scorecardresearch

Pawas vs Pawar : अजित पवार ने कहा, मैं सीएम बनना चाहता हूं, शरद पवार से पूछा-83 साल के हो गए, अब रुकेंगे नहीं?

Maharashtra NCP crisis: अधिकांश विधायकों के समर्थन से जोश में आए अजित पवार ने खुलकर कहा बनना चाहते हैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, चाचा शरद पवार की उम्र का उड़ाया मजाक

Maharashtra NCP crisis: अधिकांश विधायकों के समर्थन से जोश में आए अजित पवार ने खुलकर कहा बनना चाहते हैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, चाचा शरद पवार की उम्र का उड़ाया मजाक

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pawar vs Pawar, NCP, Sharad Pawar, Ajit Pawar, पवार बनाम पवार की लड़ाई, एनसीपी, शरद पवार, अजित पवार, जितेंद्र आव्हाड, प्रफुल्ल पटेल, Maharashtra Political Battle, Maharashtra, Political Drama, Sharad Pawar, Ajit Pawar, NCP, BJP, Congress, महाराष्ट्र, राजनीतिक ड्रामा, शरद पवार, अजित पवार, एनसीपी, बीजेपी, कांग्रेस, विधानसभा, कराड, Karad, जयंत पाटिल, सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल, जितेंद्र आव्हाड, Jayant Patil, Sunil Tatkare, Jitendra Awhad, सुप्रिया सुले, Supriya Sule

Pawas vs Pawar : मुंबई के बांद्रा में समर्थकों को संबोधित करते अजित पवार. मंच पर सबसे बड़ी तस्वीर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की है, जिनके खिलाफ अजित पवार ने बगावत की है. (ANI Photo)

Pawas vs Pawar amidst Maharashtra NCP crisis: महाराष्ट्र का सियासी घमासान आज एक नए मोड़ पर पहुंचता नजर आया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर कब्जे की लड़ाई में भतीजे अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर खुलकर सियासी वार किए. दो दिन पहले महाराष्ट्र सरकार में उप-मुख्यमंत्री का कुर्सी मिलने और आज की बैठक में विधायकों, नेताओं की बड़ी संख्या को अपने साथ पाकर गदगद हुए अजित पवार ने न सिर्फ खुलकर ये बताया कि उनकी नजर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर टिकी है, बल्कि चाचा शरद पवार की बुजुर्गियत का मजाक उड़ाते हुए उन्हें रिटायर होने की सलाह भी दे डाली. मुंबई में आज अजित और शरद पवार - दोनों ही खेमों की तरफ से बैठकें बुलाई गई थीं, जिसमें अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक संख्या के लिहाज से अजित पवार का पलड़ा भारी रहा. दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार खेमे के कार्यक्रम में मंच पर सबसे बड़ी तस्वीर उन्हीं शरद पवार की थी, जिनके ऊपर मंच से सियासी हमले किए गए.

83 के हो गए क्या रुकेंगे नहीं : अजित पवार

अजित पवार ने शक्ति प्रदर्शन के लिए मुंबई के बांद्रा में बुलाई बैठक में अपने समर्थकों के बीच एनसीपी के संस्थापक शरद पवार पर तंज करते हुए शरद पवार से सवाल किया, “अब आप 83 साल के हो गए हैं, क्या अब भी रुकेंगे नहीं?” अजित पवार ने अपने भाषण में कहा, ‘‘आपने मुझे सबके सामने विलेन बना दिया. मैं अब भी आपका सम्मान करता हूं. लेकिन आप ही बताइए, आईएएस अधिकारी 60 साल में रिटायर हो जाते हैं. राजनीति में भी, बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. इससे नई पीढ़ी को आगे आने का मौका मिलता है. अब आप हमको आशीर्वाद दीजिए…उस दिन वो वाईबी चव्हाण मेमोरियल गए…मैं भी वहां गया हूं… लेकिन अब आप 83 साल के हो गए हैं, क्या अब भी रुकेंगे नहीं? अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे.’’

Advertisment

Also read : अजित पवार ने 30 जून को चुनाव आयोग को लिखी थी चिट्ठी, ‘असली’ NCP होने का किया था दावा : सूत्र

शरद पवार के कारण 2004 में नहीं बना एनसीपी का सीएम : अजित पवार

अजित ने शरद पवार पर 2004 में एनसीपी का मुख्यमंत्री बनाने का मौका गंवाने का भी आरोप लगाया. अजित ने पवार ने कहा, “अगर हमने उस वक्त मुख्यमंत्री का पद कांग्रेस को नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में सिर्फ एनसीपी का ही मुख्यमंत्री होता.” हालांकि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार पर ये तमाम आरोप लगाने और उन्हें गच्चा देकर पार्टी पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश में लगे अजित पवार ने यह दावा भी किया कि उनके मन में चाचा के लिए काफी सम्मान है. अजित ने कहा, ‘‘हमारे लिए साहेब (शरद पवार) देवता तुल्य हैं और हमारे मन में उनके लिए काफी सम्मान है.” सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अजित पवार खेमे ने 30 जून को ही चुनाव आयोग को पत्र भेजकर दावा किया था कि उन्हें ही असली एनसीपी के तौर पर मान्यता दी जाए. अजित गुट अब तक शरद पवार का साथ दे रहे कई नेताओं की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग भी विधानसभा अध्यक्ष से कर चुका है.

Also read : आदिवासी पर पेशाब करने के आरोपी के घर चला बुलडोजर, राहुल गांधी ने कहा-बीजेपी नेता के अपराध से इंसानियत शर्मसार

महाराष्ट्र के कल्याण के लिए सीएम बनना चाहता हूं : अजित पवार

महाराष्ट्र के नए उप-मुख्यमंत्री ने अपनी इच्छा खुलकर जाहिर करते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ताकि जनता के कल्याण के लिए अपनी योजनाएं लागू कर सकें. अजित पवार खेमे की तरफ से बुधवार को मुंबई में बुलाई गई बैठक में पार्टी के 53 में से 35 विधायकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अजित पवार को दल-बदल कानून के तहत अयोग्यता से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी.

Ncp Sharad Pawar Maharashtra Ajit Pawar