/financial-express-hindi/media/post_banners/cZZKm11tMDg0bNhDfyft.jpeg)
MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों और 4 लोकसभा सांसदों को टिकट दिए जाने पर निशाना साधा है. (Photo shared on X by @INCMP)
Madhya Pradesh assembly election 2023 News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करके दरअसल अपनी ‘‘झूठी उम्मीद का आखिरी दांव’’ खेला है. सोमवार की रात जारी की गई दूसरी सूची में बीजेपी ने सात लोकसभा सदस्यों को विधानसभा चुनाव में उतारने का एलान किया है, जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, और प्रह्लाद पटेल शामिल हैं. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल बाकी 4 सांसद हैं - राकेश सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह और उदय प्रताप सिंह. इनके अलावा बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 : बीजेपी की सूची पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया
कमलनाथ ने बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है. ‘एक्स’ (Twitter) पर शेयर की गई एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में हार स्वीकार कर ली है और ‘‘झूठी उम्मीद का आखिरी दांव’’ खेला है. कमलनाथ ने लिखा, ‘‘दूसरी सूची पर एक ही बात उपयुक्त बैठती है- ‘‘नाम बड़े और दर्शन छोटे.’’ बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने सांसदों को विधानसभा का टिकट देकर साबित कर दिया है कि पार्टी न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में.’’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो (बीजेपी) ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए. अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहां से मिलेंगे.’’कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है. अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस भाजपा से दोगुनी सीट जीतने जा रही है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है.
दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है- नाम बड़े और दर्शन छोटे। भाजपा ने मप्र में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि भाजपा न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 26, 2023
Also read : Caste census timeline: राहुल गांधी बार-बार उठा रहे जातीय जनगणना की मांग, क्या है इस मसले का इतिहास?
MP Assembly Election 2023 : बीजेपी की सूची में दिग्गजों के नाम
बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट में सोमवार की रात जारी की. तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार लोकसभा सांसदों वाली इस लिस्ट को मिलाकर बीजेपी ने अब तक मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से 78 पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची अगस्त में जारी की थी. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक चुनावी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 : पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत
2018 में हुए मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 114 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि भाजपा को 109 सीटें ही मिली थीं. लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व में बनी कांग्रेस की सरकार मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके करीबी विधायकों के पाला बदलकर बीजेपी का दामन थामने की वजह से गिर गई थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव हार चुकी बीजेपी ने कांग्रेस के बागियों की मदद से एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में सत्ता में वापसी कर ली. कांग्रेस के पाला बदलने वाले विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों के बाद 230 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास 126 विधायक हो गए, जबकि कांग्रेस के पास फिलहाल 96 विधायक हैं. कांग्रेस इस सत्ता परिवर्तन को 2018 के विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का अपमान बताती रही है. उसका दावा है कि 2023 में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव जीतकर वो प्रदेश में सरकार बनाएगी.