scorecardresearch

मिलें 4,000 करोड़ के महल में रहने वाले महानआर्यमन से, कितना पढ़ा लिखा है सिंधिया खानदान का ये राजकुमार

mahanaaryaman scindia net worth : महानआर्यमन का परिवार 4000 करोड़ के जय विलास पैलेस में रहता है. इस पैलेस में तकरीबन 400 से अधिक कमरे हैं और यह ग्‍वालियर के बीचो बीच फैला करीब 15 एकड़ में फैला है.

mahanaaryaman scindia net worth : महानआर्यमन का परिवार 4000 करोड़ के जय विलास पैलेस में रहता है. इस पैलेस में तकरीबन 400 से अधिक कमरे हैं और यह ग्‍वालियर के बीचो बीच फैला करीब 15 एकड़ में फैला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mahanaaryaman scindia, mahanaaryaman scindia education, mahanaaryaman scindia property, mahanaaryaman scindia mpca president, mahanaaryaman scindia work experiance, महानआर्यमन सिंधिया

mahanaaryaman : महानआर्यमन सिंधिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल, देहरादून से 2008 से 2014 तक की थी. (File IE)

Mahanaaryaman scindia : केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली है. वह अभी महज 29 साल के हैं और इस पद की जिम्मेदारी संभालने वाले अबतक के सबसे युवा हैं. MPCA की एनुअल जनरल मीटिंग में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

महानआर्यमन के अध्यक्ष बनने के साथ ही सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी ने MPCA की कमान संभाली है. उनके दादा माधव राव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक एमपीसीए के अध्यक्ष रहे. 1982 से 2001 तक माधव राव सिंधिया ने इस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली. वहीं, 2004 से 2019 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके अध्यक्ष पद पर काबिज रहे. इसके बाद भी इसी परिवार के समर्थन वाले लोगों का ही एसोसिएशन पर कब्जा रहा है. 

महाआर्यमन सिंधिया कितने हैं पढ़े लिखे 

Advertisment

महानआर्यमन पढ़ाई में भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल, देहरादून से 2008 से 2014 तक की, जहां से उनकी बेसिक एजुकेशन हुई. इसके बाद वो विदेश चले गए और येल यूनिवर्सिटी से 2019 में पॉलिटिकल साइंस एंड गवर्नमेंट में बैचलर डिग्री ली. जिसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में समर स्कूल में इंटरनेशनल रिलेशंस और अफेयर्स की पढ़ाई भी की. 

कैसा रहा है अब तक का करियर 

महानआर्यमन सिंधिया ने नवंबर 2014 तक भूटान के ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस सेंटर में इंटर्न किया. इसके बाद नवंबर 2014 से जनवरी 2015 तक नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय में उन्‍होंने इंटर्नशिप की. अप्रैल 2015 से जुलाई 2015 तक उन्‍होंने लंदन में क्रिस्टीज में काम किया. जून 2016 से अगस्त 2016 तक नई दिल्ली में UIDAI में भी काम किया. 

जून 2017 से अगस्त 2017 तक सॉफ्टबैंक में और जून 2018 से अगस्त 2018 तक न्यूयॉर्क में मैक्रो एडवाइजरी पार्टनर्स में काम किया. सितंबर 2019 से सितंबर 2021 तक मुंबई में वह BCG में असोसिएट रहे और इसके बाद 2021 से 2024 तक अंडरसाउंड्स एंटरटेनमेंट और जय विलास पैलेस के डायरेक्टर भी बने. 2022 में उन्होंने कुबेर AI और 2024 में इथारा AI बनाया.

कितनी है प्रॉपर्टी 

महानआर्यमन का परिवार 4000 करोड़ के जय विलास पैलेस में रहता है. इस पैलेस में तकरीबन 400 से अधिक कमरे हैं और यह ग्‍वालियर के बीचो बीच फैला करीब 15 एकड़ में फैला है.

हालांकि, उनकी व्यक्तिगत नेटवर्थ को लेकर कोई आधिकारिक या विश्वसनीय आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के हलफनामों में पारिवारिक संपत्तियों का जिक्र होता है, लेकिन महाआर्यमन की संपत्तियों का कोई अलग से रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.

Jyotiraditya Scindia