scorecardresearch

Agnipath Scheme: अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में मिलेंगी नौकरियां, आनंद महिंद्रा ने Twitter पर किया एलान

Agnipath Scheme: एक ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा कि 4 साल बाद रिटायर होने वाले अग्निवीर एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट कहीं भी काम कर सकते हैं.

Agnipath Scheme: एक ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा कि 4 साल बाद रिटायर होने वाले अग्निवीर एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट कहीं भी काम कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mahindra Group welcomes opportunity to recruit Agniveers

Agnipath Scheme: सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बड़ा एलान किया है. आनंद महिंद्रा का कहना है कि 4 साल बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में काम करने का मौका मिलेगा. बता दें कि अग्निपथ स्कीम का एलान 14 जून को हुआ था, जिसके बाद से ही इसके खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध करने वालों का सवाल है कि 4 साल की सर्विस खत्म होने के बाद अग्निवीर क्या करेंगे? ऐसे में आनंद महिंद्रा ने यह एलान किया है.

Bharat Bandh Today LIVE: अग्निपथ का विरोध जारी, यूपी-बिहार में हाई अलर्ट, इंटरनेट ठप, आज 736 ट्रेनें रद्द

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में क्या कहा

Advertisment

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि वे अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रही हिंसा से दुखी हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल जब इस स्कीम पर विचार किया जा रहा था तो उन्होंने कहा था कि अग्निवीरों को सर्विस के दौरान जो अनुशासन और कौशल मिलेगा, वह उन्हें रोजगार के योग्य बनाएगा. उन्होंने कहा, “महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं (SIC) का भर्ती के लिए स्वागत करता है.”

आनंद महिंद्रा से जब आगे यह पूछा गया कि अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में कौन से पोस्ट दिए जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट सेक्टर में अग्निवीरों के रोजगार की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, “लीडरशिप क्वॉलिटी, टीम वर्क और फिजिकल ट्रेनिंग की वजह से अग्निवीर के रूप में इंडस्ट्री को बाजार के लिए तैयार पेशेवर मिलेंगे. ये लोग एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट कहीं भी काम कर सकते हैं.”

LIC का मार्केट कैप 30% साफ, शेयर रिकॉर्ड लो पर; लेकिन ब्रोकरेज ने दी ओवरवेट रेटिंग, चेक करें टारगेट

क्यों हो रहा है अग्निपथ स्कीम का विरोध

केंद्र सरकार सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लेकर आई है. जिसका देश के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है. इस स्कीम के तहत, बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को कम करने के लिए संविदा के आधार पर शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी. केंद्र सरकार ने एलान किया है कि इस स्कीम के तहत 75% जवानों की भर्ती महज 4 साल के लिए की जाएगी. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि 4 साल की सर्विस के बाद अग्निवीर क्या करेंगे?

इस योजना के तहत, लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की सालाना भर्ती की जाएगी, और इनमें से ज्यादातर को केवल चार सालों में ही रिटायर कर दिया जाएगा. हालांकि, केंद्र ने अर्धसैनिक बलों और सरकारी पदों पर अग्निवीरों को वरीयता देने सहित कई आश्वासन दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद विरोध जारी है. केंद्र ने साफ कर दिया है कि इस स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा.

Indian Army Mahindra Mahindra Anand Mahindra