/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/uOHNEP1gzO1JlSmK2lTF.jpg)
Madhya Pradesh 2023 Result Live Updates: चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. रूझान भी आने शुरू हो गए हैं.
Madhya Pradesh Result 2023 Live: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिल गया है; निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी ने 163 सीटें जीती हैं. वहीं, कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है. इन तीन दलों के अलावा, कोई भी अन्य दल अपना खाता नहीं खोल सकी. मध्यप्रदेश की 230 सीट के लिए मतदान 17 नवंबर को हुआ था.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगभग 48.55 फीसदी वोट मिले जो कांग्रेस की तुलना में 8 फीसदी अधिक है. इस बढ़त की बदौलत बीजेपी ने न केवल 163 सीट पर जीत दर्ज की है बल्कि मध्य प्रदेश की राजनीति में अपनी स्थिति भी पहले से मजबूत कर ली है. 2018 में बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 163 सीटों के साथ लगभग 48.55 फीसदी वोट मिले, जबकि कांग्रेस का वोट फीसदी 40.89 फीसदी (2018) के मुकाबले लगभग 40.40 फीसदी ही रहा और कुल सीटों की संख्या 114 से घटकर 66 हो गई.
पिछले चुनावों का क्या था हाल
2003 में, बीजेपी को 42.50 फीसदी वोट मिले थे और वह 173 सीटों पर विजयी हुई थी, जबकि कांग्रेस को 31.6 फीसदी वोट मिले थे और उसने 38 सीट पर कब्जा किया था. इसी तरह, 2008 में बीजेपी का वोट फीसदी 143 सीटों के साथ 37.64 था, जबकि कांग्रेस का 71 सीटों के साथ 32.39 फीसदी था. 2013 में बीजेपी को 44.88 फीसदी वोट के साथ 165 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 36.38 फीसदी वोट के साथ 58 सीटें मिलीं. 2018 में बीजेपी को 41.02 फीसदी वोट मिले और उसे 109 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 40.89 फीसदी वोट मिले और 114 सीटें मिलीं.
- Dec 03, 2023 18:04 IST
MP Election Result LIVE: कमलनाथ ने मानी हार
STORY | Hope BJP will live up to people’s trust: Kamal Nath after conceding Congress defeat in Madhya Pradesh polls
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
READ: https://t.co/GeY7DxamlF
(PTI File Photo) #MadhyaPradeshElection2023#AssemblyElectionsWithPTIpic.twitter.com/WC8tsXFsft - Dec 03, 2023 17:52 IST
MP Election Result LIVE: मध्यप्रदेश में भाजपा ने 46 सीट जीतीं, 120 पर आगे
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 46 सीट जीत चुके हैं, जबकि 120 सीट पर आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने अब तक 12 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 51 सीट पर आगे चल रही है. इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है.
- Dec 03, 2023 17:45 IST
MP Election Result LIVE: शिवराज सिंह की भारी जीत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीवी अभिनेता से कांग्रेस नेता बने विक्रम मस्तल शर्मा को 1,04,974 वोटों के अंतर से हराकर अपनी बुधनी सीट बरकरार रखी.
- Dec 03, 2023 16:50 IST
MP Election Result LIVE: कमलनाथ 30 हजार वोट से आगे
छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम कमलनाथ आगे चल रहे हैं. मतगणना के 20 राउंड पूरे होने के बाद कमलनाथ 30546 वोट से आगे चल रहे हैं. श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत जीत गए हैं.
- Dec 03, 2023 16:48 IST
MP Election Result LIVE: नरेन्द्र सिंह तोमर चुनाव जीते
मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर और बीएसपी के बलवीर सिंह डंडोतिया को हराया है.
- Dec 03, 2023 15:29 IST
MP Election Result LIVE: शिवराज सिंह के समर्थकों में उत्साह
#WATCH | Bhopal: BJP workers pour milk on a poster portraying Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan as Lord Hanuman as the party leads towards a landslide victory in the state pic.twitter.com/JHi638VZsq
— ANI (@ANI) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 15:27 IST
MP Election Result LIVE: 4 में से 3 नतीजे बीजेपी के पक्ष में
चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश में अबतक 4 सीटों का फैसला हुआ है, जिसमें 3 पर बीजेपी को और एक पर BHRTADVSIP को जीत मिली है.
- Dec 03, 2023 13:23 IST
MP Election Result LIVE: दूसरा नतीजा कांग्रेस के पक्ष में
मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम में दूसरे नतीजे में कांग्रेस की जीत हुई है. मंडला की बिछिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा जीत गए हैं.
- Dec 03, 2023 13:22 IST
MP Election Result LIVE: पहला नतीजे में बीजेपी की जीत
मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम में पहले नतीजे में बीजेपी की जीत हुई है. कालापीपल विधानसभा से घनश्याम चंद्रवंशी 11941 वोटों से जीते. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी को हराया.
- Dec 03, 2023 12:41 IST
Madhya Pradesh Assembly Results: नरेंद्र सिंह तोमर 1667 वोटों से पीछे
मुरैना से बड़ी खबर आ रही है. मतगणना के 8वें चरण में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर पीछे हो गए हैं. बीजेपी को 28118, कांग्रेस को 10541, बीएसपी को 29785 मत मिले हैं. तोमर 1667 से पीछे हैं. बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया वहां से आगे हैं.
- Dec 03, 2023 12:40 IST
Madhya Pradesh Assembly Results: बीजेपी 161 सीटों पर आगे
- BJP: 161
- INC: 66
- BSP: 2
- BHRTADVSIP: 1
- Dec 03, 2023 12:14 IST
Madhya Pradesh Assembly Results: शिवराज सिंह, सिंधिया और नरेंद्र तोमर की मुलाकात
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan along with party leaders Narendra Singh Tomar and Jyotiraditya Scindia observes election results as the counting of votes continues, in Bhopal
— ANI (@ANI) December 3, 2023
As per ECI, the BJP is leading on 153 seats in MP. pic.twitter.com/frlpg9rpdv - Dec 03, 2023 12:10 IST
Madhya Pradesh Assembly Results: विश्वास सारंग पीछे
बीजेपी के विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री गौरीशंकर बिसेन, कांग्रेस के सुखदेव पांसे, कांग्रेस के दीपक जोशी, कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह पीछे चल रहे हैं.
- Dec 03, 2023 12:05 IST
Madhya Pradesh Assembly Results: एमपी में बीजेपी 155 सीटों पर आगे
- BJP: 155
- INC: 72
- BSP: 2
- BHRTADVSIP: 1
- Dec 03, 2023 11:30 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live Update Today: गुजरात में भी बीजेपी का जश्न
#WATCH | Gujarat: BJP workers celebrate at the party office in Gandhinagar as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections. pic.twitter.com/Z1UubojYSL
— ANI (@ANI) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 11:28 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live Update Today: बीजेपी की बड़ी जीत: आश्विनी वैष्णव
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw says, "BJP has got a big victory and we were confident about it...Modi ji MP ke mann mein hain aur Modi ji ke mann mein MP hai..." pic.twitter.com/uR44egMD7V
— ANI (@ANI) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 10:55 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: शिवराज सिंह चौहान 14 हजार वोटों से आगे
बुधनी से सीएम शिवराज 14000 वोट से आगे हैं. आष्टा से कांग्रेस के कमल सिंह चौहान 348 वोट से आगे. इछावर से कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल 925 से आगे. सीहोर से बीजेपी के सुदेश राय 4200 वोट से आगे चल रहे हैं.
- Dec 03, 2023 10:47 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह आगे
गुना की राघौगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा के हीरेंद्र सिंह बंटी बना पीछे चल रहे हैं. जयवर्धन सिंह को 602 वोटों की बढ़त है.
- Dec 03, 2023 10:31 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: शिवराज सिंह ने भोपाल गैस पीड़ितों को किया याद
VIDEO | Madhya Pradesh CM @ChouhanShivraj pays tributes to Bhopal gas tragedy victims at BMHRC (Bhopal Memorial Hospital and Research Centre). pic.twitter.com/vRak75dOkq
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 10:29 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: मध्य प्रदेश के मन में मोदी
#WATCH | #MadhyaPradeshElections2023 | As BJP crosses the halfway mark and leads on 133 seats in the state as per official EC trends, Madhya Pradesh BJP president VD Sharma says, "We had said 'Madhya Pradesh ke mann mein Modi aur Modi ke mann mein Madhya Pradesh' - people blessed… pic.twitter.com/EWl9zYkijP
— ANI (@ANI) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 10:21 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: कहां से कौन आगे और कौन पीछे
- सौसर- नाना भाऊ 1046 वोट से पीछे
- छिंदवाड़ा - कमलनाथ 6 हजार मतों से आगे
- चौरई - सुजीत चौधरी 700 मतों से आगे
- परसिया- सोहन वाल्मिक 1066 वोट से आगे
- जुन्नारदेव- सुनील उईके 1062 वोट से आगे
- पांडुरना- निलेश उइके 6 हजार मत से आगे
- अमरवाड़ा- मोनिका 2 हजार मतों से आगे
- मुरैना- नरेंद्र सिंह तोमर 2015 मत से आगे
- Dec 03, 2023 10:08 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: मतगणना इंदौर रुझान
इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण की मतगणना में जल संसाधन मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार रीना बौरासी से 3,066 मतों से आगे हैं.
- Dec 03, 2023 10:05 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: मध्य प्रदेश में अब तक सीटों का रूझान
मध्य प्रदेश में अब तक सीटों के रूझान की बात करें तो बीजेपी बहुत आगे दिख रही है. इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के अनुसार अबतक आए रूझानों में बीजेपी 97 तो कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है.
- BJP: 97
- INC: 37
- GGP: 3
- IND: 1
(source: Election Commission)
- Dec 03, 2023 09:33 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: दिग्विजय सिंह को जीत का भरोसा
"130 plus seats for Congress", claims Digvijaya Singh
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/nb8z0JhDfQ#DigvijayaSingh#MadhyaPradeshElection2023#MadhyaPradesh#MPElection2023#ElectionCommissionOfIndiapic.twitter.com/6wSeoIpBIE - Dec 03, 2023 08:54 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: बीजेपी 100 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश चुनाव की बात करें तो मतगणना के शुरूआती रूझानों में बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस को 62 पर बढ़त है. बीजेपी को पिछली बार से 21 सीटों पर फायदा होता नजर आ रहा है.
- Dec 03, 2023 08:39 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: एमपी बीजेपी चीफ ने की पूजा अर्चना
VIDEO | Madhya Pradesh BJP chief @vdsharmabjp offers prayers as counting of votes in the state is being taken up today. #MadhyaPradeshElections2023#AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
(Full video is available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/IowVKt5ph2 - Dec 03, 2023 08:37 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: शुरूआती रूझानों में बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश की बात करें तो शुरूआती रूझानों में बीजेपी आगे है. बीजेपी 74 तो कांग्रेस करीब 55 सीटों पर आगे है.
- Dec 03, 2023 08:30 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: एमपी में काउंटिंग जारी
#WATCH | Counting of votes | Madhya Pradesh | Boxes for counting of postal ballots opened at a counting centre in Chhatarpur. pic.twitter.com/QXzuqVjFZD
— ANI (@ANI) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 08:17 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: 150 सीटें जीतेंगे: नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली. माताओं और बहनों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी ली है. मतदान ज्यादा हुआ है.चंद घंटों की बात है. भाजपा की सरकार बनने जा रही है.125-150 सीटों से जीतेंगे.
- Dec 03, 2023 08:15 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: मोदी के मंत्री भोपाल में डटे
मोदी सरकार में बड़े मंत्री भेपाल पहुंच गए हैं. खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंच गए हैं. वे साथ में ही रिजल्ट देखेंगे. बता दें कि एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया गया है.
- Dec 03, 2023 08:13 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: गृह मंत्री को कड़ी टक्कर
मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस बार अपने ही इलाके में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. यहां से कांग्रेस ने राजेन्द्र भारती को उम्मीदवार बनाया था. यहां बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल अवधेश नायक ने उनकी परेशानी बढ़ा दी थी. नरोत्तम मिश्रा 2018 में बेहद कम वोटों से जीते थे.
- Dec 03, 2023 08:12 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live : शिव के दरबार में ऊर्जा मंत्री
चुनाव के नतीजे से पहले भगवान की दरबार मे पहुंचे ऊर्जा मंत्री. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अचलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मां गुरुदेव और अचलेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया है, सेवा विकास के चलते 2020 से अच्छा रिजल्ट आएगा.
- Dec 03, 2023 08:12 IST
Madhya Pradesh Assembly Results 2023 Live: कुशासन का होगा अंत: जीतू पटवारी
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने रिजल्ट के दिन दावा किया कि कांग्रेस आ रही है. उन्होंने कहा- कुशासन का अंत होने वाला है. भाजपा ने जिस प्रकार का तांडव लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर किया था, पिछले सत्र में विधायकों की मंडी लगाई देश ने देखा है. इन सब परिस्थितियों के बाद लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, बिमारी का दर्द सहा है. इन्होंने जिस प्रकार का तांडव देश में मचाया है उसका अंत होने वाला है.