scorecardresearch

Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत को ED ने हिरासत में लिया, राउत बोले- मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं

संजय राउत पर इस जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है. जिसके बाद ईडी उनके घर पहुंची थी. आज सुबह से ही उनके घर पर छापेमारी चल रही थी.

संजय राउत पर इस जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है. जिसके बाद ईडी उनके घर पहुंची थी. आज सुबह से ही उनके घर पर छापेमारी चल रही थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ED detains Sanjay Raut

शिवसेना नेता संजय राउत को लैंड स्कैम मामले में हिरासत में ले लिया गया है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)

ED Detains Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत को लैंड स्कैम मामले में हिरासत में ले लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने संजय राउत के घर पर आज रविवार (31 जुलाई 2022) को छापा मारा. उनके घर पर आज सुबह से ही तलाशी चल रही थी और अब उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. पात्रा चॉल स्कैम में सबूत जुटाने के लिए ED की टीम संजय राउत के घर पहुंची और उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई.' ईडी की छापेमारी के दौरान राउत के आवास के बाहर बड़ी संख्या में शिवसेना के समर्थक एकत्र हो गये और एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया. समर्थकों ने हाथों में भगवा रंग के झंडे और बैनर लेकर एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की. राउत ने घर की खिड़की से समर्थकों की ओर हाथ हिलाया.

9 माह बाद शेयर बाजार में लौटे FPI, जुलाई में किया 4,989 करोड़ का निवेश

जांच में सहयोग नहीं करने का है आरोप

1034 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने संजय राउत को 27 जुलाई 2022 को समन जारी किया था. राउत इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए एक जुलाई को मुंबई में एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें दो बार तलब किया था, लेकिन मौजूद संसद सत्र में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए. संजय राउत पर इस जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है. जिसके बाद ईडी उनके घर पहुंची थी. इससे पहले 1 जुलाई 2022 को संजय राउत से ईडी की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.

Advertisment

2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन देगी 13% ज्यादा माइलेज, बाइक से जुड़ी तमाम ऐसी बातें जो इसे बनाती है खास

मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं: संजय राउत

इस बीच, राज्यसभा सदस्य राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें बदले की भावना के तहत निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई के कुछ ही देर बाद ट्वीट किया, ‘‘मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की कसम खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा.’’ एक अधिकारी ने बताया कि बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि ईडी कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है और अवरोधक लगाए गए हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Maharashtra