/financial-express-hindi/media/post_banners/xm1dIMp1ICRLaYQ4IpfS.jpg)
Rescue Operation: रेस्क्यू में सेना, NDRF और रोबोटिक्स की टीम का मदद लिया गया.
Rescue Operation: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में ढाई साल की लड़की की लड़की 100 फुट गहरे में बोरवेल में गिर गई. हालांकि अच्छी खबर यह है कि लड़की को आखिरकार तीसरे दिन गुरुवार की शाम को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि सहयोगियों की मदद से बोरवेल से बाहर निकालने के तुरंत बाद उसे एक एम्बुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने फिलहाल उसकी हालत में बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में रोबोटिक्स के जानकारों की मदद ली गई थी.
रोबोट की ली गई मदद
जानकारों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में मुंगावली गांव के एक खेत में 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने के लिए बृहस्पतिवार सुबह रोबोटिक विशेषज्ञों की एक टीम भी अभियान में शामिल हुई. अधिकारियों के अनुसार, लड़की पहले 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरी लेकिन वह नीचे फिसल कर लगभग 100 फुट की गहराई में फंस गई है. रोबोटिक टीम के प्रभारी महेश आर्य ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि लड़की का पता लगाने के लिए एक रोबोट को नीचे उतारा गया था ताकि लड़की को कैसे निकाला जाए इसकी सटीक जानकारी मिल जाए. सृष्टि नाम की बच्ची मंगलवार को दोपहर में करीब एक बजे बोरवेल में गिरी थी और तभी से उसे बचाने की कोशिश की जा रही थी.
शिवराज सिंह चौहान ने दिया बयान
राज्य में मामला इतना बढ़ गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर ब्यान दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ‘‘मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सृष्टि नाम की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी. शुरुआत में वह बोरवेल में करीब 40 फुट की गहराई में फंसी थी, लेकिन उसके बचाव अभियान में लगी मशीनों के कंपन के कारण, वह लगभग 100 फुट और नीचे खिसक गई, जिससे कार्य और कठिन हो गया है.’’ अधिकारियों ने कहा कि सेना की एक टीम भी बचाव अभियान में शामिल हुई जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की टीमें पहले से ही इस काम में जुटी हुई थी.