/financial-express-hindi/media/post_banners/sRkWDMqPDm651n1DuEO8.jpg)
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश के बड़वानी की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo : PTI)
Madhya Pradesh Election 2023 : PM Modi says all BJP promises will be fulfilled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने यह दावा सोमवार को मध्य प्रदेश के बड़वानी में आयोजित चुनावी रैली में किया. प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है. उससे पहले सोमवार को पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. दोनों ही बीजेपी नेताओं ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को टक्कर दे रहे मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस पर तीखे सियासी हमले किए.
भाजपा का संकल्प पत्र प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा : मोदी
पीएम मोदी ने बड़वानी की रैली में दिए भाषण में कहा, "आज बड़वानी आया हूं, तो मैं सबसे पहले मध्य प्रदेश भाजपा को बधाई देना चाहता हूं. एमपी में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. भाजपा का संकल्प पत्र मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है. ये भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है." पीएम मोदी पिछले कई चुनावी भाषणों की तरह ही बड़वानी में भी एक बार फिर से 'मोदी की गारंटी' का नारा उछालते हुए कहा, "आप लिखकर रख लीजिए, आपसे किए हुए सारे वादे पूरे होंगे और ये मोदी की गारंटी है."
Also read :Adani Expansion Plan: श्रीलंकाई पोर्ट में अमेरिकी फंडिंग से बढ़ा अडानी ग्रुप का जोश, अब बांग्लादेश समेत कई और देशों में विस्तार का इरादा
आदिवासी समाज को कांग्रेस ने नजरअंदाज किया : मोदी
पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस पार्टी पर आदिवासी समाज को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने भाजपा को आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने वाली पार्टी बताते हुए कहा, "15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का जन्म दिवस है. ये भाजपा सरकार का गौरव है कि इस पुण्य दिन को हमें जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित करने का अवसर मिला है. जिस आदिवासी समाज को कांग्रेस ने हमेशा नजरअंदाज किया, जिस आदिवासी समाज की कांग्रेस ने कभी परवाह नहीं की… उस आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है."
कांग्रेस की बातों और वादों पर आज कोई भरोसा नहीं कर रहा है। इसका कारण है इनका ट्रैक रिकॉर्ड।
— BJP (@BJP4India) November 13, 2023
कांग्रेस ने 60 साल तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सरकार चलाई, लेकिन इस दौरान कांग्रेस ने आदिवासियों का न विकास किया और न ही मान-सम्मान दिया।
जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब हमारे… pic.twitter.com/nuhVpBGR0l
Also read :ब्रिटेन की सुनक सरकार में कई बड़े बदलाव, सुएला बर्खास्त, क्लेवरली संभालेंगे गृह मंत्रालय, पूर्व पीएम कैमरन होंगे नए विदेश मंत्री
कांग्रेस नेता एमपी को अंधेरे कुएं में धकेलने के जिम्मेदार : मोदी
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को प्रदेश के भविष्य से जोड़ते हुए दावा किया, "मध्य प्रदेश के ये चुनाव सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनाव नहीं है. ये चुनाव मध्य प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य को तय करने वाले चुनाव हैं. कांग्रेस के नेता एमपी को अंधेरे कुएं में धकेलने के जिम्मेदार हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा है. जो एमपी को अंधकार से निकाल कर लाई है."
कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने के लिए एमपी पर कब्जा चाहती है : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी खाली तिजोरी भरने के लिए मध्य प्रदेश पर कब्जा जमाना चाहती है. उन्होंने कहा, "आप छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखिए, कैसे कांग्रेस की काली कमाई से कमाए गए नोटों के ढेर हर रोज निकल रहे हैं." उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस की निंदा और अपने सियासी दल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "बीते वर्षों के अनुभव कहते हैं कि जहां-जहां से कांग्रेस साफ हुई है, वहां खुशहाली आई है और जहां-जहां कांग्रेस की फिर सरकार बनी है, वहां समृद्ध राज्य भी संकटों में घिर गए हैं. कांग्रेस की एक और पहचान है, जो युवाओं को समझनी जरूरी है. जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां अपराध चरम पर पहुंच जाते हैं. कांग्रेस सरकार में दंगे-फसाद आम हो जाते हैं. कांग्रेस सरकार में बहनों-बेटियों के साथ अत्याचार चरम पर पहुंच जाता है."
पीएम मोदी ने कांग्रेस के वादों पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस की बातों और वादों पर आज कोई भरोसा नहीं कर रहा है. इसका कारण है इनका ट्रैक रिकॉर्ड. कांग्रेस ने 60 साल तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सरकार चलाई, लेकिन इस दौरान कांग्रेस ने आदिवासियों का न विकास किया और न ही मान-सम्मान दिया. जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब हमारे आदिवासी भाईयों को उनके हक का मान सम्मान मिला."
अमित शाह ने राम मंदिर के नाम पर मांगा वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के चंदेरी की चुनावी रैली में राम मंदिर के मुद्दे का जिक्र करते हुए बीजेपी के लिए वोट मांगा. उन्होंने अपने चुनावी भाषण में कहा, "22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 3 दिसंबर को भाजपा सरकार बना दो. भाजपा सरकार सभी मध्य प्रदेश वालों को बारी-बारी से मुफ्त में रामलला के दर्शन कराएगी." अमित शाह ने कहा, "इस बार मध्य प्रदेश वालों को 3 दीपावली मनानी है. एक तो कल मना चुके हैं. दूसरी 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनाकर मनाएंगे और तीसरी 22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला विराजमान हो जाएं तब मनानी है."
अमित शाह ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हमारे तीर्थ स्थालों व भारतीय संस्कृति का अपमान किया, जबकि नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया और आज वहां रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है." अमित शाह ने राघवगढ़ की सभा में भी राम मंदिर की याद दिलाते हुए कहा, "राहुल बाबा ने पांच साल तक मुझे बहुत ताने लगाए. वह कहते थे भाजपा वाले कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. आज राघवगढ़ की पवित्र भूमि पर मैं कहने आया हूं, राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो… 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं."