/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/29/p5O53GogWM4WwNt0FAvD.jpg)
Mahakumbh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं PTI)
Maha Kumbh Mela Stampede : प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में बुधवार सुबह भगदड़ मच गई. महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से यह भगदड़ मची. इस भगदड़ में अब कुछ मौतें होने की खबर आ रही है. हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है. वहीं इसमें भारी संख्या में लोग घायल हैं. महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सीएम योगी से बातचीत की है.
पीएम मोदी ने 3 बार सीएम से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तड़के महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें तत्काल सभी सहायता उपाय करने को कहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कुंभ के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और राज्य सरकार के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अब तक तीन बार मुख्यमंत्री से बात कर चुके हैं और स्थिति को सामान्य बनाने तथा राहत के लिए निर्देश दे रहे हैं.
महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार तड़के महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना को 'अत्यंत दुखद' करार दिया. उन्होंने लोगों की मौत पर संवेदना जताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और वह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
अमृत स्नान पर फिलहाल रोक
एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अमृत स्नान पर फिलहाल रोक लग गई है. खुद अखाड़ों ने यह फैसला किया है. भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद की ओर से अमृत स्नान स्थगित करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. घायलों को एम्बुलेंस से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है. फिलहाल महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस लगातार सक्रिय हैं. राहत और बचाव कार्य में प्रशासन जुटा हुआ है.
आज 10 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सर्वाधिक महत्पवूर्ण आयोजन होता है और इसमें करीब 10 करोड़ लोगों के गंगा में डुबकी लगाने की संभावना है. इस वर्ष, 144 साल के बाद 'त्रिवेणी योग' नामक एक दुर्लभ खगोलीय संयोग बन रहा है, जो इस दिन के आध्यात्मिक महत्व को और बढ़ा रहा है. आधी रात के बाद लगभग 2 बजे, कुंभ मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकरों से गूंजते मंत्रों और श्लोकों के निरंतर उच्चारण के बीच संगम की ओर दौड़ती एम्बुलेंसों और पुलिस वाहनों के तेज सायरन की आवाजें गूंज उठीं. घायलों को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया.
लोगों ने क्या बताया
न्यूज एजेंसी के अनुसार कर्नाटक से आयी सरोजनी नामक महिला ने अस्पताल के बाहर रोते हुए बताया कि 2 बसों में हमारा 60 लोगों का बैच आया है. हम समूह में 9 लोग थे कि अचानक धक्का मुक्की हुई और कई लोग गिर गए. हम फंस गए और भीड़ बेकाबू हो गई. उन्होंने कहा कि बचने का कोई मौका नहीं था क्योंकि सभी तरफ से धक्का दिया जा रहा था. मध्य प्रदेश के छतरपुर से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मां घायल हुई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं मेघालय के एक अधेड़ उम्र दंपति को भगदड़ में फंसने के उनके भयावह अनुभव बताते सुना गया. भगदड़ में घायल हुए अपने बच्चे का अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला ने कहा कि कहीं जाने का रास्ता नहीं था. कुछ लोग धक्कामुक्की करते हुए हंस रहे थे, जबकि हम उनसे बच्चों पर रहम करने की भीख मांग रहे थे.
CM योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं, जहां स्नान किया जा सकता है. योगी ने कहा कि प्रशासन की बात मानें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.
कब और क्यों मची भगदड़
महाकुंभ क्षेत्र में अचानक आधी रात को अफरा-तफरी मची. मध्य रात्रि के करीब डेढ़ से दो के बीच में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ हुई. ऐसी खबरें हैं कि संगम के पास अचानक भीड़ बहुत ज्यादा हो गई, जिन्हें रोकने पर लोग बैरिकेडिंग पार करने लगे और इस दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ की खबर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो बार फोन लाइन पर बात की है.