scorecardresearch

MP Election 2023 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश में मतदाताओं का फैसला EVM में बंद, इस बार किसे मिलेगी सत्ता की कमान?

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Polling Live Updates: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. राज्य में मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Polling Live Updates: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. राज्य में मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
MP Assembly Election 2023 Voting Live Updates

MP Election 2023 Polling Live: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पोलिंग बूथ के बाहर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. (Photo: PTI)

Madhya Pradesh Polls 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न हो गया. यानी प्रदेश की अगली सरकार के बारे में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, जो फिलहाल EVM में बंद हो चुका है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शाम पूरे प्रदेश में औसतन 77.15 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान और शाम 6 बजे खत्म हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है. मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में सुबह एक पोलिंग बूथ के पास दो समूहों के बीच पथराव की घटना में एक शख्स के घायल होने का खबर आई, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी बाकी 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही आएंगे.

मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होता है. 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कमान कांग्रेस के हाथ में सौंपी थी, लेकिन उसके कुछ विधायकों के पाला बदलने के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बन गई. लिहाजा सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार प्रदेश के मतदाता किसके पक्ष में फैसला सुनाते हैं.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुआ मतदान

Advertisment

राज्य की ज्यादातर विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला, लेकिन राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग हुई. राज्य में तीन जिले नक्सल प्रभावित हैं जिनमें बालाघाट, मंडला और डिंडोरी शामिल हैं. बालाघाट जिले में आने वाले विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. इसके साथ ही मंडला जिले के 55 और डिंडौरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर भी सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. राज्य के बाकी इलाकों में मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू होकर और शाम 6:00 बजे तक चला. राज्य की सभी सीटों पर कुल मिलाकर 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव के दौरान आपातकालीन सेवाओं के लिए एक एयर एंबुलेंस और दो हेलिकॉप्टर भी तैनात किए थे.


  • 18:28 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Voting : थोड़ी देर में आएंगे शाम 6 बजे तक के मतदान के आंकड़े

    मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक कुल मिलाकर कितना मतदान हुआ है, इसकी जानकारी चुनाव आयोग की तरफ से थोड़ी देर में जारी किए जाने की उम्मीद है.


  • 18:27 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Voting : शाम 5 बजे तक 71% से ज्यादा मतदान

    मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया. कुछ नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक पूरे प्रदेश में 71.26 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था.


  • 18:24 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Voting : शाम 5 बजे तक 71.26% मतदान

    मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया. कुछ नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़कर सभी जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में शाम 5 बजे तक औसतन 71.26 फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका था. शाम 6 बजे तक के मतदान के आंकड़े थोड़ी देर में आने की उम्मीद है.


  • 13:51 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Voting Live : 1 बजे तक 45% से ज्यादा मतदान

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों को मिलाकर औसतन 45.40 फीसदी मतदान हो चुका था.


  • 12:22 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Live : ज्योतिरादित्य ने कहा, मैं मुख्यमंत्री की रेस में शामिल नहीं

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं है. प्रदेश में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया से कहा कि वे मुख्यमंत्री पद की रेस में न पहले कभी थे और न ही अब हैं. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं. मैं कभी इस रेस में शामिल नहीं था. न 2013 में, न 2018 में और न ही अब 2023 में." उन्होंने कहा कि हमारी रेस कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास के लिए है. 2018 के चुनाव में सिंधिया कांग्रेस नेता के तौर पर चुनाव लड़े थे. लेकिन करीब डेढ़ साल बाद उन्होंने अपने साथी विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थामकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी. तभी से ऐसे कयास लगाए जाते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने की वजह से ही कांग्रेस छोड़ी थी.


  • 12:06 (IST) 17 Nov 2023
    MP Polls 2023 Live Updates : कमलनाथ का बीजेपी पर बड़ा आरोप

    मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राज्य में पुलिस, पैसों और प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है. कमलनाथ ने कहा, "उनके पास बस यही बचा है... कल, उन्होंने पूरे दिन शराब और पैसे बांटे. लोगों ने मुझे वीडियो भेजे हैं और वीडियो कॉल पर दिखाया है कि क्या हो रहा है... मैं यह ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि मुरैना के एसपी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं."


  • 11:57 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Live Updates: सिंधिया ने जताया भाजपा को पूर्ण बहुमत का भरोसा

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में वोट डाले के बाद कहा, "मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर उनकी वृद्धि और विकास को सुरक्षित करेंगे. मैं कोई संख्या नहीं दे रहा हूं लेकिन हम मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य में समृद्धि और विकास लाएगी."


  • 11:53 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Live Updates: सिंधिया ने जताया भाजपा को पूर्ण बहुमत का भरोसा

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में वोट डाले के बाद कहा, "मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर उनकी वृद्धि और विकास को सुरक्षित करेंगे. मैं कोई संख्या नहीं दे रहा हूं लेकिन हम मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य में समृद्धि और विकास लाएगी."


  • 11:50 (IST) 17 Nov 2023
    MP Polls 2023 Live Updates: मुरैना जिले में दो समूहों के बीच पथराव, एक शख्स घायल

    मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमानी विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह एक पोलिंग बूथ के पास दो समूहों के बीच पथराव हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.


  • 10:17 (IST) 17 Nov 2023
    प्रहलाद सिंह पटेल ने किया मतदान

    केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद सिंह पटेल ने किया मतदान.


  • 10:14 (IST) 17 Nov 2023
    सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान

    सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज किया गया.


  • 10:11 (IST) 17 Nov 2023
    सीएम के चेहरे पर शिवराज की प्रतिक्रिया

    सीएम चेहरे के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हमारी पार्टी यह निर्णय लेती है कि किसे कहां काम करना है. हम अपने बारे में नहीं सोचते, हमारा मिशन लोगों के लिए काम करना है.


  • 09:34 (IST) 17 Nov 2023
    पीएम मोदी की अपील

    पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में पहली बार मतदान करने वालों को शुभकामनाएं दी और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.


  • 09:08 (IST) 17 Nov 2023
    MP Polls 2023 Live Updates: शिवराज ने कहा, सबका प्यार मिल रहा है

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हर जगह लोगों में बहुत उत्साह है. मुझे राज्य में लाडली बहना, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से प्यार मिल रहा है."


  • 08:11 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Live Updates: कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में सुबह-सुबह किया मतदान

    मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में सुबह-सुबह पहुंचकर वोट डाला.


  • 08:09 (IST) 17 Nov 2023
    MP Polls 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश के सीधी में मतदाताओं की लंबी कतार

    Madhya Pradesh Elections | मध्य प्रदेश की सीधी विधानसभा सीट के तहत आने वाले इस पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है.


  • 07:51 (IST) 17 Nov 2023
    MP Polls 2023 Live Updates: कांग्रेस में कमलनाथ, बीजेपी का चेहरा कौन?

    लोकसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले हो रहे ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं. भाजपा ने इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की जगह पीएम मोदी के चेहरे और प्रदेश के कई बड़े नेताओं के 'सामूहिक नेतृत्व' को अहमियत दी है. बीजेपी ने अपने 3 केंद्रीय मंत्रियों, 4 सांसदों और एक राष्ट्रीय महासचिव को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. इन सभी को मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है. दूसरी तरफ, कांग्रेस में कमलनाथ इस पद के लिए इकलौती पसंद हैं.


  • 07:50 (IST) 17 Nov 2023
    MP Election 2023 Live Updates: राज्य में कुल 64,626 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कुल 64,626 पोलिंग बूथ यानी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम को ही थम गया था.


  • 07:49 (IST) 17 Nov 2023
    MP Polls 2023 Live Updates: कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में

    मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर कुल मिलाकर 5,60,60,925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2,88,25,607 पुरुष, 2,72,33,945 महिलाएं और 1,373 थर्ड जेंडर के वोटर शामिल हैं.


  • 07:48 (IST) 17 Nov 2023
    MP Polls 2023 Live Updates: कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में

    मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर कुल मिलाकर 5,60,60,925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2,88,25,607 पुरुष, 2,72,33,945 महिलाएं और 1,373 थर्ड जेंडर के वोटर शामिल हैं.


Kamal Nath Narendra Modi Madhya Pradesh Elections Narendra Singh Tomar Madhya Pradesh Digvijaya Singh Shivraj Singh Chouhan