/financial-express-hindi/media/post_banners/dO8ast4SWKLw5GAzv6B7.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lkna2mPkUlBsX7cuZNDh.jpg)
LPG Gas Cylinder New Prices Update: नए साल के शुरूआत में ही आमलोगों को महंगाई का डोज मिला है. 1 जनवरी से आपके किचन का बजट और बढ़ गया है. असल में आज से आयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 21.50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में बढ़कर 714 रुपये हो गई है, जो पहले 695 रुपये थी. अलग अलग महानगरों में इसकी कीमत में 21.50 रुपये तक का इजाफा हुआ है.
शहर 1 जनवरी, 2020 1 दिसंबर, 2019
दिल्ली 714 रु 695 रु
मुंबई 684.50 रु 665 रु
चेन्नई 734 रु 714 रु
कोलकाता 747 रु 725.50 रु
साफ है कि कोलकात में सबसे ज्यादा 21.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि दिल्ली में 19 रुपये, मंबई में 19.50 रुपये और चेन्नई में 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
अगस्त के बाद से 146 रुपये तक बढ़ा दाम
अगस्त में रसोई गैस सिलिंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था. उसके बाद हर महीने कीमत में उछाल आया. अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 146 रुपये तक महंगा हो चुका है. अगस्त में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंड का भाव 574.50 रुपये, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये था.
कमर्शियल सिलेंडर का भाव भी 33 रुपये तक बढ़ा
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी करीब 33 रुपये तक का इजाफा हुआ है. 1 जनवरी से इस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये, कोलकाता में 1308.50 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये हो गई है. जबकि दिसंबर में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1211.50 रुपये, कोलकाता में 1275.50 रुपये, मुंबई में 1160.50 रुपये और चेन्नई में 1333 रुपये थी. अगर आप 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका भाव 7 रुपये बढ़कर 276 रुपये हो गया है.