहरा

नवंबर 2023 की प्रमुख छुट्टियां

नवंबर में भी फेस्टिवल सीजन जारी रहेगा और दीपावली समेत कई छुट्टियां पड़ेंगी. नवंबर में छुट्टियों की महत्वपूर्ण तारीखें और दिन इस तरह हैं :

  • 12 नवंबर, रविवार - दीपावली, लक्ष्मी पूजा
  • 13 नवंबर, सोमवार - गोवर्धन पूजा
  • 14 नवंबर, मंगलवार - बलि प्रतिपदा/विक्रम संवत का नव वर्ष
  • 27 नवंबर, सोमवार - गुरु नानक जयंती

दिसंबर 2023 में कब रहेगी छुट्टी

साल 2023 में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस का त्योहार सोमवार को पड़ रहा है. उससे पिछला शनिवार भी बैंक हॉलिडे है. इसका मतलब ये हुआ कि दिसंबर में आपको लगातार तीन दिन तक बिना मांगे छुट्टी मिल रही है. है न अच्छी बात !

Travel And Tourism Bank Holidays