/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/13/XxESrOeEZRfBojMNm4nH.jpg)
प्रयागराज में आज से शुरू महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. Photograph: (X/@myogiadityanath)
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से भव्य और दिव्य महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों और विदेशों से आए लाखों श्रद्दालु प्रयागराज स्थित संगम में अबतक साधना और आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री समेत तमाम दिग्गजों ने महाकुम्भ के शुभारंभ और पहला शाही स्नान करने प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. प्रयागराज में आज से शुरू महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. यानी यह धार्मिक उत्सव करीब 45 दिनों तक चलने वाला है.
पीएम मोदी ने सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. उन्होंने आस्था और संस्कृति से जुड़े महाकुंभ के शुभारंभ पर प्रयागराज पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव सभी लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है.
पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
महाकुम्भ अनेकता में एकता का है प्रतीक: सीएम योगी
पौष पूर्णिमा की बधाई देते हुए सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री ने एक्स पर किए पोस्ट के जरिए कहा कि आज से प्रयागराज में विश्व के विशालतम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का शुभारंभ हो रहा है. महाकुम्भ उत्सव को अनेकता में एकता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने आस्था और आधुनिकता के संगम में साधना और पवित्र स्नान के लिए पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया. सीएम योगी ने कहा कि मा गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें.
पौष पूर्णिमा की बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2025
विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं…
एक अन्य पोस्ट में महाकुंभ मेले की तस्वीरें साझा करते हुए सीएम योगी ने कहा - 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है.
महाकुंभ मेले में कब-कब है शाही स्नान की रस्में
आज से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा. यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो हर 12 साल में एक बार होता है. शाही स्नान की रस्में 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को आयोजित की जाएंगी.