/financial-express-hindi/media/post_banners/0jvaUlADDnuR81GXUQBW.jpg)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (File Photo)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव साल के अंत तक कराए जाने हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के लिए अपनी 'स्कीम' की वजहों से काफी सुर्खियों में है. लाडली बहना योजना (Ladli BehnaYojana) और लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) पर राज्य के लोगों का ध्यान आकर्षित करने के तुरंत बाद अब शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने मध्य प्रदेश में एक और योजना का एलान किया है. राज्य सरकार ने 450 रुपये पर एलपीजी सिलेंडर देने का एलान कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को सब्सिडाइज्ड दर पर एलपीजी सिलेंडर देने का एलान किया है.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मौजूदा सत्ताधारी पार्टी ने राज्य की जनता के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. राज्य के सक्षम ग्राहकों को गैस रिफिल कराते वक्त ऑयल कंपनियों से बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर खरीदना होगा. सीएम चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कहा कि सावन के महीने में जिन लाभार्थियों ने गैस सिलेंडर रिफिल करवाया है वह भी 450 रुपये में पड़ेगा. बाकी राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में राज्य सरकार की ओर से वापस लौटाई जाएगी.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ₹450 में लाड़ली बहनों को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण देते हुए...#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना#शिवराज_की_लाड़लियांpic.twitter.com/IDf0IeKKPF
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 15, 2023
यहां से कर सकेंगे अप्लाई
- सब्सिडाइज्ड दर पर एलपीजी सिलेंडर पाने के लिए लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके लिए लाभार्थियों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- रजिस्ट्रेशन वे करा सकेंगे जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन उपलब्ध है.
- उज्जवला योजना की लाभार्थी भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकती है.
- रजिस्ट्रेशन के लिए दो दस्तावेजों की जरूरत होगी. जिसमें पहला गैस कनेक्शन आईडी और दूसरा समग्र आईडी.
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए जिस जगह रजिस्ट्रेशन हुआ था वहीं सब्सिडाइज्ड दर पर एलपीजी सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन होगा.
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए राज्य के शहरों, गावों और वार्डों में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए केंद्रों पर सब्सिडाइज्ड दर पर एलपीजी सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन होगा.
- राज्य सरकार भी सभी गैस कंपनियों से राज्य के गैस कनेक्शनधारी का रिकार्ड कलेक्ट कर रही है. 25 सितंबर को पोर्टल पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा जुटाई गई डेटा पोर्टल पर उपलब्ध कराएगी. इससे राज्य के लोगों को अपना डिटेल देखने में सुविधा होगी.
- इस दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए शिकायत निवारण ऐप भी तैयार की जा रही है.
ऐसे मिलेगा अनुदान का लाभ
- लाभार्थियों को गैस रिफिल गैस कंपनियों की बिक्री दर पर ही खरीदना होगा. लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में पड़े उसके लिए राज्य सरकार बाकी जमा की गई राशि रिफंड करेगी.
- लाभार्थियों को सब्सिडाइज्ड दर पर एलपीजी सिलेंडर हर माह एक सिलेंडर पर मिलेगा.
- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में ऑयल कंपनियों द्वारा अनुदान राशि जमा की जाएगी. और राज्य सरकार द्वारा यह राशि ऑयल कंपनियों की दी जाएगी.
- राज्य में जो लोग उज्ज्वला योजना के लाभार्थी नहीं उन्हें उनके बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि भेजी जाएगी.
- 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त के बीच जिन लाभार्थियों ने गैस सिलेंडर रिफिल कराया था उन्हें भी अनुदान राशि इसी प्रक्रिया के तहत भेजी जाएगी.
- आने वाले दिनों गैस के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी होगी तो उस राशि की भरपाई भी राज्य सरकार अनुदान के रुप में करेगी.