scorecardresearch

Chhattisgarh Election 2023 : खरगे ने महिला आरक्षण बिल को बताया पीएम मोदी का एक और 'जुमला', फिर उठाई OBC कोटे और जातीय जनगणना की मांग

Kharge in Chhattisgarh : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ की सभा में बीजेपी पर साधा निशाना, महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा लागू करने और जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराई.

Kharge in Chhattisgarh : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ की सभा में बीजेपी पर साधा निशाना, महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा लागू करने और जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Congress President, Mallikarjun Kharge, Women's reservation bill, BJP, OBC quota, caste census, Raipur, Mallikarjun Kharge, Krishak sah Shramik Sammelan, farmers-cum-labourers convention, Chhattisgarh government, Sumabhata village, Balodabazar-Bhatapara, Congress, Rahul Gandhi, save the Constitution, Rajiv Gandhi, Census, delimitation, Narendra Modi, Amit Shah, Prime Minister, PM Modi, Sonia Gandhi, Priyanka Gandhi, Ram Nath Kovind, President Droupadi Murmu, new Parliament, Bhupesh Baghel, BJP president, JP Nadda, Assembly polls, Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana, Godhan Nyay Yojana, Mukhyamantri Nirman Shramik Pension Sahayata Yojna, कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे, महिला आरक्षण बिल, भाजपा, ओबीसी कोटा, जाति जनगणना, रायपुर, मल्लिकार्जुन खड़गे, कृषक सह श्रमिक सम्मेलन, किसान-सह-मजदूर सम्मेलन, छत्तीसगढ़ सरकार, सुमाभाटा गांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, कांग्रेस, राहुल गांधी, संविधान बचाओ, राजीव गांधी, जनगणना, परिसीमन, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, प्रधानमंत्री, पीएम मोदी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांध

Mallikarjun Kharge in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में किसानों-मजदूरों के सम्मेलन को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Photo : PTI)

Chhattisgarh Assembly Election 2023:Mallikarjun Kharge calls for OBC quota within Women's reservation bill, bats for caste census : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महिला आरक्षण विधेयक को बीजेपी का 'जुमला' बताते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बिल को इस तरह से पेश किया है, जिससे इसे 2034 तक लागू नहीं किया जा सकेगा. कांग्रेस ने संसद में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है, लेकिन वो चाहती है कि इसे लंबे समय तक लटकाए रखने की जगह फौरन लागू किया जाए. इसके साथ ही खरगे ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को दिए जाने वाले आरक्षण में ओबीसी समुदाय के लिए कोटा निर्धारित किए जाने की मांग भी फिर से दोहराई है.

CG Assembly Election 2023: किसानों-मजदूरों के सम्मेलन में पहुंचे खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार - भाटापारा जिले के सुमाभाटा गांव में आयोजित किसानों और मजदूरों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को लगता है, लोग उसके चुनावी वादों में फंसकर उसे वोट दे देंगे और कुछ समय उन वादों भूल भी जाएंगे. लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में जितना काम 5 साल में करके दिखाया है, उतना बीजेपी अपने 15 साल के शासन काल में भी कर नहीं पाई थी. उन्होंने बीजेपी पर देश के संविधान को बदलने और गरीबों को तबाह करने की कोशिश करने का संगीन आरोप भी लगाया.

CG Assembly Election 2023: खरगे ने महिला आरक्षण बिल पर सरकार को घेरा

Advertisment

संसद में लगभग सभी विपक्षी दलों की मदद से पारित किए गए महिला आरक्षण बिल की चर्चा करते हुए खरगे ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें रिजर्वेशन देने की शुरुआत कांग्रेस नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी. उन्होंने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान संविधान में संशोधन करके पंचायतों और स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण दिया था. खरगे ने कहा कि राजीव गांधी जब महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण लेकर आए थे, तब बीजेपी ने इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा कि उस समय संसद के एक सदन में विधेयक को पारित करा लिया गया, लेकिन दूसरे सदन में बीजेपी ने इसका विरोध किया और विधेयक गिर गया.

मोदी जी का एक और 'जुमला' है महिला आरक्षण : खरगे

खरगे ने कहा, ''मोदी जी अभी महिला आरक्षण नहीं देंगे. वे खुद कहते हैं कि 2024 में ऐसा नहीं होगा और 2029 में जनगणना और परिसीमन के बाद इसे लागू किया जाएगा.इसका मतलब है कि इसे 2034 में लागू किया जाएगा.वे सिर्फ लोगों को गुमराह करना चाहते हैं.'' खरगे ने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं और सिर्फ वोट बटोरने के लिए सब कुछ करते हैं. उन्होंने पहले भी जुमले बोले हैं. हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के उनके वादे के अनुसार अब तक 10 करोड़ नौकरियां दी जानी चाहिए थीं, प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा होने चाहिए थे, किसानों की आय दोगुनी हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब अमित शाह जी इस बारे में पूछने पर कहते हैं कि वे सभी बातें जुमला थीं, तो महिला आरक्षण भी जुमला है.''

खरगे ने की 2024 में बीजेपी को सबक सिखाने की अपील

खरगे ने लोगों से 2024 में भाजपा को सबक सिखाने और केंद्र में कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में लाने का आग्रह किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी, तीनों ही सिद्धांतों के लिए और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं और उनका समर्थन करना हम सभी का कर्तव्य है. राहुल जी ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली और लाखों लोगों ने उनका समर्थन किया. जबकि बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान को नष्ट करके उसकी जगह दूसरा संविधान लाने की कोशिश कर रही है.'' उन्होंने कहा, ''मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की इस लड़ाई में राहुल जी और कांग्रेस का समर्थन करें.''

CG Assembly Election 2023: खरगे ने उठाई जाति आधारित जनगणना की मांग

खरगे ने जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनगणना इसलिए करवाना चाहती है, क्योंकि इससे मिली जानकारी के आधार पर उनके कल्याण के लिए कार्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने संसद में भी कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक के अंदर ओबीसी को कोटा मिलना चाहिए. खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा, ''जब आपने नए संसद भवन की नींव रखी तो तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्यों नहीं बुलाया? हाल ही में जब इसका उद्घाटन हुआ तो मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित क्यों नहीं किया गया? बड़े-बड़े कामों में भारत के राष्ट्रपति को नहीं बुलाया जाता, क्योंकि वहां सिर्फ मोदी जी ही जाते हैं.''

Also read : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान की खरीद होगी शुरू, किसानों के लिए  कैबिनेट मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला

CG Assembly Election 2023: गरीबों को तबाह कर रही है बीजेपी : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी गरीबों को तबाह कर रही है और अमीरों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों के पास देश की 62 फीसदी संपत्ति है, जबकि 50 प्रतिशत लोगों के पास केवल तीन फीसदी संपत्ति है. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए खरगे ने कहा, ''छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों के हित में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को देखकर बीजेपी हैरान हो जाएगी.'' खरगे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर कांग्रेस के कार्यक्रमों से डरे हुए हैं, इसलिए रायपुर में बैठकें कर रहे हैं. अमित शाह और नड्डा गुरुवार को बीजेपी की बैठकों में शामिल होने के लिए रायपुर आए हुए हैं. खरगे ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को कोई हिला नहीं सकता, क्योंकि इसे छत्तीसगढ़ की जनता का समर्थन मिला हुआ है. अपने भाषण की शुरुआत में खरगे ने महान कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलिभी दी, जिनका गुरुवार को ही निधन हुआ है.

किसानों के खातों में 1895 करोड़ रुपये का भुगतान

छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे. इस दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और गोधन न्याय योजना के तहत 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5.16 करोड़ रुपये दिए गए. कार्यक्रम में राज्य के 33,642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57.18 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई. सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना भी शुरू की गई, जिसके तहत 60 साल की उम्र पूरी कर चुके निर्माण श्रमिकों को जीवनभर हर महीने 1500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी.

Congress Narendra Modi Mallikarjun Kharge Bhupesh Baghel Chhattisgarh Elections