/financial-express-hindi/media/post_banners/PhTLlFVyHFjqcZq3x1nX.jpg)
12 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर करोना वायरस के खिलाफ बड़े पैमाने पर मुफ्त टीकाकरण अभियान करने की मांग की. इसके साथ इन नेताओं ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोकने और उन पैसों को महामारी के खिलाफ खर्च करने की अपील की.
प्रधानमंत्री को लिखे अपने संयुक्त खत में, विपक्षी नेताओं, जिनमें कुछ मुख्यमंत्री शामिल थे, ने जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराने और बेरोजगारों को 6 हजार रुपये प्रति महीना देने की भी मांग की. इन नेताओं ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की भी मांग की, जिन पर उन्होंने कहा कि इससे लाखों अन्नदाताओं को महामारी का शिकार बनने से बचाया जा सकेगा. इस संयुक्त खत में शाामिल नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार शामिल हैं.
दूसरे नेताओं में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (शिवसेना), ममता बनर्जी (टीएमसी), एमके स्टालिन (डीएमके) और हेमंत सोरेन (जेएमएम) शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (एनसी), अखिलेश यादव (एसपी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), डी राजा (सीपीआई) और सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम) भी इस संयुक्त चिट्ठी का हिस्सा हैं.