/financial-express-hindi/media/post_banners/GDQzHAltaSGOBbVh9P6a.jpg)
LPG Price: 1 मई 2023 यानी मजदूर दिवस के दिन सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर बड़ी राहत दी है.
LPG Gas Cylinder Price Today: 1 मई 2023 यानी मजदूर दिवस के दिन सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) पर बड़ी राहत दी है. कई शहरों में गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है. हालांकि, यह राहत सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial Cylinder) पर मिली है. 1 मई 2023 से कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपये तक सस्ता हो गया है. घरेलू उपभोक्ताओं को इससे लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.
किस शहर में अब क्या रेट
इस बदलाव के बाद से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में इसका रेट 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये है. तेल कम्पनियों ने अपनी वेबसाइट पर नए रेट अपडेट कर दिए हैं. एलपीजी की कीमतें मुख्य रूप से सरकारी तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और ये कीमतें वैश्विक कच्चे ईंधन दरों के आधार पर तय की जाती है. समय समय पर इनकी कीमतों में बदलाव होता रहता है.
Commercial LPG cylinder prices slashed by Rs 171.5 per unit
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/hX2uF4eebP#LPGCylinderPrice#India#Gas#Economypic.twitter.com/jxywa0wHsU
घरेलू एलपीजी के क्या हैं दाम
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में एक सिलेंडर का दाम 1103 रुपये, मुंबई में 1112.5 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है. घरेलू रसोई गैस की कीमत में 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था. तब इसे 50 रुपये सस्ता कर दिया गया था.
कमर्शियल सिलेंडर: अप्रैल में घटे थे, मार्च में बढ़े थे दाम
1 अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. तब गैस सिलेंडर करीब 92 रुपये सस्ता हुआ था. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई थी. जबकि मार्च में इसकी कीमतों में 350 रुपये का इजाफा हुआ था. तब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये, कोलकाता में 2221.50 रुपये, मुंबई में 2071.50 रुपये और चेन्नई में 2268 रुपये थी.