scorecardresearch

LPG Price Cut: आज से एलपीजी गैस सिलिंडर हुआ सस्ता, अब कितनी देनी होगी कीमत

LPG Price Cut: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है.

LPG Price Cut: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है.

author-image
FE Online
New Update
lpg price cut commercial LPG cylinders reduces check latest price and Indian Oil cut jet fuel ATF

अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल सिलिंडर 2354 रुपये की बजाय 2219 रुपये में मिलेगा.

LPG Price Cut: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. हालांकि यह राहत कॉमर्शियल सिलिंडर के ही मामले में है और घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई कटौती नहीं हुई है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 135 रुपये प्रति सिलिंडर घटाए हैं. इस कटौती के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल सिलिंडर 2354 रुपये की बजाय 2219 रुपये में मिलेगा. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. कॉमर्शियल सिलिंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां इत्यादि में होता है और इसके भाव में कटौती का फायदा आम लोगों को यह मिल सकता है कि अब उनके खर्च में कमी हो सकती है.

,

चारों महानगरों में ये हैं नए भाव

Advertisment

आज (1 जून 2022) की कटौती के बाद 19 किग्रा वाले प्रति कॉमर्शियल सिलिंडर के नए भाव ये हो गए हैं-
दिल्ली- 2219 रुपये
कोलकाता- 2322 रुपये
मुंबई- 2171.50 रुपये
चेन्नई- 2373 रुपये

एटीएफ के भाव में 1.3% की कटौती

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मौजूदा प्राइस चार्ट के मुताबिक जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के भाव में भी कटौती हुई है. इंडियन ऑयल ने हवाई ईंधन (एटीएफ) के भाव 1.3 फीसदी घटा दिए हैं और इस कटौती के बाद इसका भाव दिल्ली में 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है. कोलकाता में इसका भाव 1.27 लाख रुपये, मुंबई में 1.20 लाख रुपये और चेन्नई में 1.26 लाख रुपये है. ये कीमतें आज 1 जून 2022 से प्रभावी हैं.

Lpg Lpg Price