/financial-express-hindi/media/post_banners/sdTVhyDhah64U8HM4gLG.jpg)
महाराष्ट्र में मौजूदा सियासी ड्रामा मंगलवार की देर रात शुरू हुआ.
Maharashtra Crisis Live: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज (24 जून) शिव सेना के जिला प्रमुखों की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में मौजूदा पार्टी के विधायक शिव सेना को तोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ वर्षा बंगला (सीएम आवास) को छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं. ठाकरे ने कहा कि उन्होंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया, शिंदे को अपने पास रखा विभाग दिया. उनका बेटा भी सांसद है. ठाकरे ने कहा कि फ्लोर टेस्ट वे जीतेंगे, बागी विधायकों ने गलत कदम उठा लिया है. बागी विधायकों को मुंबई वापस आने का मौका दिया गया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना के सभी नेता आपस में संपर्क बनाए हुए हैं.
वहीं दूसरी तरफ राज्य के सभी पुलिस स्टेशन हाई एलर्ट पर हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि मुंबई में सभी पुलिस स्टेशन अधिक एलर्ट पर हैं क्योंकि जानकारी के मुताबिक शिव सैनिक बड़ी संख्या में सड़कों पर आ सकते हैं और इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को एलर्ट पर रहने को कहा गया है.
- 18:57 (IST) 24 Jun 2022मुख्यमंत्री आवास छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं- सीएम उद्धव ठाकरे
सियांसी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शिव सेना के जिला प्रमुखों की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में मौजूदा पार्टी के विधायक शिव सेना को तोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ वर्षा बंगला (सीएम आवास) को छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं. ठाकरे ने कहा कि उन्होंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया, शिंदे को अपने पास रखा विभाग दिया. उनका बेटा भी सांसद है. ठाकरे ने कहा कि फ्लोर टेस्ट वे जीतेंगे, बागी विधायकों ने गलत कदम उठा लिया है. बागी विधायकों को मुंबई वापस आने का मौका दिया गया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना के सभी नेता आपस में संपर्क बनाए हुए हैं.
- 18:53 (IST) 24 Jun 2022उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे पवार
सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार उनके आवास मातोश्री पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम अजीत पवार, स्टेट कैबिनेट मिनिस्टर जयंत पाटिल और पार्टी लीडर प्रफुल्ल पटेल भी हैं.
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar, Deputy CM Ajit Pawar, state cabinet minister Jayant Patil and party leader Praful Patel arrive at Matoshree (Thackeray residence) in Mumbai.#MaharashtraCrisispic.twitter.com/Azq782KOHr
— ANI (@ANI) June 24, 2022 - 18:50 (IST) 24 Jun 2022एक बागी विधायक के ऑफिस पर शिव सैनिकों का हमला
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सीएम ठाकरे के खिलाफ शिंदे का समर्थन करने वाले नेहरू नगर के विधायक मंगेश कुडलकर के ऑफिस पर शिव सैनिकों ने तोड़-फोड़ किया.
- 18:46 (IST) 24 Jun 2022कोई राष्ट्रीय दल हमारे संपर्क में नहीं है: शिंदे
शिंदे ने एक दिन पहले दिए गए अपने बयान से पटलते हुए शुक्रवार को कहा कि कोई भी राष्ट्रीय दल उनके संपर्क में नहीं है. गुरुवार शाम को उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने बागी विधायकों को संबोधित करते हुए ''राष्ट्रीय दल'' के समर्थन का दावा किया था. वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रहे थे, ''चाहे जो हो जाए, जीत हमारी होगी. एक राष्ट्रीय दल है, एक महाशक्ति...आप जानते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को मात दी. उस दल का कहना है कि हमने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है और उसने हमें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. उसने कहा है कि अगर आपको कुछ चाहिए तो हम आपको निराश नहीं करेंगे. जब भी आपको किसी सहायता की आवश्यकता होगी, हम देंगे.'' अब जब शिंदे से एक टीवी चैनल पर पूछा गया कि क्या भाजपा उनके समूह का समर्थन कर रही है, तो उन्होंने कहा, ''बड़ी शक्ति का समर्थन मिलने से मेरा मतलब बालासाहब ठाकरे (शिवसेना के दिवंगत नेता) और आनंद दिघे से था.''
- 18:39 (IST) 24 Jun 2022मुख्यमंत्री आवास छोड़ा है, लड़ाई नहीं- सीएम उद्धव ठाकरे
सियांसी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शिव सेना के जिला प्रमुखों की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में मौजूदा पार्टी के विधायक शिव सेना को तोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ वर्षा बंगला (सीएम आवास) को छोड़ा है, लड़ने की चाहत नहीं. ठाकरे ने कहा कि उन्होंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया, शिंदे को अपने पास रखा विभाग दिया. उनका बेटा भी सांसद है. ठाकरे ने कहा कि फ्लोर टेस्ट वे जीतेंगे, बागी विधायकों ने गलत कदम उठा लिया है. बागी विधायकों को मुंबई वापस आने का मौका दिया गया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना के सभी नेता आपस में संपर्क बनाए हुए हैं.
- 18:37 (IST) 24 Jun 2022महाराष्ट्र पुलिस हाई एलर्ट पर
राज्य के सभी पुलिस स्टेशन हाई एलर्ट पर हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि मुंबई में सभी पुलिस स्टेशन अधिक एलर्ट पर हैं क्योंकि जानकारी के मुताबिक शिव सैनिक बड़ी संख्या में सड़कों पर आ सकते हैं और इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को एलर्ट पर रहने को कहा गया है.
All Police stations in Maharashtra, especially those in Mumbai, have been ordered to remain on high alert. Police received info that Shiv Sainiks can take to the streets in large numbers. To ensure that peace prevails, Police have been asked to remain alert: Maharashtra Police pic.twitter.com/V8QGL0NRYR
— ANI (@ANI) June 24, 2022 - 18:30 (IST) 24 Jun 2022मुख्यमंत्री आवास छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं- सीएम उद्धव ठाकरे
सियांसी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शिव सेना के जिला प्रमुखों की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में मौजूदा पार्टी के विधायक शिव सेना को तोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ वर्षा बंगला (सीएम आवास) को छोड़ा है, लड़ने का जज्बा नहीं. ठाकरे ने कहा कि उन्होंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया, शिंदे को अपने पास रखा विभाग दिया. उनका बेटा भी सांसद है. ठाकरे ने कहा कि फ्लोर टेस्ट वे जीतेंगे, बागी विधायकों ने गलत कदम उठा लिया है. बागी विधायकों को मुंबई वापस आने का मौका दिया गया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना के सभी नेता आपस में संपर्क बनाए हुए हैं.
- 16:47 (IST) 24 Jun 2022आदित्य ठाकरे जिला प्रमुखों की बैठक के बाद निकले
शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे शिव सेना भवन से निकल चुके हैं. वह यहां पार्टी के सभी जिला प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
#MaharashtraPoliticalCrisis | Shiv Sena leader Aaditya Thackeray leaves from Shiv Sena Bhawan after attending the party's district leaders' meeting in Mumbai pic.twitter.com/MTXjdc2n9P
— ANI (@ANI) June 24, 2022 - 16:45 (IST) 24 Jun 2022हम शिव सैनिक हैं और हम लड़ेंगे और जीतेंगे- शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
- 16:28 (IST) 24 Jun 2022बागी विधायकों ने बालासाहेब और हिंदुत्व के सिद्धातों को धोखा दिया- शिव सेना नेता
शिव सेना नेता नीलम गोर्हे ने कहा कि गुवाहाटी में सभी बागी विधायकों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है कि वे अपना ग्रुप बना लें. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व के सिद्धांतों को धोखा दिया है. उन्हें महाराष्ट्र की जनता को जवाब देना होगा.
The only option for the (Rebel) MLAs in Guwahati is that they form their own group. They betrayed the principles of Balasaheb Thackeray and Hindutva. They are the ones who will have to answer to the people of Maharashtra: Shiv Sena leader Dr Neelam Gorhe pic.twitter.com/fpAxHQDdpW
— ANI (@ANI) June 24, 2022 - 15:52 (IST) 24 Jun 2022शिंदे को झटका, चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी
डिप्टी स्पीकर ने अजय चौधरी को शिव सेना पार्टी ग्रुप लीडर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इससे जुड़ा एक लेटर महाराष्ट्र लेजिस्लेटिव सेक्रेटेएरिएट ने पार्टी को भेजा है. यह एकनाथ शिंदे के लिए झटका है जिन्होंने गुरुवार को 37 विधायकों के साइन के साथ एक लेटर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरावल को भेजा था. इस लेटर में शिंदे ने खुद को शिव सेना लेजिस्लेचर पार्टी का लीडर और भरतशेत गोगावले को पार्टी की चीफ व्हिप घोषित किया था.
Deputy Speaker of Maharashtra Assembly approves Shiv Sena's proposal to appoint MLA Ajay Chaudhary as Shiv Sena legislative party leader in the state Assembly. A letter in this regard was sent to the Shiv Sena office secretary by the Deputy speaker's office pic.twitter.com/DiDYzp9tcG
— ANI (@ANI) June 24, 2022 - 13:19 (IST) 24 Jun 2022शिंदे मुंबई के लिए निकले
बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से मुंबई के लिए निकल रहे हैं. इससे पहले शिव सेना सांसद ने बागी विधायकों को वापस मुंबई आने की चेतावनी दी थी.
- 13:19 (IST) 24 Jun 2022राउत का फ्लोर टेस्ट में जीत का दावा
संजय राउत का दावा है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने बहुत गलत कदम उठाया है.
- 13:19 (IST) 24 Jun 2022हार स्वीकर नहीं- राउत
आज एनसीपी के नेताओं से मुलाकात के बाद शिव सेना सांसद राउत ने कहा कि वे हारने वाले नहीं है और बागी विधायकों को मुंबई वापस आने की चुनौती दे रहे हैं. राउत ने कहा कि बागी विधायकों ने बड़ी गलती की है. राउत का दावा है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
- 13:19 (IST) 24 Jun 2022जरूरत पड़ी तो शिव सैनिक सड़कों पर भी आएंगे- राउत
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच शिव सेना सांसद संजय राउत ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे को चेतावनी दी है कि ऐसी लड़ाईयां या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर.
- 13:18 (IST) 24 Jun 2022राउत ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया पवार को धमकाने का आरोप
शिव सेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया है कि बीजेपी के एक सीनियर कैबिनेट मिनिस्टर ने धमकी दी है कि शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी सरकार को बचाने की कोशिश की तो उन्हें सड़कों पर रोककर रखा जाएगा और वे अपने घर भी नहीं पहुंच पाएंगे. राउत ने बीजेपी को इस पर अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा है कि क्या यह उनकी ऑफिशियल पोजिशन है. राउत ने कहा कि राज्य सरकार रहे या चली जाए लेकिन पवार के खिलाफ ऐसे शब्दों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. राउत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान पर यह प्रतिक्रिया दी है. राणे ने पवार के फ्लोर टेस्ट बयान को लेकर टिप्पणी की थी कि पवार विधानसभा आने के लिए बागी विधायकों को धमका रहे हैं लेकिन वे आएंगे और अपनी मर्जी से वोट भी डालेंगे और अगर उन्हें कोई नुकसान होता है तो पवार को भी अपने घर जाने में दिक्कत होगी.
- 13:18 (IST) 24 Jun 2022पवार की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया- फ्लोर टेस्ट से सरकार के भविष्य का फैसला
महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी संकट को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार के पास बहुमत है या नहीं, इसका फैसला अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से होगा. उन्होंने कहा कि जब बागी विधायक राज्य वापस लौटेंगे तो वे सच्चाई बताएंगे कि उन्हें किस तरह यहां से ले जाया गया. पवार के मुताबिक मौजूदा सियासी ड्रामा बीजेपी के चलते हो रहा है लेकिन महा विकास अघाड़ी सरकार अपना बहुमत साबित कर लेगी.
- 13:18 (IST) 24 Jun 2022शिंदे ने तैयार की समर्थकों की सूची, ठाकरे की सभी जिला प्रमुखों से आज मुलाकात
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज शुक्रवार पार्टी के सभी जिला प्रमुखों से मुलाकात करने वाले हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में होने वाली है, जब शिंदे ने एक सूची तैयार की है जिसमें कम से कम 400 पूर्व कॉरपोरेट और शिव सेना के आधे सांसदों को रखा गया है जो नई सरकार बनने पर समर्थन कर सकें.
- 13:17 (IST) 24 Jun 2022शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को लिखा पत्र
गुरुवार देर रात शिंदे ने महाराष्ट्र लेजिस्लेटिव एसेंबली की डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को एक पत्र भेजा जिसमें शिंदे ने खुद को शिव सेना का नेता और भरतशेत गोगावाले को मुख्य व्हिप घोषित किया है. इस पत्र पर 37 विधायकों के साइन हैं यानी कि बागी विधायकों के ग्रुप में दल-बदल कानून के तहत दो-तिहाई बहुमत है.
- 13:17 (IST) 24 Jun 2022व्हिप को लेकर शिव सेना और शिंदे में घमासान
शिव सेना ने 12 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए कार्यवाहक स्पीकर से अनुरोध किया है. पार्टी नेता अजय चौधरी ने कहा कि 22 जून को पार्टी बैठक बुलाई गई थी और सुनील प्रभु ने इसमें शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया था लेकिन ये 12 विधायक बैठक में उपस्थित नहीं हुए. अयोग्य घोषित करने के अनुरोध को लेकर शिंदे ने कहा कि उन्हें भी कानून पता है और जो व्हिप जारी किया था, वह विधानसभा के कार्यों के लिए होता है, किसी बैठक के लिए नहीं.
- 13:17 (IST) 24 Jun 2022उद्धव ठाकरे ने बागियों से कहा, मैं इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन सामने आकर बोलिए
महाराष्ट्र के लोगों और शिवसैनिकों के नाम फेसबुक लाइव में बोले उद्धव ठाकरे, मेरे पद छोड़ने के बाद शिवसेना का ही मुख्यमंत्री बने तो खुशी होगी.
- 13:16 (IST) 24 Jun 2022मंगलवार की रात से शुरू हुआ सियासी ड्रामा
महाराष्ट्र में मौजूदा सियासी ड्रामा मंगलवार की देर रात शुरू हुआ, जब मंत्री एकनाथ शिंदे निर्दलीय समेत पार्टी के बागी विधायकों समेत महाराष्ट्र के बाहर सूरत चले गए. इसके बाद सभी वहां से गुवाहाटी चले गए.