/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/10/6mdQmgcdNjg3T4FerSib.jpg)
Maharashtra Election 2024: महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 'महाराष्ट्र नामा' जारी करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. (Image: PTI)
Maharashtra Assembly Poll 2024, Maha Vikas Aghadi manifesto: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महाविकास आघाड़ी ने मतदान से करीब 10 दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. महाविकास आघाड़ी गठबंधन ने रविवार को जारी घोषणा पत्र में महिलाओं से लेकर किसानों तक के लिए वादे किए हैं. जिसमें महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये और बरोजगार युवाओं को 4,000 रुपये, राज्य में जातीय जनगणना और आरक्षण की 50 फीसदी लिमिट को खत्म करना शामिल है. इसके अलावा महाविकास आघाड़ी ने राजस्थान की तर्ज पर महाराष्ट्र की जनता के लिए 25 लाख की बीमा और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने की बात कही है. यह प्रमुख चुनावी वादों के बारे में डिटेल चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र के लिए ये हैं महाविकास आघाड़ी की गारंटियां?
महाविकास आघाड़ी ने महाराष्ट्र को महालक्ष्मी योजना, कुटुम्ब रक्षा, कृषि समृद्धि, युवाओं को वचन और समानता देने की बात कही है. जो इस प्रकार है.
महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये मिलेंगे और उनके लिए बस सेवा फ्री होगी.
कुटुम्ब रक्षा के तहत राज्य की जनता को 25 लाख रुपये की हेल्थ कवरेज और मुफ्त दवा दी जाएगी.
कृषि समृद्धि के तहत 3 लाख रुपये तक किसानों का कर्ज माफ और समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जानी है.
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को हर महीने 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया गया है और हम आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाएंगे, जैसा कि तमिलनाडु में किया गया है.
MVA का मेनिफेस्टो कांग्रेस अध्यक्ष ने किया लॉन्च
महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को 'महाराष्ट्रनामा' नामक घोषणा पत्र जारी किया.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए मेनिफेस्टो लॉन्च किया।
— Congress (@INCIndia) November 10, 2024
इस मौके पर महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📍 मुंबई, महाराष्ट्र pic.twitter.com/uYhhpIDJGL
मुंबई में घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए महायुति सरकार को हराना और MVA का समर्थन करना बहुत जरूरी है ताकि राज्य में स्थिरता और अच्छे शासन की व्यवस्था हो सके. उन्होंने कहा- हमारे पास महाराष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए पांच मुख्य स्तंभ हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पांच गारंटियां महाराष्ट्र की जनता के उत्थान में मदद करेंगी और राज्य में हर परिवार को साल में लगभग 3.5 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
महाविकास आघाड़ी यानी MVA गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और इसी दिन सभी सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है. बता दें कि साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें जीती थीं. इस चुनाव में शिवसेना को 56 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. उससे पहले 2014 में, भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 122 सीटें जीती थीं, शिवसेना को 63 और कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं.