scorecardresearch

LPG Gas Cylinder: रसोई गैस सिलेंडर दिल्‍ली में 50 रु महंगा, 15 फरवरी से इतना करना होगा पेमेंट

LPG Price hiked by Rs 50: एलपीजी गैस सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव दिल्ली में 50 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा हो गया है.

LPG Price hiked by Rs 50: एलपीजी गैस सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव दिल्ली में 50 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा हो गया है.

author-image
FE Online
New Update
LPG Price Hike

LPG Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव दिल्ली में 50 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा हो गया है.

LPG Cylinder Price hiked by Rs 50: लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) की कीमतें बढ़ गई हैं. एलपीजी गैस सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव दिल्ली में 50 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा हो गया है. अब दिल्ली में गैस सिलेंडर के लिए 769 रुपए चुकाना होगा. फरवरी में गैस सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार इजाफा हुआ है. इससे पहले 4 फरवरी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए का इजाफा किया था. बढ़ी हुई कीमतें आज सोमवार को यानी 15 फरवरी आधी रात से लागू होंगी.

महंगाई की दोहरी मार

LPG की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई है जब पेट्रोल और डीजल के दाम भी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं. यानी आम आदमी पर महंगाई की कई ओर से मार पड़ रही है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की तरफ LPG की कीमतें भी सरकारी ऑयल कंपनियां तय करती हैं. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 694 रुपये से बढ़ाकर 719 रुपये किया गया था. इसके अलावा दिसंबर 2020 में भी दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इसके पहले जनवरी महीने में एलपीजी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

Advertisment

बता दें कि देश में एलपीजी की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है. देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं. सरकार फिलहाल कंज्यूमर्स को LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दे रही है. यह सब्सिडी सीधे कंज्यूमर के बैंक खाते में आता है.

कमर्शियल गैस का भाव?

देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं.

Lpg Cylinders Lpg Price