scorecardresearch

अनलॉक 1.0 होते ही आम आदमी को झटका; LPG सिलेंडर अब इतना हुआ महंगा, चेक करें नए रेट

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है.

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है.

author-image
FE Online
New Update
LPG price, petrol price, diesel price, fuel consumption

Demand for LPG fuel continues to rise, with robust growth of 16.6 per cent in June over last year.

LPG Gas Cylinder prices hike from today 1 june 2020, check cooking gas new prices updates, subsidies and non subsidies LPG cylinder, commercial LPG cylinder, Oil Companies, Indian Oil, एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है.

भारत में आज से अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है और आम गतिविधियां पहले की तरह धीरे धीरे शुरू की जा रही हैं. हालांकि अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन यानी 1 जून को आम आदमी को झटका लगा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम में 37 रुपये तक इजाफा हुआ है. इसके अलावा आज से 19 किलोग्राम वाजे कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है.

किस शहर में कितना महंगा

Advertisment

इंडियन आयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है. अब एक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपये हो गई है. कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर का दाम 31.50 रुपये बढ़कर 616 रुपये हो गया है. मुंबई में यह 11.50 रुपये से बढ़कर 590.50 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई में यह 37 रुपये महंगा होकर आज से 606.50 रुपये का हो गया है. इससे पहले मई में कीमतों में 162.50 रुपए तक की बड़ी कटौती की गई थी.

शहर             1 जून, 2020      1 मई, 2020

दिल्ली             593.00 रु           581.50 रु

मुंबई               590.50 रु           579.00 रु

चेन्नई              606.50 रु            569.50 रु

कोलकाता      616.00 रु             584.50 रु

19 किलो वाला सिलेंडर भी महंगा

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 110 रुपये महंगा हो गया है. इसके बाद इसकी कीमत 1139.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1029.50 रुपये थी. कोलकाता में इसका दाम 53.50 रुपये बढ़कर 1139.50 रुपये हो गया है. मुंबई में यह 109.50 रुपये महंगा होकर 1087.50 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई में भी यह 10.9.50 रुपये महंगा होकर आज से 1254 रुपये का हो गया है.

महंगा हुआ हवाई जहाज का तेल

1 जून को विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 11030.62 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. एटीएफ का हवाई जहाज में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होता है.

Lpg Cylinders Lpg Price