scorecardresearch

LPG Price Hike: गैस सिलेंडर फिर से हुआ महंगा, दिल्ली-मुंबई में 16.5 रुपये बढ़ी कीमत

LPG Price Hike: तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 15.5 से 16.5 रुपये तक बढ़ा दी है. कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई में देखी गई है, जबकि सबसे कम वृद्धि कोलकाता में हुई है.

LPG Price Hike: तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 15.5 से 16.5 रुपये तक बढ़ा दी है. कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई में देखी गई है, जबकि सबसे कम वृद्धि कोलकाता में हुई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
LPG Price Hike

तेल कंपनियों ने आखिरी बार 19 किलो LPG सिलेंडर की कीमतें जुलाई 2024 में घटाई थी.  (Image: ANI File)

LPG Price Hike: पहली दिसंबर से प्रमुख मेट्रो शहरों में LPG गैस सिलेंडर महंगे हो गए हैं. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 15.5 से 16.5 रुपये तक दाम बढ़ा दिए हैं. कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई में देखी गई है, जबकि सबसे कम वृद्धि कोलकाता में हुई है. वहीं रसोई घर में इस्तेमाल की जाने वाले 14.2 किलो के सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली और मुंबई में अब कितनी है कीमत

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 16.5 रुपये बढ़कर 1,818.50 हो गया है. पिछले महीने यह कीमत 1,802 रुपये थी. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 16.5 बढ़कर 1,771 रुपये हो गई है, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1,754.50 रुपये थी. चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत पिछले महीने के 1964.50 रुपये की तुलना में 16 रुपये बढ़कर अब 1980.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. 

Advertisment
MonthDelhiKolkataMumbaiChennai
01-Dec-20241818.501927.001771.001980.50
Change+16.5+15.5+16.516
01-Nov-20241802.001911.501754.501964.50
01-Oct-20241740.001850.501692.501903.00
01-Sep-20241691.501802.501644.001855.00
01-Aug-20241652.501764.501605.001817.00
01-Jul-20241646.001756.001598.001809.50
01-Jun-20241676.001787.001629.001840.50

वहीं कोलकाता में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 15.5 रुपये बढ़कर 1927.00 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1911.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी. दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों की तुलना में, मुंबई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर हालिया वृद्धि के बावजूद सस्ती है. कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें आज से देश में लागू है. बता दें कि तेल कंपनियों ने आखिरी बार 19 किलो LPG सिलेंडर की कीमतें जुलाई 2024 में घटाई थी.  

रसोई गैस सिलेंडर की कितनी है कीमत

रसोई घर में इस्तेमाल की जाने वाले 14.2 किलो के सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों ने आखिरी बार रसोई गैस की कीमतें मार्च 2024 में बदली थी. इस दौरान अगस्त 2023 से चली आ रही कीमते घटाई थी.

MetrosPrices
Delhi803.00
Kolkata829.00
Mumbai802.50
Chennai818.50
Lpg Cylinders Lpg Lpg Price