/financial-express-hindi/media/post_banners/jHeg3Cz3NaMxma9brJHp.jpg)
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे. (Image- ANI)
Maharashtra Crisis Live: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बन गए हैं. एकनाथ शिंदे के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे. इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल सकते हैं. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के सबसे अधिक विधायक हैं. फडणवीस दो बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. पहली बार 2014 में शिव सेना के साथ गठबंधन की सरकार में और दूसरी बार 2019 में तीन दिनों के लिए. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeray) ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया था.
- 19:52 (IST) 30 Jun 2022एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
मुंबई: एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। https://t.co/YCIWycj5jGpic.twitter.com/6jiaa3H74H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2022 - 19:51 (IST) 30 Jun 2022देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
मुंबई: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/PJRriqHoXd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2022 - 17:54 (IST) 30 Jun 2022शिंदे के सीएम बनने पर गोवा में ठहरे बागी विधायकों में जश्न
शिंदे ग्रुप के बागी विधायक गोवा के एक होटल में ठहरे हुए हैं. महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शिंदे के नाम का ऐलान होते ही बागी विधायकों ने जश्न मनाया.
#WATCH | Eknath Shinde-faction MLAs, staying at a hotel in Goa, celebrate following his name being announced as the Chief Minister of Maharashtra. pic.twitter.com/uJVNa4N74g
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 17:26 (IST) 30 Jun 2022हिंदुत्व और सावरकर के खिलाफ था ठाकरे का गठबंधन- फडणवीस
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवी ने कहा कि शिव सेना ने हिंदुत्व और सावरकर के खिलाफ विचारधारा वालों के साथ गठबंधन किया. 2019 में शिव सेना और बीजेपी गठबंधन को जनादेश मिला था लेकिन शिव सेना ने उन लोगों के साथ जाने का रास्ता चुना जिनका बालासाहेब ठाकरे ने जीवन भर विरोध किया. शिव सेना ने जनादेश का अपमान किया. शिव सेना के विधायकों ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन को तोड़ने की मांग की थी लेकिन उद्धव ठाकरे ने इन विधायकों नजरअंदाज किया और महाविकास अघाड़ी के सहयोगियों को प्रमुखता दिया. यही वजह है कि शिव सेना के विधायकं ने अपनी आवाज मजबूत की है.
Shiv Sena formed an alliance with those who are against Hindutva & Savarkar. Shiv Sena insulted the mandate of the people: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/Mg6LJFTqsb
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 17:18 (IST) 30 Jun 2022शिव सेना के 40 विधायकों समेत 50 एमएलए के साथ होने का दावा
महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ शिव सेना के 40 बागी विधायकों समेत 50 विधायकों का समर्थन है.
A total of 50 MLAs are with us, including 40 MLAs from Shiv Sena...We have fought this battle so far with their help...I will not let even a scratch mar the trust that these 50 people have placed in me - let alone break that trust: Maharashtra CM-designate Eknath Shinde pic.twitter.com/2f877rCMB5
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 17:06 (IST) 30 Jun 2022सावरकर का अपमान करने वालों के साथ शिव सेना का था गठबंधन- फडणवीस और शिंदे
एक तरफ शिव सेना दाउद का विरोध करती है और दूसरी तरफ ऐसे शख्स को कैबिनेट में रखती है जो दाउद की मदद के आरोप में जेल गया था. उन्होंने ऐसे लोगों के साथ गठबंधन किया जिन्होंने सावरकर का अपमान किया- देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे, संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में
On one hand, Shiv Sena opposed Dawood (Ibrahim) and on the other hand, they kept such a man in the cabinet who went to jail on allegations of helping Dawood. They were in alliance with someone who insulted Savarkar: Devendra Fadnavis & Eknath Shinde hold a joint press conference pic.twitter.com/vH1jGjYblX
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 16:43 (IST) 30 Jun 2022शिंदे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे और शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 07:30 बजे होगा.
"Eknath Shinde to be the Maharashtra Chief Minister, oath ceremony to be held at 7.30pm today," BJP leader Devendra Fadnavis announces in a joint press conference with Shinde pic.twitter.com/PiXv1I5nkU
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 15:42 (IST) 30 Jun 2022अगर बागी विधायक भाजपा से समझौता करते हैं तो हम बीच में नहीं आएंगे : राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि बागियों ने स्वयं अपना रास्ता चुना है और पार्टी की ओर से उनके भाजपा से गठबंधन करने पर कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जाएगी लेकिन बागी नेताओं को शिवसेना से अलग होने के अपने फैसले पर अफसोस होगा. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना नई सरकार में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
- 13:53 (IST) 30 Jun 2022ठाकरे गठबंधन तोड़ते हैं तो अभी भी बातचीत को तैयार- शिव सेना बागी विधायक
शिव सेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने गोवा में कहा कि कल सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया लेकिन उन्होंने इसका जश्न नहीं मनाया क्योंकि ठाकरे को सीएम पद से हटाना लक्ष्य नहीं था. केसरकर ने कहा कि वे अभी भी शिव सेना में हैं और उनका इरादा उद्धव ठाकरे को नुकसान पहुंचाने या अपमान करने का नहीं है. केसरकर ने कहा कि शिंदे मुंबई के लिए निकल चुके हैं और जो भी फैसला होगा, वह राज्य के विकास के लिए होगा. हम लोगों ने किसी को धोखा नहीं दिया है और इस प्रकार का बयान संजय राउत सिर्फ लोगों के बीच नाखुशी फैलाने के लिए जारी कर रहे हैं. हम लोग ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं. अगर उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी गठबंधन को तोड़ने के लिए राजी होते हैं तो हम सभी उनसे बातचीत के लिए तैयार हैं. हम लोग ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए थे और हम लोगों के मन में अभी भी उनके लिए सम्मान है. महाराष्ट्र के बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शपग ग्रहण की तारीख तय करेंगे. हम लोगों की बातचीत शुरू हो चुकी हैं और हमारी सरकार बनेगी. अगर कल शपथ ग्रहण समारोह होता है तो हम सभी कल मुंबई जाएंगे.
Yesterday CM Uddhav Thackeray resigned. We didn’t indulge in any kind of celebration as removing him was not our intention. We are still in Shiv Sena and it is not our intention to hurt and disrespect Uddhav Thackeray: Rebel Shiv Sena MLA Deepak Kesarkar in Panaji, Goa pic.twitter.com/rz0EpJacMV
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 12:38 (IST) 30 Jun 2022शिंदे अकेले आ रहे मुंबई
बागी शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए निकल रहे हैं लेकिन बाकी विधायक अभी गोवा में रहेंगे.
"MLAs are still here in Goa but I am going to Mumbai today," says rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde pic.twitter.com/edisLE8cU2
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 11:15 (IST) 30 Jun 2022ठाकरे को करना चाहिए था फ्लोर टेस्ट का सामना- कांग्रेस नेता
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि उन्हें लगता है कि ठाकरे को फ्लोर टेस्ट का सामना करना चाहिए था लेकिन उन्होंने खुद कैबिनेट बैठक की समाप्ति पर विदाई स्पीच दी. वह सिंपल नेचर के संवेदनशील इंसान हैं, कुछ चीजें उन्हें नहीं पसंद आई जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया.
I feel that he (Uddhav Thackeray) should've faced trust vote but he gave his farewell speech at the end of Cabinet meeting itself. Uddhav Thackeray is a sensitive person with simple nature. He did not like a few things, so he resigned: Maharashtra Congress leader Balasaheb Thorat pic.twitter.com/bhdtUDiDj3
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 11:14 (IST) 30 Jun 2022कांग्रेस को औरंगाबाद का नाम बदलने पर कोई आपत्ति नहीं
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का कहना है कि औरंगाबाद से नाम बदलकर संभाजीनगर किए जाने पर कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है. थोराट का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक आज फ्लोर टेस्ट के लिए उपस्थित थे लेकिन अब जब यह नहीं होगा तो आज महाराष्ट्र विधान भवन में बैठक के दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
All our MLAs were present for trust vote today. But now the next strategy will be discussed in today's meeting (in Maharashtra Vidhan Bhavan)... there's no dispute in Congress regarding the name change of Aurangabad to Sambhajinagar: Maharashtra Congress leader Balasaheb Thorat pic.twitter.com/pNndNvoUFH
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 11:07 (IST) 30 Jun 2022औरंगाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सियासत तेज
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील के मुताबिक सरकार जाने से पहले उन्होंने यह फैसला लिया. मैं उद्धव जी को यह बताना चाहता हूं कि इतिहास नहीं बदला जा सकता है. आप सस्ती राजनीति का एक बड़ा उदाहरण पेश कर रहे हैं. सिर्फ जनता ही यह फैसला कर सकती है कि औरंगाबाद का नाम क्या होना चाहिए.
As they began losing power they took this decision...I want to tell Uddhav Ji that history can't be changed, can change names...You're setting a great example of cheap politics. Only people can decide which name of Aurangabad will stay:Imtiaz Jaleel,AIMIM MP from Aurangabad(29.6) pic.twitter.com/nKVHgdxNM5
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 11:05 (IST) 30 Jun 2022शिव सेना पॉवर के लिए नहीं बल्कि पॉवर शिव सेना के लिए बनी है- राउत
शिव सेना के नेता संजय राउत का कहना है कि शिव सेना पॉवर के लिए नहीं पैदा हुई है, शक्ति शिव सेना के लिए पैदा हुई है. यह बालासाहेब ठाकरे का हमेशा से मंत्र रहा है. हम काम करेंगे और एक फिर वापस सत्ता में आएंगे.
Shiv Sena is not born for power, power is born for Shiv Sena. This has always been Balasaheb Thackeray's mantra. We will work & come to power on our own once again: Shiv Sena leader Sanjay Raut#MaharashtraPoliticalCrisispic.twitter.com/cb2XN6VIqT
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 11:04 (IST) 30 Jun 2022कल ईडी के सामने पेश होंगे राउत
पात्रा चॉल लैंड स्कैम केस में राउत कल ईडी के ऑफिस जाएंगे. राउत को ईडी ने कुछ दिनों पहले समन भेजा था लेकिन राउत ऑफिस नहीं जा सके थे जिसके बाद राउत ने उन्हें एक जुलाई से पहले तक पेश होने के लिए दोबारा समन भेजा.
"I will be going to the Enforcement Directorate (ED) office tomorrow," says Shiv Sena leader Sanjay Raut
— ANI (@ANI) June 30, 2022
ED had sent a second summon to Raut, asking him to appear before them on 1st July in connection with the Patra Chawl land scam case. pic.twitter.com/hl5H0SJQz6 - 11:03 (IST) 30 Jun 2022सोनिया गांधी और पवार ने जताया भरोसा- राउत
शिव सेना नेता ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया तो हम सभी इमोशनल हो गए. सभी को उद्धव ठाकरे पर भरोसा है, हर जाति और धर्म के लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया. सोनिया गांधी और शरद पवार उन पर भरोसा करते हैं.
#Maharashtra | We got emotional yesterday when Uddhav Thackeray resigned as Chief Minister. Everyone has faith in Uddhav Thackeray; people of every caste & religion support him. Sonia Gandhi and Sharad Pawar trust him: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/g1HzWuiEqg
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 11:01 (IST) 30 Jun 2022बागी विधायकों को संबोधित करेंगे शिंदे
बागी शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे गोवा में एक बागी विधायकों की एक बैठक को संबोधित करेंगे. एकनाथ शिंदे ग्रुप के प्रवक्ता दीपक केसरकर के मुताबिक यह बैठक मुंबई के लिए निकलने से पहले होगी.
Rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde to address the MLAs staying in Goa in a meeting that will be held before they leave for Mumbai, #Maharashtra: Deepak Kesarkar, spokesperson of the Eknath Shinde camp
— ANI (@ANI) June 30, 2022 - 11:01 (IST) 30 Jun 2022फडणवीस तीसरी बार बन सकते हैं महाराष्ट्र के सीएम
महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है और देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल सकते हैं. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के सबसे अधिक विधायक हैं. फडणवीस दो बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. पहली बार 2014 में शिव सेना के साथ गठबंधन की सरकार में और दूसरी बार 2019 में तीन दिनों के लिए. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeray) ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया था जिसके चलते राज्य की कमान अब फडणवीस के हाथों में फिर जा सकती है.
- 11:00 (IST) 30 Jun 2022अब नहीं होगा फ्लोर टेस्ट
महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भागवत ने सभी विधायकों को सूचित कर दिया है कि राज्यपाल के आदेश के मुताबिक अब फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं है तो आज का विशेष सत्र नहीं बुलाया जा रहा है. ठाकरे के इस्तीफा के चलते फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं है.
Maharashtra Assembly Secretary Rajendra Bhagwat informs all state MLAs that as per Governor's orders, there's no need for a floor test now, so today's special session will not be convened
— ANI (@ANI) June 30, 2022
Uddhav Thackeray announced his resignation as Maharashtra CM & from his MLC post, yesterday - 10:58 (IST) 30 Jun 2022एक दिन पहले फेसबुक लाइव में उद्धव ठाकरे ने किया इस्तीफे का एलान, फ्लोर टेस्ट से पहले ही पद छोड़ा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यपाल के फैसले पर मुहर के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का एलान कर दिया. इतना ही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया उन्होंने फेसबुक लाइव में इसकी घोषणा की.