scorecardresearch

डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार घोषित, शिवपाल के करीबी रहे रघुराज सिंह शाक्य को दिया मैनपुरी से टिकट

पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य एक समय शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर वे इस साल बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य एक समय शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर वे इस साल बीजेपी में शामिल हो गए थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BJP Raghuraj-SIngh-Shakya

BJP ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ मंगलवार को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Mainpuri Bypoll : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ मंगलवार को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. शाक्य एक समय शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर वे इस साल बीजेपी में शामिल हो गए थे. शाक्य पहले समाजवादी पार्टी में थे लेकिन बाद में जब शिवपाल यादव ने सपा छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाई तो वे उनके साथ आ गए थे.

मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई है मैनपुरी सीट

मैनपुरी की लोकसभा सीट पर चुनाव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण कराया जा रहा है. मैनपुरी सीट लम्बे समय से मुलायम परिवार का गढ़ मानी जाती है. हालांकि भाजपा ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. भाजपा अब उम्मीद कर रही है कि मैनपुरी सीट पर भी वह अपने प्रदर्शन को दोहरायेगी.

Advertisment

Mainpuri By-Election: डिंपल यादव होंगी मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार, मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है लोकसभा सीट

मुलायम सिंह यादव के परिवार में शिवपाल यादव और उनके भतीजे एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मतभेद गहराने से भाजपा की उम्मीदें बढ़ गई हैं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों और बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट के लिये भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. उत्तर प्रदेश के खतौली और रामपुर से भाजपा ने क्रमश: राजकुमार सैनी और आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. बिहार के कुढ़नी सीट से पार्टी ने केदार प्रसाद गुप्ता, राजस्थान के सरदारशहर सीट से अशोक कुमार पिंचा और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट से ब्रह्मानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है.

Indo-Pak Rooh Afza Battle: अमेजन पर पाकिस्तानी रूह अफज़ा की बिक्री बैन, दिल्ली हाईकोर्ट का हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के पक्ष में फैसला

हाल ही के उपचुनाव में BJP ने 7 में से 4 सीटों पर लहराया परचम

इसी महीने 6 नवंबर को चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर आयोजित कराए गए उपचुनाव के नतीजें जारी किए थे. इस उपचुनाव में भाजपा ने 7 में से 4 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि अन्य तीन सीटों पर क्षेत्रीय दलों ने अपना परचम लहराया. उपचुनाव बिहार की दो, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीट पर कराया गया था. बीजेपी ने बिहार के मोकामा, महाराष्ट्र के अंधेरी (ईस्ट), तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट को छोड़कर बाकी जगह कराए गए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. अब यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर दर्ज करने की कोशिश में जुट गई है.

(इनपुट : भाषा)

Samajwadi Party Bjp Mulayam Singh Yadav 2