/financial-express-hindi/media/post_banners/8w1Tm9GSMw4l7zTfgWL9.jpg)
MP Full Candidate List: बाएं से दाएं- आकाश विजयवर्गीय, कैलाश विजयवर्गीय और अनूप मिश्रा. (Photo: IE File/FB/AnoopMishra)
Madhya Pradesh BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश में अगले महीने कराए जाने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 92 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की. पार्टी ने इस लिस्ट में इंदौर-3 सीट से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं दिया गया है. आकाश पार्टी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने इंदौर-1 सीट से चुनावी मैदान में उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंदौर-3 सीट से आकाश विजयवर्गीय की बजाय राकेश गोलू शुक्ला को मैदान में उतारा है. राकेश शुक्ला इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के चचेरे भाई हैं.
अपने तीन मंत्रियों का भी भाजपा ने काटा टिकट
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के अलावा तीन मंत्रियों को भी पार्टी की ओर से आगामी एमपी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए गए हैं. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर चुकी हैं. मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को बालाघाट से टिकट मिला है. मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कट गया है.
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को क्यों नहीं मिला टिकट
इंदौर-3 सीट से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय को टिकट न दिए जाने की जानकारी उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय ने करीब एक हफ्ते पहले दी थी. अपने बयान में सोमवार 16 अक्टूबर को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि उनके बेटे आकाश ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस बार टिकट के लिए उनके नाम पर विचार न किया जाए क्योंकि पार्टी ने उनके पिता को मैदान में उतारा है.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे का भी पत्ता साफ
बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को भी टिकट नहीं दिया गया है, जबकि वह जाहिर तौर पर ग्वालियर दक्षिण से दावेदारी कर रहे थे. इस सीट से मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा ने विधानसभा का पिछला चुनाव ग्वालियर के भितरवार निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था लेकिन वह असफल रहे थे.
पांचवीं लिस्ट में 37 विधायकों को फिर से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा
(2/2) pic.twitter.com/Q0rPGYIMCX
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 21, 2023
बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में मंत्री ओपी एस भदौरिया, यशोधरा सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन सहित 29 विधायकों को आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया गया है, जबकि 37 विधायक फिर से पार्टी की इस लेटेस्ट लिस्ट में शामिल हो गए हैं. यशोधरा सिंधिया पहले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने में अनिच्छा जता चुकी हैं. सत्तारुढ़ दल भाजपा ने अब तक गुना और विदिशा सीट को छोड़कर आगामी चुनावी के लिए 230 में से 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
इन लिस्ट में 12 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल
भाजपा की पांचवीं लिस्ट में 12 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. उनमें ग्वालियर पूर्व से प्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह और बुरहानपुर सीट से अर्चना चिटनीस को चुनाव मैदान में उतारा गया है. मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर को महू सीट से फिर से टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
भाजपा की पांचवी सूची में शामिल अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया (75) और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हैं. मलैया 2018 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी से हार गए थे. मध्य प्रदेश के दमोह से विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस से इस्तीफे और उसके बाद भाजपा में शामिल होने के कारण जरूरी हुए 2020 के उपचुनाव में जयंत मलैया को टिकट नहीं दिया गया. भाजपा में शामिल होने के बाद राहुल लोधी 2020 में उपचुनाव हार गए.
वहीं 2023 एमपी विधानसभा चुनाव के लिए सुरेंद्र पटवा को रायसेन जिले के भोजपुर से और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी महेंद्र सिंह सिसोदिया को गुना जिले के बमोरी सीट से फिर एक बार उम्मीदवार बनाया गया है. बालाघाट सीट से राज्य मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विंध्य क्षेत्र के कद्दावर ब्राह्मण कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी को रीवा जिले की त्योंथर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वह तीन दिन पहले ही कांग्रेस से अलग होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.