scorecardresearch

Maharashtra News: भतीजे की बगावत के बाद जनता की अदालत में पहुंचे शरद पवार, कराड में कहा-लोकतंत्र विरोधी ताकतों के आगे समर्पण नहीं करेंगे महाराष्ट्र के लोग

Maharashtra News Update: महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, बागियों को देंगे वापसी का मौका, नहीं लौटे तो होगी कार्रवाई.

Maharashtra News Update: महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, बागियों को देंगे वापसी का मौका, नहीं लौटे तो होगी कार्रवाई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maharashtra, Political Drama, Sharad Pawar, Ajit Pawar, NCP, BJP, Congress, महाराष्ट्र, राजनीतिक ड्रामा, शरद पवार, अजित पवार, एनसीपी, बीजेपी, कांग्रेस, विधानसभा, कराड, Karad

Maharashtra News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद कराड में जनसभा को संबोधित किया. (PTI Photo)

Maharashtra Political Drama : महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार भतीजे अजित पवार की बगावत सामने आने के अगले दिन अपने एलान के मुताबिक जनता की अदालत में अपील करने कराड जा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु यशवंतराव चव्हाण को याद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोग लोकतंत्र विरोधी ताकतों से आगे समर्पण नहीं करेंगे. कराड महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण (YB Chavan) का शहर है, जिसे यशवंत नगरी के नाम से भी जाना जाता है. विधायक बालासाहेब पाटिल, सतारा के सांसद श्रीनिवास पाटिल और अन्य स्थानीय नेता भी उनके साथ मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी पवार से मिलने वहां पहुंचे.

आम लोगों को राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए : पवार

शरद पवार ने कराड में लोगों की भारी भीड़ के बीच अपने गुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित देने के बाद जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में पवार ने कहा कि यशवंतराव चव्हाण अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा, "वाई बी चव्हाण हमेशा मानते थे कि सभी आम नागरिकों को देश के राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए. उन्होंने एक नई टीम बनाई, युवाओं की टीम. ऐसी टीम जो देश के विकास को आगे बढ़ाने का काम करे. लेकिन आज लोग जाति और धर्म का इस्तेमाल करके भारतीयों के बीच आपसी दुश्मनी पैदा कर रहे हैं.

Advertisment

Also read : बीते 4 साल में तीसरी बार बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, शिंदे सरकार में शामिल हुए अजीत पवार का परिचय

हमारे कुछ सहयोगी गलत ताकतों के आगे झुक गए : पवार

पवार ने कहा कि "महाराष्ट्र ने हमेशा भाईचारे को बढ़ावा दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोल्हापुर, अमलनेर, संगमनेर में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं, जो राज्य के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन सिर्फ ऐसा कहना काफी नहीं है. हमें ऐसे तत्वों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा." एनसीपी के राजनीतिक संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "हमने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाई, लेकिन कुछ लोगों ने उसे गिरा दिया. और फिर ऐसी सरकार बनी जो सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देती है. देश के दूसरे इलाकों में भी ऐसे ही प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे ही तत्वों ने महाराष्ट्र की लोकतांत्रिक सरकार को गिराया दिया, जिसका हम विरोध करते हैं. दुर्भाग्य से हमारे कुछ सहयोगी भी इन ताकतों के आगे झुक गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र के लोग इनके आगे समर्पण नहीं करेंगे."

Also read : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

पवार ने एलान किया कि "हम लोगों के पास जाएंगे. जिन लोगों ने हमारे मूल्यों को, लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें सबक सिखाया जाएगा. हमारी जीत होगी. हमने लोगों के बीच जाने का फैसला किया और इसकी शुरुआत गुरु पूर्णिमा से कर रहे हैं."

बागी विधायकों को वापसी का मौका देंगे : जयंत पाटिल

एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि विधानसभा में पार्टी के 53 विधायक हैं, जिनमें 9 ने बगावत की है, जबकि बाकी सभी विधायक शरद पवार के साथ हैं. पाटिल ने बताया कि उन्होंने बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रविवार को ही विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिख दी है. लेकिन बागियों को वापसी करने का मौका दिया जाएगा. फिर भी जो लोग वापस नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Maharashtra Bjp Ncp Sharad Pawar Devendra Fadnavis Ajit Pawar