/financial-express-hindi/media/post_banners/zB4TYvyxHtckL1Wevmvp.jpg)
LPG price cut : मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस के सिलेंडर पर 200 रुपये की जगह अब 300 रुपये सब्सिडी देने का एलान किया है. (Express File Photo)
LPG price cut announced by Modi govt for Ujjwala Yojana beneficiaries : मोदी सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत LPG यानी रसोई गैस पाने वाले लाभार्थियों को अब हर सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. फिलहाल इस योजना के लाभार्थियों को हर सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. यानी सरकार ने रसोई गैस के हर सिलेंडर पर सब्सिडी अब 100 रुपये बढ़ा दी है. यह फैसला बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान दी है. मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG पर मिलने वाली सब्सिडी में इजाफा करने का फैसला ऐसे वक्त में किया है, जब देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं. ये चुनावी राज्य हैं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम.
अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के इस फैसले का एलान करते हुए कहा, "रक्षा बंधन के मौके पर रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का एलान किया गया था. जिससे एलपीजी के रेट आम लोगों के लिए 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो गए थे. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए यह कीमत घटकर 700 रुपये रह गई थी. अब सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की जगह 300 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है."
VIDEO | "On the occasion of Raksha Bandhan, reduction of Rs 200 (on LPG prices) was announced, which led to LPG rates coming down to Rs 900 from Rs 1100. Today, a new announcement is being made in which the beneficiaries of Ujjwala Yojana will now get Rs 300 subsidy instead of Rs… pic.twitter.com/Izffkuoq9a
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2023
पिछले महीने हुआ है PMUY के विस्तार का फैसला
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त के महीने में एलपीजी की कीमतों में सभी लोगों के लिए 200 रुपये की कटौती की थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana -PMUY) के लाभार्थियों को फिलहाल 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये में मिलता है, जबकि आम लोगों के लिए इसकी कीमत 903 रुपये है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के बुधवार को किए गए फैसले के बाद अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस का सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार का फैसला किया है. इसके तहत वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 के तीन सालों के दौरान PMUY के तहत 75 लाख नए LPG कनेक्शन जारी किए जाने हैं. इन नए कनेक्शनों को मिलाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.