scorecardresearch

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 88 नाम, पहली सूची के तीन नाम बदले, चेक करें किसे कहां से मिला टिकट

Congress releases second list of candidates in MP : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 3 नाम पहली लिस्ट में बदलाव करके जारी किए गए हैं. इनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का नाम शामिल है.

Congress releases second list of candidates in MP : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 3 नाम पहली लिस्ट में बदलाव करके जारी किए गए हैं. इनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का नाम शामिल है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
MP Congress Candidates Second List, Madhya Pradesh Election 2023, Madhya Pradesh Assembly Election 2023, MP Assembly Election 2023, MP Election 2023, Congress Candidates Second List, MP Congress Candidates full list, मध्य प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023, एमपी विधानसभा चुनाव 2023, एमपी चुनाव 2023, कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची, एमपी कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी सूची

MP Congress Second Candidates List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 230 में से 229 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सिर्फ बैतूल जिले की आमला सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हुआ है. (ANI Photo)

Madhya Pradesh Assembly Election 2023, Congress Candidates Second List : मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में कुल 88 नामों की घोषणा की गई है, जिनमें से 3 नाम ऐसे हैं, जो पिछली लिस्ट में घोषित उम्मीदवारों की जगह पर जारी किए गए हैं. दतिया में अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर में शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव में शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति को दोबारा टिकट दे दिया गया है.

एनपी प्रजापति को फिर मिला मौका

मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व सभापति एनपी प्रजापति का टिकट पहली लिस्ट में काट दिया गया था, लेकिन अब कांग्रेस ने उन्हें फिर से मौका दे दिया है. इन तीन नामों के अलावा दूसरी लिस्ट में 85 नाम ऐसे हैं, जो नई विधानसभा सीटों के लिए घोषित किए गए हैं. कांग्रेस ने दूसरी सूची में 6 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. इनमें मुरैना के विधायक राकेश मावई, सुमावली के अजब सिंह कुशवाह, सेंधवा के ग्यारसी लाल रावत, गोहद से मेवाराम जाटव, बड़नगर से मुरली मोरवाल और ब्यावरा से रामचंद्र डांगी शामिल हैं.

Advertisment

Also read :पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर की बात, कहा- इजरायल-फिलिस्तीन के मुद्दे पर अपने पुराने रुख पर कायम है भारत

229 सीटों पर उम्मीदवार घोषित, 11 विधायकों के टिकट कटे

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 144 नाम घोषित किए थे. दोनों लिस्ट को मिलाकर अब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 229 पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. इसके बाद अब सिर्फ बैतूल जिले की आमला सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का नाम घोषित करना बाकी है. पहली सूची में कांग्रेस ने 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए थे, लेकिन एनपी प्रजापति और सचिन बिरला समेत 6 विधायकों के टिकट कट गए थे. लेकिन एनपी प्रजापति को अब टिकट दे दिए जाने के बाद पहली और दूसरी सूची को मिलाकर कांग्रेस के कुल 96 मौजूदा विधायकों में से 11 के टिकट काटे गए हैं. जिन जगहों पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक नहीं हैं, वहां ज्यादातर उन्हीं उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया गया था, जो पिछली बार चुनाव लड़े थे.

Also read : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक घोषित 83 प्रत्याशियों में किसे कहां से मिला टिकट?

आमला से निशा बांगरे होंगी कांग्रेस उम्मीदवार?

मध्य प्रदेश के जिस इकलौते विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, वो बैतूल जिले की आमला सीट है. ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस यहां से इस्तीफा दे चुकीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को टिकट दे सकती है. हालांकि सरकार ने अब तक बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. यह मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है, जिस पर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

विधानसभा सीटकैंडिडेट का नाम
1सुमावलीकुलदीप सिकरवार
2मुरैनादिनेश गुर्जर
3दिमनीरविंद्र सिंह तोमर
4अंबाहदेवेंद्र शाक्यवार
5भिंडचौधरी राकेश चतुर्वेदी
6गोहदकेशव देसाई
7ग्वालियरसुनील शर्मा
8दतियाराजेंद्र भारती 
9पिछोरअरविंद सिंह लोधी 
10गुनापंकज कनेरला
11बीनानिर्मला सप्रे
12खुरईरक्षा राजपूत
13रेहलीज्योति पटेल
14सागरनिधि जैन
15निवारीअमित राय
16दमोहअजय टंडन
17पन्नाभारत मिलन पांडे
18मैहरधर्मेश घई
19रामपुर बघेलानरामशंकर प्यासी
20सिरमौररामगरीब कौल
21सेमरियाअभय मिश्रा
22देवतालाबपदमेश गौतम
23रीवाराजेंद्र शर्मा
24सीधीज्ञान सिंह
25देवसरबांसमनी प्रसाद वर्मा
26धौहनीश्रीमती कमलेश सिंह
27ब्यौहारीरामलखन सिंह
28जयसिंह नगरनरेंद्र मरावी
29कोतमासुनील सराफ
30बांधवगढ़सावित्री सिंह
31मानपुरतिलकराज सिंह
32विजय राघौगढ़नीरज बघेल
33मुरवारामिथलेश जैन
34बहोरीबंदसौरभ सिंह
35जबलपुर कैंटअभिषेक चौकसे चिंटू
36पनागरराजेश पटेल
37निवासचैन सिंह वानखेड़े
38मंडलाअशोक मर्सकोल
39वारासिवनीविक्की पटेल
40गोटेगांवनर्मदा प्रसाद प्रजापति 
41गाडरवाड़ासुनीता पटेल
42जुन्नारदेवसुनील उइके
43अमरवाड़ाकमलेश शाह
44चौरईसुजीत मेर सिंह
45सौंसरविजय चौरे
46परासियासोहन वाल्मीकि
47पांढुर्नानिलेश उइके
48सिवनीअजय बलराम पटेल
49होशंगाबादगिरिजा शंकर शर्मा
50सोहागपुरपुष्पराज सिंह
51पिपरियागुरुचरण खरे
52भोजपुरराजकुमार पटेल
53सांचीजीसी गौतम
54कुरवाईरानी अहिरवार
55सिंरौजगगनेंद्र रघुवंशी
56भोपाल उत्तरआतिफ अकील
57भोपाल दक्षिण-पश्चिमपीसी शर्मा
58गोविंदपुरारवींद्र साहू
59हुजूरनरेश ज्ञानचंदानी
60इछावरशैलेंद्र पटेल
61नरसिंहगढ़गिरीश भंडारी
62ब्यावरापुरुषोत्तम डांगी
63सारंगपुरकला महेश मालवीय
64शुजालपुररामवीर सिंह सिकरवार
65देवासप्रदीप चौधरी
66खातेगांवदीपक जोशी
67बागलीगोपाल भोसले
68हरसूदसुखराम साल्वे
69खंडवाकुंदन मालवीय
70नेपानगरगेंदूबाई चौहान
71बुरहानपुरसुरेंद्र सिंह शेरा
72सेंधवामोंटू सोलंकी
73पानसेमलचंद्रभागा किराड़े
74मनावरडॉ. हीरालाल अलावा
75धारप्रभा गौतम
76बदनावरभंवरसिंह शेखावत
77इंदौर 3दीपक पिंटू जोशी
78इंदौर 5सत्यनारायण पटेल
79महूरामकिशोर शुक्ला
80उज्जैन दक्षिणचेतन प्रेमनारायण यादव
81बड़नगरराजेंद्र सिंह सोलंकी
82रतलाम ग्रामीणलक्ष्मण डिंडौरे
83रतलाम शहरपारस सकलेचा
84जावराहिम्मत श्रीमाल
85मल्हालगढ़परशुराम सिसोदिया
86गरोठसुभाष सोजतिया
87नीमचउमराव सिंह गुर्जर
88जावदसमंदर पटेल
Kamal Nath Madhya Pradesh Elections Congress Madhya Pradesh