scorecardresearch

दाल और प्याज सहित अब सस्ते में खरीद सकेंगे किराने का सामान, मैजिकपिन ने NCCF के साथ मिलाया हाथ

Groceries at Low Rate: मैजिकपिन ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी. कंपनी ने कहा कि हम ई-कॉमर्स प्रणाली सबको उपलब्ध कराने के लिए ओएनडीसी के मिशन के साथ हैं.

Groceries at Low Rate: मैजिकपिन ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी. कंपनी ने कहा कि हम ई-कॉमर्स प्रणाली सबको उपलब्ध कराने के लिए ओएनडीसी के मिशन के साथ हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Magicpin Partners NCCF

Magicpin: हाइपरलोकल ई-कॉमर्स फर्म मैजिकपिन ने सहकारी संस्था एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है. (reuters)

Groceries Sell at Low Price: हाइपरलोकल ई-कॉमर्स फर्म मैजिकपिन (Magicpin) ने सहकारी संस्था एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है. इसके तहत कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मैजिकपिन और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने इससे पहले उस समय 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने के लिए साझेदारी की थी, जब खुले बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर थीं.

मैजिकपिन ने कहा कि हम एनसीसीएफ के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने और जरूरी वस्तुओं को आसानी से उपलब्ध कराकर समुदाय की सेवा करने के लिए ओएनडीसी (डिजिटल वाणिज्य के लिए खुला बाजार) का लाभ उठाने के लिए रोमांचित हैं. साथ ही कहा कि हम ई-कॉमर्स प्रणाली सबको उपलब्ध कराने के लिए ओएनडीसी के मिशन के साथ हैं. इस नयी व्यवस्था के तहत मैजिकपिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 100 से अधिक पिन कोड क्षेत्रों में चना दाल 120 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 50 रुपये प्रति दो किलो की दर से उपलब्ध कराएगी.

कहां कहां शुरू होगी सर्विस

Advertisment

यह सर्विस शुरू में गुरुग्राम और दिल्ली के लोगों के लिये उपलब्ध होगी. जिसके बाद इस बिक्री को फेजवाइज 10 से अधिक शहरों तक बढ़ाया जाएगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म की क्षमता का उपयोग करने और ई-कॉमर्स पहुंच को बढ़ाने के सरकार के मिशन के अनुरूप, मैजिकपिन एक बायर ऐप के रूप में कार्य करते हुए, 2 किलो चना दाल 120 रुपये प्लस डिलीवरी चार्ज और 2 किलो प्याज 50 रुपये प्लस डिलीवरी चार्ज पर खरीद की सुविधा प्रदान करेगा. कंपनी ने अपने बयान में ये बात कही है.

सहयोग के हिस्से के रूप में, अन्य बायर ऐप्स के साथ मैजिकपिन कैटलॉग स्थापित करने, मूल्य निर्धारण, मार्जिन अलोकेशन, डिलीवरी टाइम्स एंड मैसेजिंग का कम्युनिकेशन, रिटर्न पॉलिसी का निर्माण और नॉन-डिलीवरी प्रोटोकॉल के लिए जिम्मेदार होगा. वहीं आर्डर डिस्पैच एंड हैंडलिंग के लिए थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स के साथ कोआर्डिनेशन करेगा.

Onion Price Pulses