scorecardresearch

LPG Gas Cylinder: घरेलू गैस सिलेंडर 149 रुपये तक हुआ महंगा, 6 माह में 295 रुपये बढ़ी कीमतें

LPG Gas Cylinder: 12 फरवरी से आपके किचन का बजट और बढ़ गया है.

LPG Gas Cylinder: 12 फरवरी से आपके किचन का बजट और बढ़ गया है.

author-image
FE Online
New Update
LPG Gas Cylinder New Prices Update, cooking gas cylinder, cooking gas prices, your kitchen budget increases, indian oil, oil companies, रसोई गैस सिलिंडर, किचन का बजट और बढ़ गया

LPG Gas Cylinder: 12 फरवरी से आपके किचन का बजट और बढ़ गया है.

LPG Gas Cylinder New Prices Update, cooking gas cylinder, cooking gas prices, your kitchen budget increases, indian oil, oil companies, रसोई गैस सिलिंडर, किचन का बजट और बढ़ गया LPG Gas Cylinder: 12 फरवरी से आपके किचन का बजट और बढ़ गया है.

LPG Gas Cylinder New Prices Update: महंगाई से परेशान आम लोगों को एक बार फिर झटका लगा है. 12 फरवरी से आपके किचन का बजट और बढ़ गया है. असल में आज से आयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 149 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में बढ़कर 858 रुपये हो गई है, जो पहले 714 रुपये थी. मुंबई में कीमतें सबसे ज्यादा 149 रुपये बढ़ी हैं. वहीं, अगस्त के बाद से देखें तो बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 295 रुपये तक महंगा हुआ है.

शहर                12 फरवरी, 2020        1 जनवरी, 2020

दिल्ली               858 रु                             714 रु

मुंबई                896 रु                              747 रु

चेन्नई                829.50 रु                       684.50 रु

कोलकाता        881 रु                              734 रु

Advertisment

Note: साफ है कि कोलकात में सबसे ज्यादा 149 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि दिल्ली में 144 रुपये, मुंबई में 145 रुपये और चेन्नई में 147 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.

अगस्त के बाद से 295 रुपये तक बढ़ा दाम

अगस्त में रसोई गैस सिलेंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था. उसके बाद हर महीने कीमत में उछाल आया. अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 295 रुपये तक महंगा हो चुका है. अगस्त में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंड का भाव 574.50 रुपये, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये था. वहीं, अब इनकी कीमतें बढ़कर 858 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो चुकी हैं.

कमर्शियल सिलेंडर का कितना है भाव

1 फरवरी 2020 को पेश हुए आम बजट से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 232 रुपये तक बढ़े थे. 12 फरवरी को इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1 फरवरी से इस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1466 रुपये, कोलकाता में 1540 रुपये, मुंबई में 1416 रुपये और चेन्नई में 1589.50 रुपये हो गई है. जबकि जनवरी में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये, कोलकाता में 1308.50 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये थी.

Gas Price Indian Oil Corporation Lpg Cylinders Lpg Price