scorecardresearch

LPG Gas Cylinder: नए साल पर महंगाई को डोज, घरेलू गैस सिलेंडर 21.50 रुपये तक हुआ महंगा

LPG Gas Cylinder Prices Update: कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 21.50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है.

LPG Gas Cylinder Prices Update: कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 21.50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है.

author-image
FE Online
New Update
LPG Gas Cylinder: नए साल पर महंगाई को डोज, घरेलू गैस सिलेंडर 21.50 रुपये तक हुआ महंगा

LPG Gas Cylinder Prices Update, cooking gas cylinder prices increased, commercial cylinder, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर, kitchen budget, non subsidy cooking gas cylinder, LPG gas prices in Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 21.50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है.

LPG Gas Cylinder New Prices Update: नए साल के शुरूआत में ही आमलोगों को महंगाई का डोज मिला है. 1 जनवरी से आपके किचन का बजट और बढ़ गया है. असल में आज से आयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 21.50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में बढ़कर 714 रुपये हो गई है, जो पहले 695 रुपये थी. अलग अलग महानगरों में इसकी कीमत में 21.50 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

शहर                  1 जनवरी, 2020         1 दिसंबर, 2019

दिल्ली                714 रु                              695 रु

मुंबई                  684.50 रु                       665 रु

चेन्नई                734 रु                             714 रु

कोलकाता           747 रु                             725.50 रु

Advertisment

साफ है कि कोलकात में सबसे ज्यादा 21.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि दिल्ली में 19 रुपये, मंबई में 19.50 रुपये और चेन्नई में 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.

अगस्त के बाद से 146 रुपये तक बढ़ा दाम

अगस्त में रसोई गैस सिलिंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था. उसके बाद हर महीने कीमत में उछाल आया. अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 146 रुपये तक महंगा हो चुका है. अगस्त में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंड का भाव 574.50 रुपये, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये था.

कमर्शियल सिलेंडर का भाव भी 33 रुपये तक बढ़ा

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी करीब 33 रुपये तक का इजाफा हुआ है. 1 जनवरी से इस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये, कोलकाता में 1308.50 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये हो गई है. जबकि दिसंबर में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1211.50 रुपये, कोलकाता में 1275.50 रुपये, मुंबई में 1160.50 रुपये और चेन्नई में 1333 रुपये थी. अगर आप 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका भाव 7 रुपये बढ़कर 276 रुपये हो गया है.

Lpg Cylinders