/financial-express-hindi/media/post_banners/vt3cuuZfiASoLhtdXVkg.jpeg)
MP Election 2023: इंदौर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की चुनावी जनसभा की तस्वीर. (Photo shared by MP Congress on X)
MP Assembly Election 2023, Kamal Nath Indore rally : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपीपट के राज ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश में बदल दिया है. राज्य में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि 50 एकड़ जमीन का मालिक भी घूस देकर गरीबी रेखा से नीचे की सूची में शामिल हो सकता है. कमलनाथ ने यह आरोप इंदौर की चुनावी रैली में लगाया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो जारी करते हुए बीजेपी पर वोट खरीदने के लिए साड़ियां बांटने का आरोप भी लगाया है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया : कमलनाथ
इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन के मौके पर आयोजित रैली में कमलनाथ ने कहा,‘‘सूबे में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बना दी गई है-पैसे दो, काम लो. कल मैं रायसेन और विदिशा में था. मुझे वहां बताया गया कि भ्रष्टाचार इस हद तक पहुंच गया है कि कोई व्यक्ति 50 एकड़ जमीन का मालिक होने पर भी पैसे देकर गरीबी रेखा से नीचे की सूची में अपना नाम लिखवा सकता है.’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा,‘‘शिवराज कहूं या ठगराज, इन्होंने पिछले 18 सालों में किस तरह हमारे प्रदेश को ठगा है. शिक्षा, स्वास्थ्य या निवेश हो, इन्होंने सब कुछ चौपट कर दिया है और मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है.’’
दोगुनी रफ्तार से चल रही 'झूठ बोलने की मशीन' : कमलनाथ
शिवराज सिंह चौहान पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाते कमलनाथ ने कहा कि पिछले पांच महीनों में मुख्यमंत्री की "झूठ बोलने की मशीन" दोगुनी रफ्तार से चल रही है. कमलनाथ ने यह दावा भी किया कि सूबे में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं. कमलनाथ की इंदौर रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित कांग्रेस ने उनके कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "जनसैलाब बता रहा है, अब परिवर्तन आ रहा है. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस."
जनसैलाब बता रहा है,
— MP Congress (@INCMP) October 30, 2023
अब परिवर्तन आ रहा है।
"जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/XwvvIa2CR2
भाजपा अपने ही चक्रव्यूह में फंसी : कमलनाथ
कमलनाथ ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि "भाजपा के रणनीतिकार अपने ही चक्रव्यूह में फंस गए हैं. भाजपा के दिल्ली दरबार और दरी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं में जंग छिड़ी है. यही वजह है कि जबलपुर में एक तरफ भाजपा नेता अमित शाह बड़ी-बड़ी रणनीति और संगठन की बातें करते रहे तो दूसरी तरफ वहीं के भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पार्टी में लगातार हो रहे अपमान के कारण पद से इस्तीफा दे दिया. यह हाल अकेले जबलपुर का नहीं है, पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा में इस बात पर रोष है कि प्रदेश में क्या सारे नेता अक्षम हो गए हैं जो दिल्ली उनके ऊपर थोपी जा रही है. मध्य प्रदेश में भाजपा अब सिर्फ भाषणों और विज्ञापनों में बची है, वह चुनाव लड़ने की रणनीति पर नहीं, बल्कि आपसी रण की नीति पर चल पड़ी है."
भाजपा के रणनीतिकार अपने ही चक्रव्यूह में फंस गए हैं। भाजपा के दिल्ली दरबार और दरी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं में जंग छिड़ी है। यही वजह है कि जबलपुर में एक तरफ भाजपा नेता अमित शाह बड़ी-बड़ी रणनीति और संगठन की बातें करते रहे तो दूसरी तरफ वहीं के भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पार्टी में…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 30, 2023
Also read :Delhi Excise policy case: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, दिल्ली शराब मामले में जमानत की अर्जी खारिज
बीजेपी पर कांग्रेस का बड़ा आरोप
इस बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की मांधाता विधानसभा सीट की पुनासा तहसील में बीजेपी पर मतदाताओं को लुभाकर उनके वोट खरीदने के लिए साड़ियां बांटने का आरोप भी लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने इस आरोप के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर करते हुए लिखा है, "बीजेपी प्रत्याशी वोट ख़रीद रहे. मांधाता विधानसभा की पुनासा तहसील में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता साड़ी बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ाए. जनता ने ठाना है, बीजेपी को हराना है." पार्टी ने अपने इस ट्वीट पर चुनाव आयोग को भी टैग किया है.
बीजेपी प्रत्याशी वोट ख़रीद रहे
— MP Congress (@INCMP) October 30, 2023
मांधाता विधानसभा की पुनासा तहसील में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता साड़ी बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ाए।
जनता ने ठाना है,
बीजेपी को हराना है।@ECISVEEPpic.twitter.com/JsPFCgxo3h
Also read :कतर में मौत की सजा पा चुके 8 पूर्व नौसैनिकों को मिलेगी रिहाई? जयशंकर ने परिजनों से किया पूरी कोशिश का वादा
बीजेपी नेता पर लगाया गालियां देने का आरोप
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) के जरिए एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार मोहन यादव पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "बीजेपी नेताओं का चरित्र सामने आया. शिवराज सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव ने जनता को माँ-बहन की गालियां दी. शिवराज जी, 17 नवंबर को जनता बीजेपी के घमंड का जवाब देगी."