/financial-express-hindi/media/post_banners/EGPR3DAFTeDuoES7xtIi.jpg)
घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम आज 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं. (File Photo- ANI)
LPG Price Hike: महंगे तेल के साथ-साथ अब आम लोगों पर रसोई गैस की महंगाई का भी भार बढ़ गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज गुरुवार 1 जुलाई को लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) के भाव बढ़ा गिए हैं. घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम आज 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं और इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किग्रा वाले डोमेस्टिक सिलिंडर्स के लिए 834.50 रुपये चुकाने होंगे. जानकारी के मुताबिक सिर्फ 14.2 किग्रा ही नहीं, बल्कि 19 किग्रा वाले सिलिंडर के लिए भी अधिक दाम चुकाने होंगे क्योंकि इनके भाव 76 रुपये बढ़ाए गए हैं. यानी कि 19 किग्रा वाले सिलिंडर के लिए अब दिल्ली में 1550 रुपये चुकाने होंगे. पिछले सात साल में एलपीजी रिफिल का खर्च दोगुना हो चुका है.
पिछले सात साल में दोगुना हो गया एलपीजी का भाव
आम लोगों पर घरेलू गैस की महंगाई की कितनी मार पड़ी है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पिछले सात साल में एलपीजी के भाव दोगुने हो चुके हैं. 1 मार्च 2014 को एलपीजी रिफिल की लागत 410.50 रुपये आती थी जो अब आज 1 जुलाई 2021 को बढ़कर 834.50 रुपये हो चुकी है जोकि दोगुने से भी अधिक है. इस साल की शुरुआत में दिल्ली में एक एलपीजी सिलिंडर को रिफिल कराने की प्राइस 694 रुपये थी यानी इस साल एलपीजी सिलिंडर को रिफिल कराना 140.50 रुपये महंगा हो चुका है.
हर राज्य में अलग रहती है प्राइस
राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर रिफिल कराने के लिए अब 834.50 रुपये चुकाने होंगे लेकिन अन्य राज्यों में इससे कम या अधिक भी भाव हो सकते हैं क्योंकि यह स्टेट टैक्स पर निर्भर करता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी के इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट और अमेरिकी डॉलर व रुपये के एक्सचेंज रेट के आधार पर बढ़ाए हैं. एलपीजी सिलिंडर के भाव हर महीने की शुरुआत में रिवाइज किए जाते हैं, हालांकि ऐसा होना जरूरी नहीं है क्योंकि इससे पहले प्राइस रिविजन अप्रैल में किया गया था.
(सोर्स: न्यूज एजेंसी एएनआई)