/financial-express-hindi/media/post_banners/aLobhNX3XgE9tjMljWH5.jpg)
Kharge invited others to join Congress' fight against BJP
Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. 24 सालों के बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी का अध्यक्ष बना है. खड़गे ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शशि थरूर को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है. कांग्रेस की कमान संभालने के बाद जारी अपने पहले बयान में खड़गे ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है, क्योंकि एक मजदूर का बेटा और सामान्य कार्यकर्ता आज पार्टी का अध्यक्ष बन गया है. इसके लिए खड़गे ने सभी का शुक्रिया किया.
ब्लॉक प्रमुख के रूप की सियासी सफर की शुरूआत
खड़गे ने कहा कि उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरूआत 1969 में बतौर ब्लॉक प्रमुख के रूप में की थी और आज पार्टी के सर्वोच्च पद पर हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे कांग्रेस की परंपरा को आगे ले जाने के लिए चुना गया है. यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसका नेतृत्व खुद महात्मा गांधी और पं. जवाहर लाल नेहरू ने किया था.
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के क्या हैं फायदे, किनके लिए सही हैं ऐसे ऑफर? जानिए एक्सपर्ट की राय
सभी को समान अवसर देने का लक्ष्य
खड़गे ने कहा कि बतौर अध्यक्ष मेरा कर्तव्य पार्टी के कार्यकर्त्ताओं का ध्यान रखना है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे, जो प्रबुद्ध, सशक्त हो और जिसमें सभी नागरिक एक समान हो. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि उनका मकसद संविधान को बनाए रखने, नागरिकों के अधिकारों का सम्मान और सभी को समान अवसर देने का रहेगा.
सोनिया गांधी ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि बदलाव दुनिया का नियम है. पहले भी कांग्रेस ने काफी मुश्किल दौर देखें हैं, लेकिन पार्टी ने कभी भी इसके सामने हार नहीं मानी है. उन्होंने कहा कि यकीन है कि पार्टी हर चुनौती से निपट लेगी. सोनिया ने कहा कि उन्हें सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है, वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.
गोवर्धन पूजन आज, ये हैं शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
राहुल और प्रियंका भी रहे मौजूद
कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूचन मिस्त्री ने सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के अध्यक्ष चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट दिया. राहुल गांधी ने 24 से 26 के बीच में तीन दिनों के लिए भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लिया हुआ है. कांग्रेस की कमान संभालने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खड़गे को बधाई देते हुए इसे नई शुरूआत करार दिया है. इससे पहले अशोक गहलोत राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने की वकालत करते रहे हैं. अध्यक्ष पद संभालने से पहले खड़गे ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की.