/financial-express-hindi/media/post_banners/d7RlSKesS5pc7DOGTMgB.jpg)
Maharashtra Restrictions: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर जो भी रिस्ट्रिक्शंस लगाए हैं, उसकी समयसीमा आगे बढ़ा दी गई हैं. अब ये रिस्ट्रिक्ंशस 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया है. यह नाईट कर्फ्यू 28 मार्च की रात से लागू हो जाएगा. मुंबई की मेयर ने कहा कि मुंबई में नाईट कर्फ्यू रात 10 या 11 बजे से शुरू हो सकता है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने रिस्ट्रिक्शंस को बढ़ाने का फैसला लिया है. नाईट कर्फ्यू के दौरान सभी होट्लस व पब्स बंद रहेंगे. हालांकि आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी. इसके अलावा मुंबई में किसी हाउसिंग सोसायटी में पांच से अधिक मामले आने पर सोसायटी सील होगी.
Maharashtra government extends COVID-19 related restrictions till April 15
— ANI (@ANI) March 27, 2021
महाराष्ट्र सरकार ने की सख्ती
- बीच और गार्डेन जैसे पब्लिक प्लेसेज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे और यह फैसला 27 मार्च की रात से लागू हो जाएगा. इसका उल्लंघन करने पर 1 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना लगेगा.
- कोई भी शख्स अगर बिना मास्क पाया जाता है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना चुकाना होगा.
पांच से अधिक केसेज आने पर सील होगी रेजिंडेशियल सोसायटी
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि नाईट कर्फ्यू के दौरान सभी होटल्स व पब्स बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही मंजूरी रहेगी. इसके अलावा जिस भी आवासीय सोसायटी में पांच या इससे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएंगे, बीएमसी उसे सील करेगी. मुंबई की मेयर के मुताबिक मुंबई में नाईट कर्फ्यू रात 10 या 11 बजे से शुरू हो सकता है.
BMC will seal the residential societies with five or more cases. We are seeing a higher positivity rate in high-rises than in slums and 'chawls'. Hotels and pubs to remain closed during the night curfew. Only essential services will be allowed: Mumbai Mayor Kishori Pednekar. pic.twitter.com/EqGWIKzf3t
— ANI (@ANI) March 27, 2021
24 घंटे में 62 हजार से अधिक नए कोरोना केसेज
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62258 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 30386 रिकवरी हुई है और 291 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. अब तक देश भर में कुल 1,19,08,910 कोरोना केसेज आ चुके हैं जिसमें 1,12,95,023 लोग ठीक हो चुके हं यानी इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,52,647 है. इसके अलावा अब तक इस वायरस के चलते 1,61,240 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है और अब तक 5,81,09,773 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.