/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/slQDwgFXE83mMtDp3CEB.jpg)
Maharashtra, Jharkhand Elections Schedule: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. (Image: EC)
Maharashtra and Jharkhand Assembly Elections Schedule: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं झारखंड की सभी 81 सीटों पर दो फेज में वोटिंग होनी है. पहले फेज में झारखंड की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. दूसरे फेज में बचे 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को सत्ता में वापसी उम्मीद है. वहीं झारखंड में भी पार्टी सेंध लगाने की कोशिश करेगी.
- Oct 15, 2024 17:43 IST
Jharkhand Poll Date: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग, ये है पूरा चुनाव शेड्यूल
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के साथ झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की सभी 88 सीटों के लिए दो फेज में चुनाव कराए जाएंगे. पहले फेज में राज्य की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं दूसरे फेज में बचे 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. पहले फेज के मतदान के लिए 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. उम्मीदवारों के पास 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फॉर्म भरने का मौका होगा. 28 अक्टूबर को मिले सभी नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवारों के पास 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस लेने का मौका होगा. पहले फेज में राज्य की 43 सीटों पर वोटिंग 13 नवंबर को और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
पहले फेज के मतदान के लिए शेड्यूल
- नोटिफिकेशन: 18 अक्टूबर
- नामांकन की आखिरी तारीख: 25 अक्टूबर
- नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी: 28 अक्टूबर
- नामांकन वापसी: 30 अक्टूबर
- वोटिंग: 13 नवंबर
- वोटों की गिनती: 23 नवंबर
दूसरे फेज में राज्य की 38 सीटों पर मतदान कराने के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. उम्मीदवार इस दिन से लेकर 29 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 30 अक्टूबर को मिले सभी नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवारों के पास 1 नवंबर तक अपना नामांकन वापस लेने का मौका होगा. दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इसी दिन सभी 81 सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है.
दूसरे फेज के मतदान के लिए शेड्यूल
- नोटिफिकेशन: 22 अक्टूबर
- नामांकन की आखिरी तारीख: 29 अक्टूबर
- नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी: 30 अक्टूबर
- नामांकन वापसी: 1 नवंबर
- वोटिंग: 20 नवंबर
- वोटों की गिनती: 23 नवंबर
- Oct 15, 2024 17:24 IST
Maharashtra Poll Date: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को होंगे मतदान, ये है चुनाव शेड्यूल
चुनाव आयोग ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसी दिन से उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे. उनके पास अपना नामांकन दाखिला करने का 29 अक्टूबर तक मौका होगा. अगले दिन यानी 30 अक्टूबर से नॉमिनेशन फार्म की स्क्रूटनी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों के पास 4 नवंबर तक अपना नामांकन वापस लेने का मौका होगा. 20 नवंबर 2024 को राज्य की सभी 288 सीटों के लिए सिंगल फेज में वोटिंग कराई जाएगी. 23 नवंबर को पोस्टर बैलट और ईवीएम के वोटों की काउंटिंग होगी और इसी दिन सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है.
- Oct 15, 2024 16:09 IST
Maharashtra, Jharkhand Poll Date: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं झारखंड की सभी 81 सीटों पर दो फेज में वोटिंग होनी है. राज्य में पहले फेज का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे फेज को वोटिंग 20 नवंबर को होनी है. दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को सत्ता में वापसी उम्मीद है. वहीं झारखंड में भी पार्टी सेंध लगाने की कोशिश करेगी.
- Oct 15, 2024 15:47 IST
Maharashtra, Jharkhand Poll Date Announcement: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुका है. थोड़ी देर में महाराष्ट्र और झारखंड, दोनों राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा होगी. बता दें कि 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को खत्म होने वाला है. वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा. उससे पहले दोनों राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उम्मीद है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोग करीब 50 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी चुनाव तारीखों का भी ऐलान कर सकता है.
- Oct 15, 2024 14:40 IST
Jharkhand Poll Date Announcement: जल्द होने वाला है आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान
81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को खत्म हो रहा है. उससे पहले राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान अब से कुछ देर में होना है. चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस दौरान आयोग करीब 50 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी चुनाव तारीखों का भी ऐलान कर सकता है.
- Oct 15, 2024 14:35 IST
Maharashtra Poll Date Announcement: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का जल्द होगा एलान
288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. उससे पहले राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जिसके लिए अब से कुछ देर में चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा.
- Oct 15, 2024 14:25 IST
Maharashtra, Jharkhand Poll Date Live: दोपहर 3:30 बजे होगा चुनाव तारीखों का एलान
चुनाव आयोग अब से कुछ देर में महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान करेगा. दोनों राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों से जुड़े अपडेट इस ब्लॉग के जरिए हम आपको देने की कोशिश करेंगे.