/financial-express-hindi/media/post_banners/GTjtOqe9cefaiWBLsEKz.jpg)
चारों मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सबसे महंगी रसोई गैस कोलकाता में है.
LPG Price Hike: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का असर अब भारत में भी दिखने लगा है. तेल कंपनियों ने आज मंगलवार (22 मार्च) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे तक बढ़ोतरी की है तो रसोई गैस भी 50 रुपये प्रति सिलिंडर महंगा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किग्रा का बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर 949.50 रुपये का पड़ेगा. इससे पहले आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर 2021 की शुरुआत में 6 अक्टूबर को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे. आज तेल और गैस के दाम बढ़े हैं तो कुछ दिनों पहले अमूल, पराग और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए थे यानी आम लोगों पर महंगाई की मार हर तरफ से पड़ रही है.
चारों मेट्रो शहरों में सबसे महंगी गैस कोलकाता में
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक चारों मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सबसे महंगी रसोई गैस कोलकाता में है. दिल्ली में 14.2 किग्रा की बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस 949.50 रुपये में है, जबकि कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये. लखनऊ में यह 987 रुपये के भाव पर है. कॉमर्शियल ,सिलिंडर की बात करें तो सबसे सस्ती गैस मुंबई में है. 19 किग्रा की सिलिंडर दिल्ली में 2003.50 रुपये, कोलकाता में 2087 रुपये, मुंबई में 1954.50 रुपये और चेन्नई में 2137.50 रुपये में है.
चार महीने बाद आज बढ़े हैं तेल के भी दाम
क्रूड की बढ़ रही कीमतों के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. तेल की कीमतों में यह इजाफा 137 दिनों यानी 4 महीने के बाद किया गया है. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये पर पहुंच गई है, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल और डीजल के भाव 4 नवंबर से स्थिर थे.