/financial-express-hindi/media/post_banners/CfOjqe5Cru1AlGbce6QX.jpg)
उद्धव ठाकरे का कहना है कि वह बीजेपी के साथ फिर नहीं जाएंगे जिन्होंने मातोश्री और उनके परिवार पर हमला किया.
Maharashtra Crisis Live: गुवाहाटी में एक बैठक में एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के ग्रुप का नाम शिव सेना बालासाहेब ग्रुप रखा है. इसी को लेकर संजय राउत ने कड़ी टिप्पणी की है. शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा, इसका पता शाम तक लग जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है, वह प्रशंसनीय है. हम सभी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन्होंने शिव सेना छोड़ा है, उन्हें शिव सेना और बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए, वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगे. महाविकास अघाड़ी एक है.
महाराष्ट्र में मौजूदा सियासी ड्रामा मंगलवार की देर रात शुरू हुआ, जब मंत्री एकनाथ शिंदे निर्दलीय समेत पार्टी के बागी विधायकों समेत महाराष्ट्र के बाहर सूरत चले गए. इसके बाद सभी वहां से गुवाहाटी चले गए. इसमें अब तक क्या-क्या हुआ, इसे यहां पढ़ सकते हैं- मुख्यमंत्री आवास छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं- सीएम उद्धव ठाकरे; महाराष्ट्र के सभी पुलिस थाने हाई अलर्ट पर
- 18:28 (IST) 25 Jun 2022महाराष्ट्र में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि शिवसेना को कमजोर करने की योजना है: भाजपा नेता का दावा
भाजपा को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने की कोई जल्दी नहीं है, बल्कि वह तब तक इंतजार करेगी जब तक कि शिवसेना में बगावत का नकारात्मक असर नगर निगम और नगर निकाय स्तर पर उसकी ताकत पर ना दिखने लगे. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यह दावा किया. इस नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महाराष्ट्र में मौजूदा सत्ता संघर्ष केवल राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं है, बल्कि शिवसेना के समर्थकों को अपने पक्ष में करके हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में भाजपा का एक ठोस प्रयास है और इस दिशा में पहला कदम शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने का संकल्प लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के खेमे को मजबूत करना है, ताकि उनकी तरफ से अधिकतम बागी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. (PTI)
- 18:05 (IST) 25 Jun 2022युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने हटाया नागपुर शहर में एकनाथ शिंदे का बैनर
महाराष्ट्र में युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश के नागपुर शहर में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे का एक विशाल बैनर हटा दिया. इस दौरान युवा सेना कार्यकर्ताओं ने महल क्षेत्र के गांधी पुतला चौक पर लगे शिंदे के इस विशाल बैनर को फाड़ दिया. युवा सेना के नागपुर जिलाध्यक्ष विक्रम राठौड़ ने शिंदे के समर्थकों से शहर में उनका कोई बैनर नहीं लगाने को कहा.
- 16:49 (IST) 25 Jun 202216 बागी विधायकों को अयोग्य होने का नोटिस जारी, 27 जून तक मांगा लिखित जवाब
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिव सेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य होने का नोटिस जारी कर दिया है. ये सभी गुवाहाटी में हैं. इन्हें इस पर लिखित जवाब देने के लिए 27 जून तक का समय दिया गया है.
- 16:45 (IST) 25 Jun 2022बागियों को शिव सेना और बालासाहेब ठाकरे के नाम पर नहीं मांगना चाहिए वोट- राउत
पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा, इसका पता शाम तक लग जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है, वह प्रशंसनीय है. हम सभी उनके नेतत्व में चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन्होंने शिव सेना छोड़ा है, उन्हें शिव सेना और बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए, वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगे. महाविकास अघाड़ी एक है.- संजय राउत
People will come to know what actions will be taken against those who have left the party by the evening. The work that CM Uddhav Thackeray has done is commendable. We will all fight the elections under his leadership: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/qJtB2MocWr
— ANI (@ANI) June 25, 2022 - 16:39 (IST) 25 Jun 2022शिंदे ने बागी विधायकों के ग्रुप का नाम रखा बालासाहेब पर
गुवाहाटी में एक बैठक में एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के ग्रुप का नाम शिव सेना बालासाहेब ग्रुप रखा है. इसी को लेकर संजय राउत ने कड़ी टिप्पणी की है.
- 16:37 (IST) 25 Jun 2022पार्टी को धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई- राउत
जिन्होंने पार्टी को धोखा दिया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ठाकरे के पास उनके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है. जिन्होंने अपनी राजनीति के लिए बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जो हमें छोड़ चुके हैं, वे हमारे पुरखों के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. शिव सेना सांसद संजय राउत
Strict action to be taken against those who have betrayed the party. CM Thackeray has the authority to take action against those who left: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/shdm3hqCR8
— ANI (@ANI) June 25, 2022 - 16:34 (IST) 25 Jun 2022बालासाहेब के हिंदुत्व विचारधारा को फॉलो करेगी शिव सेना- राउत
हमने 6 रिजॉल्यूशंस पास किया हैं और फैसला किया है कि शिव सेना बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व विचारधारा को फॉलो करेगी और एकल महाराषष्ट्र की विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.- संजय राउत
- 16:26 (IST) 25 Jun 20228-10 लोगों ने शिंदे के सांसद बेटे के कार्यालय में तोड़फोड़ की
सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे और ठाणे जिले के कल्याण से लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के बाहर बोर्ड को नुकसान पहुंचाते दिखे. वीडियो में कुछ लोगों को श्रीकांत शिंदे के उल्हासनगर कार्यालय पर पथराव करते हुए देखा गया और उन्हें उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सुना गया. वीडियो में चार पुलिसकर्मी आठ से दस लोगों के समूह का पीछा करते हुए देखे जा सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर है और जांच जारी है. (PTI)
- 13:24 (IST) 25 Jun 2022शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी नेता के पुणे स्थित कार्यालय में की तोड़फोड़
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी के बागी विधायक तानाजी सावंत के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की, जो इस समय एकनाथ शिंदे गुट के हिस्से के रूप में गुवाहाटी में हैं. कार्यकर्ताओं का एक समूह आज सुबह कटराज इलाके में स्थित भैरवनाथ शुगर वर्क्स के कार्यालय में घुस गया और सावंत के कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें शामिल रहे पार्टी के पार्षद विशाल धनवाड़े ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ तो बस एक शुरुआत है. हर गद्दार (बागी विधायक) के कार्यालय को आने वाले दिनों में तोड़ दिया जाएगा.”
- 13:22 (IST) 25 Jun 2022ठाणे में धारा 144
राज्य में राजनीतिक स्थिति को देखते हुए ठाणे जिला प्रशासन में 30 जून तक किसी भी प्रकार की राजनीतिक सभा या नारेबाजी पर रोक लगा दिया है. ठाणे पुलिस में शहर में सेक्शन 144 लगा दिया है.
Maharashtra | In view of the ongoing political instability in the state, Thane District Administration has issued an order banning any kind of political procession, gathering or sloganeering in the dist till June 30
— ANI (@ANI) June 25, 2022
Thane Police has currently imposed Sec 144 CrPC in Thane city. - 13:19 (IST) 25 Jun 2022पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के आवास पर बीजेपी नेता हुए इकट्ठा
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और कुछ अन्य बीजेपी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे. अठावले ने कहा कि उन्होंने फडणवीस से बातचीत की और उन्होंने कहा कि शिव सेना के अंदरूनी मसले सो कोई लेना-देना नहीं है. ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने आपसी झगड़े से खुद सुलझाएंगे और वह सिर्फ इंतजार कर रहे और निगाह बने हुए हैं.
#WATCH | Union Minister & Republican Party of India president Ramdas Athawale and other BJP leaders arrive at the residence of Devendra Fadnavis in Mumbai. #MaharashtraPoliticalCrisispic.twitter.com/0Bp72nkruv
— ANI (@ANI) June 25, 2022 - 11:58 (IST) 25 Jun 2022शिव सेना के विधायकों की सुरक्षा वापस, सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की- शिंदे
बागी शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार (25 जून) को ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने शिव सेना के 38 विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है. शिंदे ने कहा कि इन विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है.
राजकीय आकसापोटी शिवसेनेच्या आमदारांचे संरक्षण मुख्यमंत्री आणि गृहमंत्री यांच्या आदेशाने काढून घेण्यात आले आहे. त्यांच्या व त्यांच्या कुटुंबीयांच्या संरक्षणाची जबाबदारी सरकारची आहे.#MVAisAntiShivsenapic.twitter.com/lX2qjVTxGM
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 25, 2022 - 11:58 (IST) 25 Jun 2022शिव सेना के विधायकों की सुरक्षा वापस, सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की- शिंदे
बागी शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार (25 जून) को ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने शिव सेना के 38 विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है. शिंदे ने कहा कि इन विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है.
- 11:58 (IST) 25 Jun 2022विधायकों की सुरक्षा वापस लेने को गृह मंत्री ने बताया गलत बयानी
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शिंदे के आरोपों से इनकार किया है और इसे आधारहीन बताया है. वालसे ने कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही होम डिपार्टमेंट ने किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है.
Neither the Chief Minister nor the Home Department has ordered the withdrawal of security of any MLA. The allegations being levelled through Twitter are false and completely baseless: Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil
— ANI (@ANI) June 25, 2022
(File photo) pic.twitter.com/yCKz6qNEfx - 11:53 (IST) 25 Jun 2022असम में होटल बिल पर एनसीपी का निशाना
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच एनसीपी ने निशाना साधा है कि जो बागी विधायक अभी असम में होटल में ठहरे हुए हैं, उसका बिल कौन भर रहा है. इसके अलावा एनसीपी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी को काले धन के स्रोत का पता लगाने को कहा है. एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने शनिवार को पूछा कि गुवाहाटी और सूरत में होटल का बिल कौन किसने भरा और चार्टर्ड फ्लाइट्स पर किसने खर्च किया? उन्होंने यह भी सवाल उठाए हैं कि क्या यह बात सही है कि हॉर्सट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का भाव 50 करोड़ रुपये है?
- 11:53 (IST) 25 Jun 2022मातोश्री और परिवार पर हमला करने वाली बीजेपी का साथ दोबारा नहीं- सीएम ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को धोखे का आरोप लगाया और बागी एकनाथ शिंदे को सामने आने की चुनौती भी दी. बीजेपी के साथ फिर गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह फिर ऐसे लोगों के साथ नहीं बैठ सकते हैं जिन्होंने मातोश्री (ठाकरे आवास) और उनके परिवार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि वे शांत हो सकते हैं लेकि कमजोर नहीं. ठाकरे ने यह भी कहा जिसे पार्टी ने आगे बढ़ाया, उनकी महत्वकांक्षा कई गुनी बढ़ गई है जिसे अब और पूरा नहीं किया जा सकता है.
- 11:53 (IST) 25 Jun 2022ठाकरे और शिंदे की लड़ाई पहुंची राजभवन
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की लड़ाई अब राजभवन पहुंच चुकी है. दोनों ही अपने-अपने शिव सेना को असली पार्टी का दावा कर रहे हैं.
- 11:52 (IST) 25 Jun 2022बागी विधायक कदम ने बीजेपी से जुड़ने से किया इनकार
शिंदे कैंप से जुड़ने वाले बागी विधायक योगेश कदम ने ट्वीट किया है कि वह किसी भी कीमत पर बीजेपी से नहीं जुड़ेंगे और हमेशा शिव सैनिक ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी वह जो कर रहे हैं, वह एनसीपी के हाथों शिव सेना को खत्म होने से बचाने के लिए उठाया गया कदम है और उनके इस कदम से पार्टी अधिक मजबूत होगी.
सप्रेम जय महाराष्ट्र,
— Yogesh Ramdas Kadam (@iYogeshRKadam) June 24, 2022
मी काल, आज, उद्या शिवसेनेतचं..!
भाजपामध्ये कुठल्याही परिस्थितीत प्रवेश करणार नाही.. मुळात तशी गरज ही पडणार नाही..
रा. काँ. पक्षाने शिवसेना संपवू नये यासाठी उचललेले हे पाऊल येणाऱ्या काळात शिवसेनेला अधिक भक्कम करेल.. - 11:52 (IST) 25 Jun 202216 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग पर एडवोकेट जनरल से राय
शिव सेना मे 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है. इसे लेकर एसेंबली सेक्रेटेरिएट ने एडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोनी से राय मांगी है.
#WATCH | Maharashtra Advocate General Ashutosh Kumbhakoni has been called by Assembly Secretariat to seek legal opinion on the current political crisis which includes the disqualification of 16 rebel MLAs, as pleaded by Shiv Sena.#MaharashtraPoliticalTurmoilpic.twitter.com/T3ODFokNEq
— ANI (@ANI) June 24, 2022 - 11:51 (IST) 25 Jun 2022शिव सेना विधायक ने पार्टी नेता राउत को दी सलाह
पार्टी नेता संजय राउत लगातार बागी विधायकों को चुनौती दे रहे हैं. इस पर पार्टी के विधायक भास्कर जाधव ने शुक्रवार (24 जून) कहा कि बागी विधायकों को चुनौती देने की बजाय उनसे बातचीत करनी चाहिए. जाधव ने कहा कि उनसे बातचीत कर आपसी मतभेद को सुलझाया जा सकता है. जाधव शिव सेना के कुछ ऐसे विधायकों में शुमार हैं जिन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों के दल से नहीं जुड़े हैं.
- 11:51 (IST) 25 Jun 2022आज दोपहर 1 बजे शिव सेना ने बुलाई नेशनल एग्जेक्यूटिव मीटिंग
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कल (24 जून) सीएम ठाकरे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी और अब शिव सेना ने आज (25 जून) नेशनल एग्जेक्यूटिव की बैठक बुलाई है.
- 11:50 (IST) 25 Jun 2022मुख्यमंत्री आवास छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं- सीएम उद्धव ठाकरे; महाराष्ट्र के सभी पुलिस थाने हाई अलर्ट पर
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज (24 जून) शिव सेना के जिला प्रमुखों की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में मौजूदा पार्टी के विधायक शिव सेना को तोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ वर्षा बंगला (सीएम आवास) को छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं.
- 11:47 (IST) 25 Jun 2022मंगलवार की रात से शुरू हुआ सियासी ड्रामा
महाराष्ट्र में मौजूदा सियासी ड्रामा मंगलवार की देर रात शुरू हुआ, जब मंत्री एकनाथ शिंदे निर्दलीय समेत पार्टी के बागी विधायकों समेत महाराष्ट्र के बाहर सूरत चले गए. इसके बाद सभी वहां से गुवाहाटी चले गए.