scorecardresearch

Maha Shivaratri 2024: महाशिवरात्रि पर क्या खाएं और क्या नहीं, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, प्रसाद और भोग सहित हर जानकारी

Maha Shivaratri 2024 Date and Time: इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च, शुक्रवार रात 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन 9 मार्च सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर हो जाएगा.

Maha Shivaratri 2024 Date and Time: इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च, शुक्रवार रात 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन 9 मार्च सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर हो जाएगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Maha Shivaratri 2024 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timing and Celebration

Mahashivaratri 2024 Puja: महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च के दिन ही रखा जाएगा और इसी दिन भगवान शिव की पूजा की जाएगी. (Pixabay)

Maha Shivaratri 2024 Puja Vidhi, Fasting Rules, Prasad Recipes, Bhog: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में महाशिवरात्रि मनाई जाती है. मान्‍यता है कि इसी दिन शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन शिवभक्‍त भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं. इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च, शुक्रवार रात 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन 9 मार्च सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर हो जाएगा. महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च के दिन ही रखा जाएगा और इसी दिन भगवान शिव की पूजा की जाएगी. अगर आप भी व्रत रखने या पूजा की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दें. 

पूजा का शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2024 Shubh muhurt) 

प्रथम प्रहर की पूजा समय: 8 मार्च शाम 06.25 बजे से रात्रि 09.28 बजे तक
दूसरे प्रहर की पूजा का समय: 8 मार्च रात 09.28 बजे से 9 मार्च मध्य रात्रि 12.31 बजे तक
तीसरी प्रहर की पूजा का समय: रात 12.32 बजे से 9 मार्च सुबह 3.35 बजे
चतुर्थ प्रहर की पूजा का समय: 9 मार्च को सुबह 03.34 बजे से सुबह 06.37 बजे तक

Advertisment

महाशिवरात्रि की पूजा सामग्री (Maha Shivratri Puja Samagri)

भगवान शिव की महाशिवरात्रि के दिन पूजा की जाती है. इस दिन पूजा सामग्री में कई चीजें शामिल की जाती हैं. इनमें बेलपत्र, भांग, मदार के फूल, बेर, धतूरा, सफेद चंदन, गंगाजल और गाय का दूध भोले शंकर को चढ़ाया जाता है. भोग में भगवान शिव को यूं तो जल और बेलपत्र चढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ भोग की चीजें हैं जो भगवान शंकर को अर्पित की जा सकती हैं. 

महाशिवरात्रि पर चढ़ाए जाने वाले भोग  (Maha Shivratri Bhog)

ठंडाई

मालपुआ

पंचामृत

मिठाई

मखाने की खीर

महाशिवरात्रि व्रत पूजा विधि (Mahashivratri 2024 Puja Vidhi)

महाशिवरात्रि के दिन निर्जला व्रत रखना या केवल फलाहार व्रत रखना अच्छा होता है. सुबह उठकर नहाने के बाद साफ सुथरे कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद भगवान शंकर  का पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें. फिर भगवान शंकर या शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, सफेद चंदन, इत्र, जनेऊ, फल और मिठाइयां चढ़ाएं. भगवान शिव को केसर युक्त खीर का भोग लगाकर प्रसाद बांटें. 

क्या खाएं और क्या नहीं (Maha Shivaratri 2024 Food Recipes)

महाशिवरात्रि के दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं, तो एक समय ही फलाहार करना चाहिए.  व्रत में सिंघाड़े का हलवा, कुट्टू, सामा के चावल, आलू खा सकते हैं. व्रत में गेहूं या चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. साबुत अनाज से बनी चीजें भी नहीं खानी चाहिए. लहसुन-प्याज का सेवन न करें. महाशिवरात्रि के दिन सफेद नमक न खाएं, बल्कि सेंधा नमक खाएं. व्रत के दौरान तला-भुना खाने से बचें.

Mahashivratri 2024 Puja Vidhi Maha Shivratri Puja Samagri Maha Shivaratri 2024 Maha Shivaratri 2024 Food Recipes