/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/01/FhUn0NM04pwSUCovUidP.jpg)
LPG Prices : दिल्ली में एलपीजी की कीमतों में 7 रुपये की कटौती हुई और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1797 रुपये हो गई है. (PTI)
LPG Gas Cylinder Latest Prices : आज1 फरवरी को बजट 2025 से ठीक पहले सुबह सुबह राहत की खबर आई है. आज, 1 फरवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कमी की गई है. हालांकि यह कटौती सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होगी. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं.
नए साल की शुरुआत के बाद लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम कम हुए हैं. पिछले महीने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 6 महीने बाद 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की थी, कुछ मेट्रो शहरों में 16 रुपये तक कटौती हुई थी.
कहां कितनी है एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत?
दिल्ली में एलपीजी की कीमतों में 7 रुपये की कटौती हुई और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1797 रुपये हो गई है. इसके पहले यह 1804 रुपये थी.
कोलकाता में एलपीजी की कीमतों में 4 रुपये की कटौती हुई और नई कीमत 1907 प्रति सिलेंडर हो गई, जो पहले 1911 रुपये थी.
मुंबई में एलपीजी की कीमतों में 6.5 रुपये की कटौती हुई और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1749.5 रुपये हो गई है. इसके पहले यह 1756 रुपये थी.
चेन्नई में एलपीजी की कीमतों में 6.5 रुपये की कटौती हुई और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1959.5 रुपये हो गई है. इसके पहले यह 1966 रुपये थी.
कितनी हैं घरेलू सिलेंडर की कीमतें?
घरेलू 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अगस्त 2024 के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेटेस्ट कीमतें ये हैं:
दिल्ली: 803 रुपये
कोलकाता: 829 रुपये
मुंबई: 802.5 रुपये
चेन्नई: 818.5 रुपये
लेकिन महंगा हुआ हवाई ईंधन
हालांकि आज OMCs ने हवाई ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं. ATF कीमतों में ₹5078.25/किलो लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके पहले जनवरी में ATF 1401.37 रुपये/ किलो लीटर सस्ता हुआ था. जबकि दिसंबर में 1318.12 रुपये/किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. जबकि, नवंबर महीने में भी 2,941.5 रुपये/किलो लीटर दाम बढ़े थे.