scorecardresearch

Cheap LPG in Rajasthan for BPL: राजस्थान में 500 रुपये में मिलेगी रसोई गैस, गरीबों के लिए 1 अप्रैल से लागू होगी नई स्कीम

Cheap LPG in Rajasthan for BPL: राजस्थान में 500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस का सिलेंडर, उज्ज्वला स्कीम में कनेक्शन लेने वाले गरीबों को 1 अप्रैल से मिलेगा फायदा

Cheap LPG in Rajasthan for BPL: राजस्थान में 500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस का सिलेंडर, उज्ज्वला स्कीम में कनेक्शन लेने वाले गरीबों को 1 अप्रैल से मिलेगा फायदा

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Cheap LPG in Rajasthan for BPL: राजस्थान में 500 रुपये में मिलेगी रसोई गैस, गरीबों के लिए 1 अप्रैल से लागू होगी नई स्कीम

Cheap LPG in Rajasthan for BPL: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का एलान अलवर में आयोजित विशाल रैली में किया. (Photo Shared by @ashokgehlot51 on Twitter)

Rajasthan CM Ashok Gehlot announces subsidised LPG for BPL: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के गरीब परिवारों को महज 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देने का एलान किया है. गहलोत ने यह एलान उन परिवारों के लिए किया है, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और जिन्हें उज्ज्वला स्कीम के तहत रसोई गैस के कनेक्शन दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी यह नई स्कीम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी, जिसके लिए वे अगले महीने पेश होने वाले बजट में प्रावधान करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बड़ा एलान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के अलवर में आयोजित एक विशाल रैली में की.

राहुल गांधी, खड़गे की मौजूदगी में एलान

अशोक गहलोत ने अलवर के मालाखोड़ा में आयोजित रैली में जिस वक्त अपनी नई स्कीम का एलान किया, राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मंच पर मौजूद थे. गहलोत ने अपनी नई स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि अगले महीने उनकी सरकार राज्य का नया बजट पेश करेगी, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सस्ती रसोई गैस देने का प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से राज्य के उज्ज्वला योजना से जुड़े गरीबों को 1,040 रुपये वाले रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत ऐसे परिवारों को साल में 12 सिलेंडर सस्ती कीमत पर दिए जाएंगे. गहलोत ने यह भी कहा कि अगले महीने पेश होने वाले उनके नए बजट में जनता पर महंगाई का बोझ घटाने के लिए किट बांटने की योजना भी लाई जाएगी. राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल ही होने वाले हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्राभी अपने सौ दिन पूरे करने के बाद फिलहाल राजस्थान से ही होकर गुजर रही है.

Advertisment

Also Read : Gold and Silver Price Today: सोने में 231 रुपये का उछाल, चांदी भी 784 रुपये बढ़ी, ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर

मोदी सरकार ने गैस कनेक्शन दिया पर सिलेंडर खाली पड़े हैं : गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला स्कीम के नाम पर गरीबों को रसोई गैस के कनेक्शन तो दे दिए, लेकिन उनके घरों में सिलेंडर खाली पड़े हैं, क्योंकि गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपये से बढ़कर 1040 रुपये तक चले गए. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार आम लोगों पर महंगाई का बोझ घटाने के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाने जा रही है. गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार न सिर्फ 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है, बल्कि किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये भी दिए जा रहे हैं. इसके चलते राज्य के 46 लाख किसानों को बिजली खर्च करने के लिए अपनी जेब से कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है.

Also Read: Tax-saving for FY23 : नए साल में ऐसे करें टैक्स की बचत, एक्सपर्ट्स ने बताए 5 असरदार टिप्स

राजस्थान सरकार 1 करोड़ लोगों को पेन्शन दे रही : गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य के एक करोड़ लोगों को पेन्शन दे रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान काफी अच्छा काम किया, जिसकी तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी की है. इसके अलावा गहलोत ने अपनी सरकार की तरफ से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों का जिक्र भी रैली में किया. राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल ही होने वाले हैं और कांग्रेस राज्य की सत्ता में फिर से वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस में गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के गुटों में जारी घमासान इन कोशिशों के सफल होने की संभावना पर सवालिया निशान भी लगा रहा है. हालांकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दोनों नेता लगातार एक साथ देखे जा रहे हैं. अलवर की रैली में भी दोनों राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक मंच पर मौजूद रहे. लेकिन सिर्फ कार्यक्रम में साथ होने के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि उनकी आपसी अनबन में किसी तरह की कमी आई है. खास तौर पर पर गहलोत ने हाल ही में सचिन पायलट के बारे में जिस तरह के बयान दिए थे, उसे देखते हुए ऐसा हो पाना आसान नहीं है.

Bharat Jodo Yatra Ashok Gehlot Rajasthan Lpg Price Narendra Modi Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Lpg Cylinders Lpg Subsidy