/financial-express-hindi/media/post_banners/XfsNw8YYYUV8tGjkzKVd.jpg)
Maha Shivaratri: वायरल वीडियो में लोग शिवलिंग के चारों ओर घूमते और इसके दर्शन सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Maha Shivaratri: इस वक्त देश भर में महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. मान्यता है कि आज यानी महाशिवरात्रि के दिन ही शिवजी की शादी शक्ति स्वरूपा देवी पार्वती की शादी हुई थी. शादी के बाद भगवान शंकर ने ने वैराग्य जीवन छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कई भक्त गुजरात में बने 31.5 फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं, जिसे 31 लाख रुद्राक्षों का प्रयोग करके बनाया गया है.
17 फरवरी को हुआ था शिवलिंग का अनावरण
17 फरवरी को इस विशाल शिवलिंग का अनावरण किया गया था और राज्य भर के लोग इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए वहां पहुंचे थे. एक वायरल वीडियो में लोग शिवलिंग के चारों ओर घूमते और दर्शन के लिए सीढियों पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | A 31.5 feet tall 'Rudraksha Shivling' has been made in Gujarat's Dharampur by using around 31 lakhs Rudrakshas.#MahaShivaratripic.twitter.com/60W6416SPi
— ANI (@ANI) February 18, 2023
उज्जैन में भी शिवरात्रि की धूम
वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी शिवरात्रि की धूम दिख रही है. आज भक्त प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 'भस्म आरती' नामक दिन की पहली आरती देखने के लिए उमड़ पड़े. अत्यधिक शुभ माने जाने वाले उज्जैन के मंदिर में महाशिवरात्रि पर एक विशेष भस्म आरती की गई और दुनिया भर के भक्त इसके लिए शहर में आ रहे हैं.
ट्विटर यूजर्स को झटका! एलन मस्क हटा रहे हैं ये सिक्यॉरिटी फीचर, जाने कब से लागू होगी नई पॉलिसी
शिवरात्रि को लेकर क्या है मान्यता?
इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य ने इस अवसर पर देश को बधाई दी. महाशिवरात्रि शिव और पार्वती या मनुष्य और प्रकृति के पवित्र मिलन का स्मरण करती है. यह फाल्गुन (फरवरी-मार्च) के महीने में 14वें दिन मनाया जाता है. दुनिया भर के भक्त इस शुभ दिन पर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए प्रार्थना करते हैं और विशेष अनुष्ठान करते हैं. माना जाता है कि आज के दिन शिवजी से की गई प्राथना जल्द पूरी होती है.